Cloudways Hosting Review in Hindi 2023 - Best Managed Cloud Hosting For Your Blog
![]() |
Cloudways Hosting Review in Hindi |
Cloudways Hosting Review in Hindi: अगर आप Website बनाने के लिए Best Cloud Web Hosting की तलाश में हैं तो Cloudways Hosting Review in Hindi आपके काम जरूर आएगा इसलिए इसे जरूर पढ़ें ।
जब भी हम कोई नई Hosting लेना चाहते हैं तो हमारे दिमाग में ये Question जरूर होता है कि Best Web Hosting कौनसी है और कहाँ से Hosting खरीदना चाहिए । इसके लिए हम कई Review Blogs पढ़ते हैं Youtube Videos देखते हैं तो इसलिए आज हम आपके लिए Best Cloud Hosting का Review बताने जा रहे हैं।
आपके लिए Cloudways Web Hosting कितने हद तक सही है इसकी जानकारी आप हमारे Cloud Hosting Review in Hindi को पूरा पढ़ने के बाद ले सकते हैं। आपको बता दें कि Cloudways अभी बहुत ही Famous हो रही है जिसकी वजह इसकी Performance है इसलिए आपको ये Cloudways Hosting Review in Hindi 2023 जरूर पढ़ना चाहिए ।
इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देंगे कि Cloudways Hosting अन्य Hostings से क्यों और कैसे बेहतर है और यह आपकी Website को क्यों Success दिला सकती है क्योंकि एक Website की सफलता में Web Hosting का बहुत ही Important Role होता है ।
Cloud Hosting Review in Hindi के अलावा कई और भी बजट होस्टिंग है जिनका Review भी आपको जरूर पढ़ना चाहिए। अगर आपका बजट कम है और बेहतर परफॉर्मेंस चाहते हैं तो फिर आप Hostinger Review in Hindi को भी देख सकते हैं।
Cloudways Hosting Kya Hai?
Cloudways Review in Hindi: दोस्तों आपको बता दें कि Cloudways एक Managed Web Hosting है । इसको Uzair Gadit, Aquib Gadit व Pere Hospital द्वारा 2009 में बनाया गया था । Cloudways Hosting का Headquarter Malta (Europe) में स्थित है । यहाँ हम Cloudways Hosting Review in Hindi की जानकारी प्रदान कर रहे हैं इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
![]() |
Cloudways Hosting Review in Hindi |
Cloudways Hosting Review in Hindi में हमें 5 अलग - अलग Companies की Best Cloud Hosting Services मिलती है। हम कह सकते हैं कि Cloudways 5 प्रकार की Unmanaged Hostings का एक Managed समूह है जो कुछ इस प्रकार है Cloud Hosting Review in Hindi -
- Digital Ocean
- Linode
- Vulture
- Amazon AWS
- Google Cloud
Cloudways Hosting का मकसद एक ही Platform से कुछ Unmanaged Hosting का उपयोग करके Best Managed Hosting Provide करने का था जो कि वह कर रही है ।
Unmanaged Hosting को Use करने के लिए हमें Technical Knowledge होना जरूरी है तब ही हम ऐसी Web Hostings का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन Cloudways, Managed Web Hosting है जिसे उपयोग करने के लिए किसी प्रकार की Technical Knowledge की आवश्यकता नहीं पड़ती क्योंकि यह उन्हें Manage करके एक Simple सा Interface Provide करती है ।
आपको बता दें कि Cloudways Web Hosting में Cpanel नहीं मिलता बल्कि Filezilla जैसा Software मिलता है जिससे सभी Files को आसानी से Access और Manage किया जा सकता है ।
Cloudways Web Hosting के फायदे - Benefits of Cloudways Web Hosting
Cloudways Hosting Review in Hindi में अब तक हमने जाना कि Cloudways Hosting क्या है. अब हम जानेंगे कि Cloudways Hosting के फायदे क्या है? क्यों हमें Cloudways Hosting खरीदना चाहिए? Cloudways Hosting Best Web Hosting क्यों हैं? Cloudways Hosting Review in Hindi में पूरी जानकारी दी गई है।
1. Managed Cloud Hosting
Cloudways एक Managed Web Hosting Platform है । इसमें आपको 5 अलग - अलग प्रकार के Hosting Providers जैसे कि - Digital Ocean, Linked, Vulture, Amazon AWS व Google Cloud Hostings को अपने Special Innovative Panel की सहायता से Manage करके उपलब्ध करवाता है ।
