Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye [2022 के नए तरीके] Increase Youtube Subscribers

Written by Ashish Kumar

Published on:

जानिए यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए, Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye, Youtube Channel Par Subscriber Kaise Badhaye हिंदी में जानकारी
Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye [2022 के नए तरीके] Increase Youtube Subscribers
Subscriber कैसे बढ़ाएं 2022?: कई नए Youtubers का यही सवाल होता है इसलिए आज इस Post में हम जानेंगे कि Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye – (यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं).
{tocify} $title={Table of Contents}
क्या आपने नया Youtube Channel बनाया है? लेकिन आपके मेहनत करने के बाद भी Subscriber नहीं बढ़ रहे हैं? तो इस Article में हम आपको Youtube पर Subscriber बढ़ाने की Best Tricks बताएंगे इसलिए इस Article को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि और Post के आखिर में आपको 2022 की Latest Trick की जानकारी देंगे जिससे Youtubers बहुत ही ज्यादा Views व Subscriber प्राप्त कर रहे हैं ।
वर्तमान में Youtube बहुत ही ज्यादा Popular हो गया है । Youtube Entertainment के साथ-साथ लोगों के कमाई का जरिया भी बन चुका है और भारतीय Youtubers भारत की GDP दर में भी योगदान दे रहे हैं । इसलिए कई लोग पैसे कमाने के लिए Youtube Channel बनाते हैं 
लेकिन Youtube से पैसे कमाने के लिए उस पर Adsense का होना जरूरी है जो Youtube के कुछ Criteria को पूरा करने के बाद मिलता है जैसे कि आपको अपने Youtube Channel पर एक साल के अंदर 1000 Subscribers के साथ 4000 Hours का Watch Time पूरा करना होता है ।
और Youtube Criteria पूरा करने के लिए आपके पास Subscriber होना जरूरी है क्योंकि जब आपके Yiutube Channel पर Subscriber होंगे तब ही Videos पर Views आएंगे और आपका Youtube Criteria पूरा होगा और तब ही आपका Channel Monetize हो पायेगा ।
लेकिन नए Youtubers को Subscriber बढ़ाने में काफ़ी मुश्किल होती है क्योंकि उन्हें सही तरीका पता नहीं होता या पता होता है तो भी उसे सही तरीके से Implement नहीं कर पाते और हम जानते हैं कि पैसे कमाने के लिए Youtube पर अच्छे Subscriber कितना जरूरी है ।
इसलिए आज हम यही जानने वाले हैं कि वे कौनसे तरीके हैं जिनसे आप अपने Youtube Channel पर Subscriber बढ़ा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye [Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye App]

Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye [यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं]

Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye [2022 के नए तरीके] Increase Youtube Subscribers
इस Post में हमने कुछ Important तरीकों के बारे में जानकारी दी है जिन्हें अगर आप सही तरीके से Follow करते हैं तो आप आसानी से Real Free Youtube Subscriber बढ़ा सकते हैं और आप अपने Channel को Monetize भी कर पाएंगे । चलिए अब जानते हैं वो कौनसे तरीके हैं –

एक ही Topic पर Video बनाएँ

Videos बनाने का अपना एक Topic Select कर लें । Topic ऐसा Select करें जिसमे आपको रुचि हो और आप Video आसानी से बना सकें । लगातार एक ही Topic पर Videos डालने से आपके Subscribers बढ़ते चले जायेंगे ।
कई Youtubers क्या करते हैं कि पहले Movies Review पर Videos बना दिये फिर Comedy Videos डाल दिये और फिर Tech Related Videos बना दिये ।
इससे Youtube Channel पर Negetive Effect पड़ता है और Viewers Channel को Unubscribe कर देते हैं । इसलिए केवल एक ही Category पर Videos बनाएँ ।

