Amazon Great Indian Festival Sale 2022 Offers | Amazon Diwali Sale 2022 Best Deals

Amazon Great Indian Festival Sale 2022 हर साल सितंबर-अक्टूबर के महीने में आयोजित की जाती है । इसे आप Amazon Diwali Sale 2022 भी कह सकते हैं क्योंकि यह दीवाली के मौके पर आयोजित होती है ।
इसलिए आज हम आपको Amazon Great Indian Festival Sale 2022, Great Indian Festival Sale 2022 Start Date, Great Indian Festival Sale Best Deals आदि की जानकारी देंगे. और यह भी बतायेंगे कि Great Indian Festival Sale Offers 2022 क्या - क्या है ताकि आप सही से ऑनलाइन Shopping कर पाए ।
{tocify} $title={Table of Contents}
इंडिया में ज्यादातर लोग त्योहारों पर Shopping करना बहुत पसंद करते हैं इसलिए Amazon भी हर त्यौहार पर Sale लगाता है लेकिन Amazon Great Indian Festival Sale की बात अलग है,
क्योंकि Amazon Great Indian Festival Sale 2022 दीवाली के मौके पर लगती है और इस समय भारतीय लोग खूब Shopping करते हैं । अगर आप भी Great Indian Festival Sale 2022 का Wait कर रहे हैं तो Amazon पर यह Sale शुरू हो चुकी है ।
तो चलिए जानते हैं Amazon Great Indian Festival Sale 2022 Offers की सारी जानकारी. इस आर्टिकल में हम नीचे बताये बिंदुओं को Cover करने वाले हैं -
- Great Indian Festival Sale 2022
- Great Indian Festival Sale Start Date
- Great Indian Festival Sale 2022 Offers
- Great Indian Festival Sale Offers 2022
- Great Indian Festival Sale Best Deals 2022
- Amazon Diwali Sale Mobile Offers
Great Indian Festival Sale 2022
अगर आप इस दीवाली पर अच्छे Discount के साथ ऑनलाइन Shopping करने की सोच रहे हैं तो Amazon पर Great Indian Festival Sale 2022 23 Sep से शुरू हो चुकी है जिसमें आपको कई Amazing Discount Offers देखने को मिल रहे हैं । Amazon Diwali Sale 2022 में आप Online Shopping करके भारी बचत कर सकते हैं ।
Great Indian Festival Sale में Mobiles, Electronics, Laptops, Groceries, TVs, Freezers आदि पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है । अगर आप Mobile, Laptop आदि के Offers की तलाश में है तो नीचे Article में उन सभी की Details दी गई है ।
Amazon Diwali Sale 2022 में SBI Debit व Credit Cards का उपयोग करने पर Additional 10% का Discount मिलता है और अगर आप Amazon से पहली बार कुछ Order कर रहे हैं तो 10% Discount और भी मिलेगा जिससे आप अच्छा Discount प्राप्त कर सकते हैं ।
Great Indian Festival Sale 2022 Date
जैसे - जैसे दीवाली नजदीक आ रही है लोगों के मन में Shopping करने का उत्साह बढ़ता जा रहा है और वे अपने Favourite Product का और ज्यादा Wait नहीं कर पा रहे हैं इसलिए Google में Great Indian Festival 2022 Start Date काफी ज्यादा Search किया जा रहा है ।
Amazon Great Indian Festival Sale 2022 23 September 2022 से शुरू होगी । Amazon ने 2022 में लगने वाली Sale की Date Announce कर दी है । Amazon Sale की ताजा जानकारी के लिए हमारे इस Article को Bookmark कर लें और Visit करते हैं ।
Amazon Great Indian Sale Date Year | 2022 |
Amazon Great Indian Sale Start Date & Time [For Prime Members] | 22 Sep 2022 |
Amazon Great Indian Sale Start Date & Time [For All Members] | 23 September 2022 |
Amazon Great Indian Sale End Date & Time | Ending Soon |
Amazon Great Indian Festival Sale Offers 2022
SBI Bank Offer
Amazon Great Indian Festival Sale के समय SBI Debit व Credit Cards पर 10% Discount मिलेगा । इसके अलावा अगर आप Amazon पर पहली बार Shopping करते हैं मतलब नए Account से Shopping करते हैं तो अतिरिक्त 10% Discount मिलेगा. तो ये थे कुछ Bank Offers जिनका इस्तेमाल करने पर आपको अतिरिक्त छूट मिलेगी ।
Amazon Welcome Offer 2022 Sale
Welcome Offer उन लोगों के लिए है जो Amazon से First Time Shopping करेंगे, तो आपके लिए 10% Discount ओर भी है क्योंकि Amazon इस Sale में नए Customers को Welcome Offer दे रहा है । जब हम Amazon से ₹500 रुपये से कम का Product Order करते हैं तो हमें Delivery Charge देना पड़ता है ।
लेकिन Amazon के इस Welcome Offer के तहत नए Users को Free Product Delivery दी जाएगी फिर चाहे वे 500 रुपये से कम का Product ही क्यों ना Order करें ।
Amazon Great Indian Festival 2022 Mobile Offers [Up to 40% Off]
![]() |
Source: Amazon |