इन सबके Price Plans अलग - अलग है जिससे आपके पास अपनी जरूरत और बजट के अनुसार Best Cloud Hosting चुनने के ज्यादा Options होते हैं ।
2. Customer Support - 24×7 Day Night Anytime
Cloudways का Support System बहुत ही अच्छा है । इसमें आपको 24×7×365 Day & Night Support मिलता है । अगर आपको Hosting या Website Related किसी भी तरह की समस्या आती है तो कभी भी Cloudways Hosting Support से Contact कर सकते हैं ।
3. Cloudways High Class Security
Website Popular होने के बाद उसके Hack होने और Cyber Attacks होने का खतरा बढ़ जाता है । इसलिए Cloudways Hosting आपको Best High Class Security Provide करती है । Cloudways में आपकी Website पर Attacks और Hack होने के Chances बिल्कुल ना के बराबर है ।
4. Free Migration
Cloudways Hosting एक Website के लिए Free Migration की सुविधा देती है । मतलब जब आप अपनी किसी Wordpress Website को अन्य Hosting से Cloudways पर Shift करना चाहते हैं तो Cloudways की Expert Team आपकी Website को Free में Migrate कर देती है ।
दूसरी Website के Migration के लिए कुछ Charge देना पड़ता है, लेकिन एक Website को तो Free में ही Migrate कर दिया जाता है । Free Migration Cloudways Hosting की बहुत ही अच्छी Facility है ।
5. Easy Second Site Migration
अगर आप अपनी दूसरी Websites को भी Cloudways पर Migrate करना चाहते हैं तो फिर इसे Cloudways नहीं करेगा । Cloudways केवल एक ही Website को Migrate करता है ।
लेकिन अगर आप दूसरी या अन्य आपकी जितनी भी Websites है उन्हें Cloudways होस्टिंग पर Migrate करना चाहते हैं तो Cloudways Migration Plugin की मदद से बहुत ही आसानी से किया जा सकता है ।
6. Free Clone and Staging
Cloudways Hosting का यह Feature बहुत ही अच्छा है और किसी भी High Traffic व Live Website के लिए बहुत ही जरूरी है । इस Feature की मदद से आप अपनी Website का Copy/Clone बनाकर उसमें Changes करके Live कर सकते हैं । इससे आपकी Real Website Live रहती है और Traffic पर प्रभाव भी नहीं पड़ता । जब आप Copy में Changes कर लें तो उसे Submit करके Real Live Website में बिना किसी Problem के Changes कर सकते हैं ।
7. Daily Backup की सुविधा
Cloudways Hosting में Daily Backup की Facility है लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा Pay करना पड़ता है । कुछ Amount Pay करके आप Cloudways में Daily Backup की सुविधा ले सकते हैं ।
8. Free WordPress Cache Plugin
Cloudways Hosting में Breeze नाम का एक Plugin है जो कि एक Super Powerfull and Fast Cache Plugin है । इसकी सुविधा से आप अपनी Website को Optimize और Fast कर सकते हैं ।
9. Add Unlimited Websites
Cloudways Hosting में आप सभी Plans में Unlimited Websites Add कर सकते हैं । यह Cloudways Hosting का बहुत ही बढ़िया Feature है । इसमें आप सबसे छोटा 10$ वाला प्लान लेते हैं तो उसमें भी आपको Unlimited Websites Host करने की सुविधा मिल जाती है ।
10. Free SSL Certificate
किसी भी Website की Security के लिए SSL Certificate बहुत ही जरूरी होता है । इससे आपकी Website HTTP से HTTPS पर Redirect होती है । Cloudways Hosting में आपको SSL Certificate Free में मिल जाता है जिसे 2 Min में Install किया जा सकता है ।
11. Fast Website Speed
Cloudways एक Cloud Hosting है और यह बहुत ही Fast Server पProvide करती है जिससे आपकी Website बहुत ही Fast Open होती है ।
12. Manage High Traffic
Cloudways Hosting ज्यादा Traffic को आसानी से संभाल लेती है । इसके सबसे कम कीमत वाले प्लान में भी आप 1 लाख Per Month वाली Website को Host कर सकते हैं ।