Video Content Quality

जब हम कोई Youtube Video देखते हैं तो सबसे पहले Quality पर नजर डालते हैं अगर हमें Video Content की Quality पसन्द नहीं आती तो हम Video छोड़ देते हैं । इसी तरह Mostly लोग Content Quality के अनुसार Video देखते हैं । अगर उन्हें भी Video Content Quality में कमी लगी तो वह Video को Skip कर देंगे ।
Video Content Quality का मतलब उसके Resolution Size से ही नहीं होता है क्योंकि वैसे तो लोग 240p, 360p पर भी अच्छे – अच्छे Videos देख लेते हैं ताकि Data जल्दी खत्म ना हो । 
Video Content Quality से मतलब है ऐसा Content जिसे लोग देखना पसंद करें, उनको आसानी से समझ आये, बोरियत महसूस ना हो और Valuable Information (काम की जानकारी) मिले ।
इसलिए आप जिस भी Topic पर Video बना रहे हैं उस Video को ऐसा बनाएँ ताकि जिस बारे में जानकारी लेने के लिए कोई व्यक्ति आपका Video देख रहे हैं उन्हें उस बारे में पूरी Information मिल जाए ।
अगर आपके दिमाग में यह Quetion आ रहा है कि Quality Content कैसे बना सकते हैं ? इतनी Information कहाँ से मिलेगी तो आपको बता दें Google व Youtube पर पहले से ही Information का भंडार है ।
आप जिस Topic पर Video बना रहे हैं उसकी जानकारी को अलग – अलग जगह से जुटा सकते हैं और अपने अनुसार Informative व रोचक बनाकर Video में डाल सकते हैं । इससे जो भी आपके Videos देखेंगे उन्हें आपका Content पसन्द आएगा और अगर Content पसन्द आया तो आपके Youtube Channel को Subscribe भी जरूर करेंगे ।
इस तरह आप Videos में Quality Content डालकर आसानी से Real Subscriber बढ़ा सकते हैं । आपने कई Youtubers को देखा होगा वे सबसे हटकर Unique Content Upload करते हैं जैसे कि – आशीष चंचलानी, Satish K Videos आदि ।
इनकी Videos को लोग देखना पसंद करते हैं क्योंकि उन Videos की Content Quality High होती है । आप भी ऐसे Videos बनाइये धीरे – धीरे आपके Videos पर Views आने लग जाएंगे और साथ ही Youtube पर Subscriber बढ़ने लग जाएंगे ।

Video में Attractive Thumbnail लगाएँ

Video में Attractive Thumbnail Add करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि कुछ लोग सिर्फ Thumbnail देखकर ही Videos पर Click कर देते हैं । आपने भी कई Videos में ऐसे Thumbnail जरूर देखे होंगे जिनको देखकर ही आपका मन Video देखने का किया होगा ।
आप ऐसे Videos से Ideas ले सकते हैं और अपना खुद का Original Thumbnail बनाकर Video में लगा सकते हैं । Video में के अंदर Quality Content होना चाहिए जैसा कि ऊपर वाले Point में बताया गया है । 
क्योंकि अगर कोई Thumbnail देखकर ही आपका Video देखने आया है तो उसे आपका Content भी पसन्द आना जरूरी है नहीं तो वह Video देखना छोड़कर चला जायेगा ।

Thumbnail कैसे बनाएँ?

Thmubnail बनाने के लिए आप Desktop में Photoshop, Canva का उपयोग कर सकते हैं या Google Play Store पर कई सारे Apps उपलब्ध है जैसे – Canva, Pixellab, Youtube Thumbnail Maker etc.
मैं Phone में Thumbnail, Featured Images बनाने के लिए Pixellab का इस्तेमाल करता हूँ क्योंकि इसे Use करना आसान है और यह बिल्कुल Free है । बस आपको Background, PNG Images आदि Content ढूंढने के लिए Google पर जाना होगा ।
आप Canva Application का भी उपयोग कर सकते हैं इसमें आप Professional तरीके से Images, Thumbnails, Video Intros बना सकते हैं । लेकिन इसमें Advanced Features के लिए Subscription लेना पड़ता है ।

Title व Description को Interesting बनाएँ

Title और Description का Interesting होना बहुत ही जरूरी है । Title से पता चलना चाहिए कि आपका Video किस बारे में हैं । इसके अलावा Title के अंदर Keyword जरूर Add करें । Keyword Video के SEO के लिए बहुत ही आवश्यक होता है । 
अगर आप Keyword के बारे में नहीं जानते तो आपको बता दें Keyword वे होते हैं जो User Google व Youtube में किसी Topic को Search करते हैं ।
जैसे अगर में Youtube में Google क्या है Search करता हूँ तो ये एक Keyword हो गया । इसी तरह अगर हम Google में Search करते हैं कि Youtube par subscriber kaise badhaye? तो यह भी एक Keyword हो गया । अगर किसी Keyword को Search करने वालों की संख्या ज्यादा है तो आपके Youtube Video पर ज्यादा Views आएंगे । इसलिए Title में व Description में Keyword जरूर Add करें । 
इसी तरह Description में Video से Related सारी जरूरी Information Add करें । Description में जरूरी Sources के Links को Add करें । Youtube Video के बारे में Short जानकारी भी दे सकते हैं ।
इससे आपका Video Search में जल्दी आएगा और Video के Views बढ़ेंगे जिससे Free Youtube Subscriber भी बढ़ेंगे ।