अगर आप इस दीवाली पर नया Smartphone लेना चाहते हैं तो Amazon Great Indian Festival Sale 2022 में आपको Mobiles पर अच्छा Discount देखने को मिल रहा है । अगर आप अपने पुराने Mobile को Upgrade भी करना चाहते हैं तो Amazon Diwali Sale 2022 में कर सकते हैं ।
इस Sale में Mobiles के पॉपुलर ब्रांड्स जैसे कि Samsung, iPhones, OnePlus, Xaomi, Motorola, Oppo, Vivo, Realme आदि पर छूट मिल रही है । और अगर आप Payment करने के लिए SBI Debit Card या Credit Card इस्तेमाल करते हैं तो 10% की अतिरिक्त छूट ओर मिल जाती है । इसके अलावा कुछ Smartphones में ₹1000 तक Coupon Discount भी मिल रहा है ।
Samsung Galaxy M53 5G | Check Price |
Apple iPhone 12 | Check Price |
Redmi Note 11 | Check Price |
iQOO Z6 44W | Check Price |
Samsung Galaxy S20 FE 5G | Check Price |
OnePlus 10R 5G | Check Price |
Xiaomi 12 Pro 5G | Check Price |
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G | Check Price |
Amazon की Diwali Sale 2022 के बारे में Updated रहने के लिए हमारा Telegram Channel Join जरूर कर लें और इस Page को Bookmark कर लें ।
[ Kickstarter Deals ] - Amazon Great Indian Festival Sale Offers
Great Indian Sale 2022 में Amazon ने Kickstarter Deals का ऑफर मिलता है जिसमें आपको कई Products पर 88% तक का Discount मिल रहा है । Amazon Kickstarter Deals में कई तरह के Products है जैसे कि - Mobiles, Cameras, Watches, Shoes, Bags, Shampoos मतलब हर तरह के Product पर बहुत ही अच्छा Discount मिल रहा है ।
Kickstarter Deals के सभी Offers Check करने के लिए नीचे दिए Button पर Click करें इसमें आपको वह सारे Offers दिख जाएंगे जो Amazon Kickstarter Deals के Through मिल रहे हैं ।
[ Amazon ₹99 Offer ] - Amazon Great Indian Sale 2022 Offers
Amazon Diwali Sale में आपको एक और अच्छा Offer मिलता है जिसमें Products की कीमत ₹99 से शुरू होती है । वैसे यह 99 केवल पीछे के अंक है लेकिन फिर भी इसमें भी आपको कई आकर्षक Deals मिल ही जाती है ।
Amazon Sale 2022 Offers के ₹99 में कई तरह के Products बढ़िया Discount पर उपलब्ध है जैसे कि Fashion & Appearl, Kitchen & Grocery, Electronics, Furniture, Beauty, Health & Fitness आदि से जुड़े Products हैं ।
आप नीचे दिए Button पर Direct Click करके Amazon के Starts From ₹99 Offer वाले Page पर जा सकते हैं ।
Amazon Coupon Discount Offer
Amazon Diwali Sale 2022 में Offer में लगभग 20 लाख + Products पर Coupon Discount दिया जा रहा है । Coupon Discount पाने के लिए पहले नीचे दिए Button पर Click करें और Coupon Discount वाले Page पर जाए और फिर Product के नीचे Collect Coupon पर Click करें ।
![]() |
Source: Amazon |
इसके बाद आपको Product को Add to Cart मतलब की Checkout करना है जिसके बाद आपका Coupon Automatically Apply हो जाएगा और आपको मिल रहा Discount दिखा दिया जाएगा । जैसे कि नीचे Image में दिखाया गया है ।
![]() |
Source: Amazon |
तो इस तरह Amazon Great Indian Sale 2022 में आप Coupons पर Discount प्राप्त कर सकते हैं । इसके अलावा Amazon Great Indian Sale 2022 में और भी कई आकर्षक Deals & Offers मिल रहे हैं जिन्हें आप स्वयं Website पर जाकर Check कर सकते हैं ।
Early Access With Amazon Prime Membership
अगर आपके पास Amazon Prime Membership है तो Amazon Great Indian Festival Sale 2022 आपके लिए एक दिन पहले से ही उपलब्ध हो जाएगी । जबकि जिनके पास Amazon Prime Membership नहीं हैं उनके लिए यह Sale अगले दिन से शुरू होगी ।
इसके अलावा Amazon Prime Membership के और भी फायदे हैं जैसे कि अगर आप कोई Product Order करते हैं तो उस पर कोई Charge नहीं लिया जाता मतलब कि Free Delivery और Order को आप तक Fast पहुँचाया जाता है ।
Amazon Prime Membership लेने पर Amazon Prime App में Unlimited Videos, Movies, Web Series देख सकते हैं ।
तो अगर आप इस Amazon Festival Sale 2022 को जल्दी चाहते हैं और तो Amazon Prime Membership भी ले सकते हैं ।
Conclusion
आज इस Article में हमने आपको Amazon Great Indian Sale 2022 की जानकारी दी और इसके अलावा Great Indian Festival Sale Offers, Mobile Offers, Great Indian Festival 2022 Start Date के बारे में भी बताया ।
आपको Amazon Great Indian Sale Offers 2022 की यह जानकारी कैसी लगी हमें Comment करके जरूर बताएं । आपको इस Amazon Diwali Sale 2022 में क्या पंसद आया, आप क्या खरीदने वाले हैं ये भी Comment में जरूर बताएँ ।
Tags:
Internet