[10 Best] Demat Account Refer And Earn | Refer and earn Demat Account list | Earn Unlimited
Demat Account Refer And Earn: दोस्तों कई ऐसे Demate Accounts है जो Refer करने पर हमें पैसे देते हैं । जिनके बारे में इस Post में बताऊँगा जिनमें Account बनाकर और Refer करके आप महीनें के हजारों, लाखों या कहें कि Unlimited रुपये कमा सकते हैं ।
मैं यहाँ आपको जितने भी Account बताऊँगा उन सभी को एक व्यक्ति को Refer करके आप आसानी से 5000+ की Earning कर सकते हैं
इनमें कुछ Refer And Earn Demat Accounts Direct रुपये देते हैं तो कुछ, बड़ी Companies के Gift Voucher/Card के रूप में देते हैं ।
इन Refer And Demat Accounts में एक Refer पर आपको 500 से 1500 रुपये तक मिलते हैं, तो आप इन सभी Demat Accounts को Refer करके Unlimited Earning कर सकते हैं,
चलिये जानते हैं Top 5 Refer And Earn Demat Accounts के बारे में लेकिन सबसे पहले हम यह जानेंगे कि Demat Account क्या होता है (What is Demat Account in Hindi)
{tocify} $title={Table of Contents}
Demat Account क्या है [What is Demat Account in Hindi)
यहाँ हम इतना ही जानेंगे कि Demat Account Stocks, Mutual Funds आदि में पैसे Invest करने का Platform होता है जहाँ आप Stock Market में पैसे Invest कर सकते हैं, बड़ी - बड़ी Companies के Share खरीद सकते हैं और उन्हें Hold और Sell कर सकते हैं ।
लेकिन मैं इस Post में इन Apps को Refer को करके पैसे कैसे कमा सकते हैं उसकी जानकारी दूँगा ।
Requirements To Open a Demat Account
जब भी हम किसी भी Share Marketing App में Demate Account खोलते हैं तो कुछ Documents लिए जाते हैं । यहाँ मैनें जितने भी Apps बताएं हैं सभी Apps Govt SEBI द्वारा Certified हैं इसलिए आप बिना चिंता के Account Create कर सकते हैं ।
Demat Account खोलने के लिए क्या चाहिए? Demat Account खोलने के लिए आपके पास नीचे List में बताए गए सभी Documents होना जरूरी है ।
- Mobile Number and Email
- Adhar Card Linked with Mobile Number
- Pan Card
- Bank Passbook (Front Page)
- Signature on White Paper
अगर आपके पास ये सभी Documents है तो आप अपना Demat Account बना सकते हैं और Demat Account Refer and Earn से पैसे कमा सकते हैं ।
Note: यहाँ मैं जो भी Demat Account बता रहा हूँ वे पूरी तरह से Safe और Govt द्वारा Verified है, आप बेफिक्र होकर इनमें Account बना सकते हैं । {alertInfo}
चलिये अब जानते हैं उन सभी Top Refer and Earn Demat Account List के बारे में
5 Best Refer and Earn Demat Accounts
यहाँ मैं जो भी Refer And Earn Demat Accounts के बारे में बताऊँगा आपको सबसे पहले उनमें अपना Demat Account बना लेना है और फिर उसमें आपको Referral Link मिलेगा उससे अपने दोस्तों, परिवार या किसी को भी उनमें Demat Account Refer करते हैं तो आपको Per Refer पर 500 से 1500 रुपये मिलेंगे ।
5 Best Demat Accounts To Refer And Earn
चलिये अब मैं आपको Best Refer and earn Demat Account list की जानकारी देता हूँ...