अपने Youtube Channel के लिए Unique Intro बनाएँ

अपने Videos में Intro डालने से ये आपके काम को Professional दिखाता है । आपने भी देखा होगा कि बड़े Youtubers के Videos में एक Unique Intro होता है ।
इसलिए आपका Channel जिस Topic से संबंधित है उस पर एक Intro बनाएँ और Video के शुरुआत में Video के बारे में थोड़ी सी Information देने के बाद 10-15 Sec के बाद Add करें ।
Intro बनाने के लिए Play Store पर कई सारे Apps Available है जिनसे आप Interesting व Unique Intros बना सकते हैं । Canva में भी कई सारे Demo Intros उपलब्ध है । आप उन्हें अपने तरीके से Customize कर सकते हैं ।
Intro Add करने से Video Professional लगता है और Subscriber भी बढ़ते हैं । यह Youtube पर Subscriber कैसे बढ़ाएं का बहुत ही अच्छा तरीका है ।

Hashtag का उपयोग करें

Videos के Description में Video से सम्बंधित Popular Hashtag जरूर Add करें इससे आपके Videos Top में दिखाई देंगे जिससे आपके Youtube Channel पर Views ज्यादा आएंगे और Views ज्यादा आएंगे तो आपके Subscriber भी बढ़ेंगे ।
जैसे आपका Video Tech से संबंधित है तो #Technology जैसे Hashtags को Add करना जरूरी होता है । इस तरह प्रत्येक Video Category के Hashtags होते हैं जो काफी ज्यादा Popular होते हैं ।
इसलिए आज से अपने Videos के Description में Hashtags का इस्तेमाल करना शुरू कर दें आपके Views व Subscriber तेजी से Grow करेंगे ।

Video में Tag Add करें

Hashtags व Tags दोनों अलग – अलग होते हैं । Tag एक Keyword की तरह होता है जिसे Youtube में बहुत ज्यादा Search किया जाता है । Youtube में Video Upload करते समय Tag Add करने का Option आता है । 
लेकिन कई नए Youtubers Tag वाले Option को छोड़ देते हैं या जिन्हें इस बारे में नहीं पता होता तो वे उसमें कुछ भी लिख देते हैं । लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है । Video में Tag Add करने से आपका Video Search Result में जल्दी आता है और Top में भी आता है ।
Tag एक Descriptive Keyword होता है जो Viewers को आपके Videos को Youtube में दिखाता है । Video को Search Result में Top में लाने के लिए Video का Title, Description व Thumbnail बहुत ही ज्यादा Important होते हैं । Tag भी इन्हीं का एक भाग है ।
इसलिए Video में Tag Add करना नहीं भूलें । Tag Add करने के लिए Video से संबंधित Keyword Use करें जैसे आपका Video Movies Review पर है तो आप Tags में डाल सकते हैं जैसे – Avengers Endgame Movie Review.
इसी तरह आपका जिस भी Topic पर Video है उसे लोग Youtube में किस तरह से Search करते हैं वही Keyword आपको Tags में इस्तेमाल करना है । प्रत्येक Tag Keyword के बाद कॉमा ( , ) जरूर लगाएं ।

Youtube Channel Subscribe करने के लिए कहें

Video में Viewers से Youtube Channel को Subscribe करने के लिए कहना बहुत ही जरूरी है । क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हम जो Video देख रहे होते हैं उसका Content तो हमें पसन्द आता है लेकिन Subscribe करना भूल जाते हैं और दूसरे Video पर Click कर देते हैं । लेकिन बाद में हम उस Channel को ढूंढते हैं ।
लेकिन कई Videos में Youtubers उनका Youtube Channel Subscribe करने के लिए Remind करते हैं और अगर हमें वह Video अच्छा लगा तो उनके कहते ही Channel Subscribe भी कर लेते हैं लेकिन हो सकता था शायद वह नहीं कहता तो Channel को बिना Subscribe किये छोड़ जाते ।
इसलिए Viewers को Channel Subscribe करने के लिए याद जरूर दिलाएं क्योंकि Youtube Channel Subscribe करने के लिए याद दिलाना कोई गलत बात नहीं हैं । इससे अगर Video देखने वाले को आपका Content पसन्द आता है तो वह आपके Channel को जरूर Subscribe जरूर करेगा ।