Cloudways Hosting Review में हमने इसके फायदों के बारे में बात की लेकिन हर Hosting में कुछ ना कुछ कमियाँ जरूर होती है । Cloudways में भी आपको कुछ छोटी - मोटी कमियाँ देखने को मिल जाती है । हालांकि इनका इतना ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है ।
Coudways Hosting की कमियाँ - Cloudways Hosting Cons
Cloudways Hosting की कमियाँ इतनी भी बड़ी नहीं हैं और इसके Benefits के आगे ना के बराबर है - Cloudways Hosting Review in Hindi
- Cloudways Hosting नए Bloggers के लिए महंगी पड़ती है ।
- Cloudways Hosting में आपको Cpanel नहीं मिलता है लेकिन आप आसानी से Filezilla Software से अपनी Site को Manage कर सकते हैं ।
- Cloudways Hosting में आपको Free Email Hosting की सुविधा नहीं मिलती है ।
Cloudways Hosting Plans and Pricing
चलिये अब जानते हैं Cloudways Hosting में आपको कौन - कौनसे Plans मिलते हैं और उनकी Pricing क्या रहती है ।
वैसे अगर आप नए Blogger है तो Cloudways Hosting आपको महंगी लग सकती है लेकिन अगर आप पहले से कोई Website Manage करते हैं और उसपर अच्छा Traffic है तो आपके लिए Cloudways Best Managed Hosting है और महंगी भी नहीं लगेगी ।
Cloudways में हमें 5 तरह की Hostings मिलती है जिनके अलग - अलग Plans व Pricing है -
1. Digital Ocean
Cloudways Digital Ocean आ Plan मात्र 10$/Month से शुरू होता है । इस Plan में आपकी Website 70 हजार तक के Traffic को Handle कर सकती है ।
Cloudways के इस Plan में आपको 1GB RAM और 1TB का Bandwidth मिलता है और इस Plan में आप Unlimited Websites को Host कर सकते हैं ।
2. Linode
इसका Plan 12$/Month से शुरू होता है । अगर आपकी Website पर 2 लाख तक का भी Traffic आ जाता है तो इसका 12$ वाला Plan इतने Traffic को भी आसानी से संभाल लेता है । इसमें भी आप Unlimited वेबसाइट्स को होस्ट कर सकते हैं ।
3. Vultr
Vultr का Plan 11$/Month से शुरू होता है जिसमें भी 1 से 3 लाख तक का Traffic आसानी से Handle कर लिया जाता है । अगर आपकी Website पर इतना Traffic है तो आप Vultr के भी Plans ले सकते हैं ।
4. Amazon AWS
Amazon AWS एक Advance Hosting है । अगर आपकी Website पर 1 Million तक Traffic आता है तो आप Amazon AWS के Plans ले सकते हैं । इसका शुरुआती Plan 36$/Month से शुरू होता है ।
5. Google Cloud Hosting
Google Cloud Hosting भी एक बहुत ही ज्यादा Advanced होस्टिंग है जिसका Monthly Plan 33 डॉलर से शुरू होता है । Google Cloud Hosting Unlimited Traffic को Handle कर सकती है ।
इस तरह Cloudways में आपको 5 तरह की Hostings Provide की जाती है । इनमें से आप अपने बजट व Traffic के According होस्टिंग Choose कर सकते हैं ।
Read More:-
Cloudways Hosting Setup in Hindi Step by Step
Conclusion: Cloudways Hosting Review in Hindi
आज इस Post में हमने Cloudways Hosting Review in Hindi के बारे में जाना । अगर आपको हमारा यह Article Cloudways Hosting Review in Hindi और दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो Cloudways Hosting in Hindi को जरूर Share करें ।
और अगर आपकी Website पर अच्छा खासा Traffic है और आप किसी Cloud Hosting की तलाश में है तो आपको Cloudways Hosting जरूर Try करना चाहिए। Cloudways Hosting Review in Hindi में Cloudways Hosting के बारे में सारी जानकारी देने की कोशिश की गई लेकिन कोई जानकारी अधूरी रह जाती है तो फिर नीचे Comment करके जरूर बताएं।
Tags:
Cloudways Hosting
Cloudways Hosting Review in Hindi
Cloudways Review
Hosting Review
Web Hosting
Thanks for sharing cloudways hosting review.
जवाब देंहटाएं