Social Media पर Share करें

Youtube Video Upload करने के बाद उसे Social Media जैसे कि Whatsapp, Facebook, Twitter, Instagram आदि पर जरूर Share करें । इन Social Media Platforms पर लाखों, करोड़ों Users होते हैं जहाँ से आपको बहुत ही ज्यादा Subscriber मिलेंगे ।
इसके अलावा आपके Youtube Channel का Official Facebook Page, Instagram Profile बनाएँ या फिर आपकी Personal Profile को Follow करने के लिए कहें जहाँ आपके Video से Related Information Share करें ।
इससे आपको Social Media से भी Views मिलेंगे ।

Reels बनाएँ (Best Trick in 2022)

दोस्तों Reels आज के समय में बहुत ही ज्यादा Famous हो रही है और लोग भी इन्हें जमकर पसन्द कर रहे हैं । इसलिए कई छोटे, बड़े Youtubers इनका जमकर फायदा उठा रहे हैं और अपने Youtube Channel पर Views व Subscriber बढ़ा रहे हैं ।
इसलिए आपको भी 2022 के इस Latest तरीके को इस्तेमाल करना सीखना होगा क्योंकि इससे आप अपने Youtube Channel पर बहुत ही जल्दी Subscriber बढ़ा सकते हैं । आपके Channel से Related Reels बनाएँ या आपने जो Videos बनाये हैं उनके अंदर Important Clips को निकालकर Reels बनाएँ ।
Reels अभी Trending में हैं और लोग भी इन्हें काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं इसलिए आप भी Reels बनाकर Youtube पर Subscriber बढ़ा सकते हैं ।

FAQ’s Related Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye

दोस्तों अब तक हम Youtube Channel Par Subscriber Kaise Badhaye के लिए Important Tips जान रहे थे । अब हम आपको Youtube Channel पर Subscriber बढ़ाने से संबंधित कुछ ऐसे सवालों का जवाब देंगे जो हर नए Youtuber के दिमाग में जरूर आते हैं । जैसे कि –
  • 1000 Subscriber कैसे बढ़ाएं?
  • Youtube पर 1000 Subscriber कैसे करें?
  • Subscriber कैसे बढ़ाएं 2022?
  • Youtube पर Views कैसे बढ़ाएं?
  • Youtube पर Subscriber कैसे बढ़ाएं फ्री?

1000 Subscriber कैसे बढ़ाएं?

Youtube से पैसे कमाने के लिए Google Adsense से Monetize किया जाता है जिसके लिए 1000 Subscriber होना जरूरी है । Youtube पर 1000 Subscriber बढ़ाने के लिए अपने Videos को Social Media पर Share करें व अपने दोस्तों से Subscribe करने के लिए कहें व लगातार Videos Upload करें ।

Subscriber कैसे बढ़ाएं 2022?

2022 में Subscriber बढ़ाने के लिए Reels का उपयोग करें । आपके Youtube Channel के Topic से Related Reels बनाकर Upload करें या अपने Videos की Important Clips को निकालकर Reels बनाएँ और Channel में बिल्कुल सही व Quality वाली जानकारी दें ।

Youtube Video पर Views कैसे बढ़ाएं?

Youtube पर Views बढ़ाने के लिए आपके Videos में Quality Content डालें क्योंकि अगर आपके Videos में Quality Content होगा तो लोग आपके Video को Skip करने के बजाय पूरा देखेंगे । इससे आपके Youtube पर Views बढ़ेंगे ।

Read also

Conclusion

हम जानते हैं कि कई नए Youtubers – Subscribe Kaise Badhaye Youtube Par इस असमंजस में रहते हैं और परेशान रहते हैं ।
इसलिए दोस्तों इस Post में हमने जाना कि Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye? (How to Increase YouTube Subscriber Free). मैं उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगा कि Youtube Channel Par Subscriber Kaise Badhaye.
आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें Comment करके जरूर बताएं और अगर आपको यह Article Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media पर जरूर Share करें ।

Ashish Kumar is the Founder of HindiCraze. He is a full-time blogger and SEO. He is sharing knowledge via this blog. He have another blogs too.

Leave a Comment