1. Upstox
Upstox, Refer And Earn Demat Account List का एक मात्र ऐसा Demat Account है जो Per Refer पर ₹1200 रुपये देता है ।
सबसे पहले आपको इसमें Account Create करना है और उसके बाद 24 Hour के अंदर यह Verify हो जायेगा । जिसके बाद आपको Message या Mail के माध्यम से User ID व Password मिलेगा जिससे आपको App में Login करना है ।
इस App में आपको Profile वाले Icon पर Click करने के बाद Refer and Earn का Option दिखाई देगा जहाँ से आप इसे अपने दोस्तों, Family या अन्य लोगों को Upstox Account Refer कर सकते हैं । Refer करने के बाद जैसे ही उसका Account बन जाता है तो 3 दिन के अन्दर आपके ₹800 App में Add हो जाते हैं ।
और यदि आप जिसको Refer करेंगे उससे एक Trade करवा देते हैं तो आपको ₹400 और मिलेंगे जिसका मतलब है कि आपको Refer करने के पूरे ₹1200 रुपये मिलेंगे ।
तो जल्दी से Upstox Account Create कीजिये और Refer करके Per Refer ₹1200 कमाना शुरू कीजिए क्योंकि इनका ये Offer Limited Time के लिए ही होता है । हर महीने में इनकी Refer Amount Change होती रहती है । अभी इसमें Per Refer ₹400 रुपये मिल रहे हैं ।
2. ICICI Direct
Icici Direct Refer and Earn: ICICI Direct दूसरा Highest Paying Refer and earn Demat Account है जो Per Refer ₹750 रुपये देता है लेकिन जैसे कि आपको बताया इनके हर महीने Terms & Conditions Change होते हैं तो Referral Amount भी Change हो सकती है तो अभी इसमें Per Refer पर ₹600 रुपये मिलेंगे ।
इस ICICI Direct Demat Account को Refer करके भी आप Per Month हजारों रुपये कमा सकते हैं ।
सबसे पहले आपको इसमें अपना Demat Account बनाना है और जैसे ही 24 Hour के अंदर आपका Account Verify हो जाता है फिर आप इसे Refer कर सकते हैं ।
जैसे ही आप किसी को Refer करते हैं और वह आपके Link से Account बना लेता है तो 24 Hour के अंदर उसका Account Verify हो जाता है और Account बनाने के Next Day ही आपको Referral Amount मिल जाती है ।
तो देर मत कीजिये जल्दी से Account बनाएँ और Per Refer Earning करें ।
3. HDFC
HDFC Refer And Earn के जरिये आप Per Refer आपको ₹500 रुपये कमा सकते हैं । इसमें आप एक महीने में 5 लोगों को Refer कर सकते हैं इसलिए आप इससे हर Month कुल ₹2500 रुपये कमा सकते हैं ।
इसमें Refer करने पर आपको ₹500 रुपये Voucher के रूप में मिलते हैं । ये Voucher कई सारी Companies (Amazon, Flipkart, Paytm, Myntra, Big Baazar आदि) के होते हैं ।
Amazon Voucher को आप अपने Amazon Pay Account में Add कर सकते हैं और उससे Recharge, Bill Payment या फिर Shopping आदि कर सकते हैं जबकि Paytm Voucher को Redeem करके आप अपने Paytm में Add कर सकते हैं और फिर अपने Bank Account में डाल सकते हैं ।
Flipkart, Myntra, Bigbazar आदि के Vouchers का Use करके आप Online Shopping कर सकते हैं ।
तो जल्दी से इसमें HDFC Demat Account बनाएँ और Account Verify होते ही App Download कर लें और Hdfc Refer and Earn से पैसे कमाएँ ।
4. Reliance SmartMoney
Reliance Smartmoney में Per Refer ₹500 रुपये मिलते हैं जो कि Amazon Gift Voucher के रूप में मिलते हैं, जिन्हें आप अपने Amazon Pay Account में Add कर सकते हैं ।
इसमें आप महीने में Maximum 5 लोगों को Refer कर सकते हैं और ₹2500 हर Month कमा सकते हैं ।
5. Angel Broking
Angel Broking Refer and Earn Hindi: इसमें भी Refer करके आप बहुत ही अच्छी Earning कर सकते हैं । यदि आप एक दोस्त को भी Angel Account Refer करते हैं तो आपको ₹500 रुपये मिलेंगे ।
Angel Broking में पैसे Amazon Gift Voucher के रूप में मिलते हैं जिन्हें आप Amazon Pay Account में Add कर सकते हैं और Recharge, Bill Payment, Shopping आदि कर सकते हैं ।
इसमें भी पहले आपको अपना Demat Account बनाना पड़ेगा जिसके बाद आपका Account कुछ देर में ही Verify हो जाएगा । इसके बाद आप अपने दोस्तों, परिवार या किसी को भी Angel Broking Refer कर सकते हैं । जैसे ही उसका Account बन जायेगा और वह Login कर लेगा तो 5 Min में आपको Amazon Gift Voucher मिल जाएगा ।
तो दोस्तों ये थे Top 5 Demat Account Refer and Earn in Hindi. आप इनमें Account बनाकर और Refer करके हर महीने हजारों की या थोड़ी मेहनत से Unlimited Earning भी कर सकते हैं ।
जैसे मान लेते हैं कि आपने एक महीने में Upstox के 10 Account Refer किये, Angel के भी 10 Account Refer किये, ICICI के 10, HDFC के 5 और SmartMoney के 5 Account Refer किये तो नीचे इनका Calculation देखिए --
Upstox Per Account Refer ₹1200
10 Account = 10×1200 = ₹12000
इसी तरह Angel Per Refer ₹500 देगा तो 10 Account के = 10×500 = ₹5000
इसी तरह ICICI Direct में ₹750 Per Refer मिलेंगे तो 10 Account के = 750×10 = ₹7500
इसी तरह SmartMoney के 5 Account Refer करेंगे तो 5 Account = 10×500 = ₹2500
इसी तरह HDFC के 5 Account Refer करेंगे तो 5 Account के = 5×500 = ₹ 2500
अब महीने में किये गए इन Refers की Earning का Total करते हैं तो
Upstox + ICICI Direct + Angel + SmartMoney + HDFC
12000 + 7500 + 5000 + 2500 + 2500 = ₹29500
आप इनके इतने से Account Refer करके ₹29500 रुपये की Earning कर सकते हैं । Upstox में तो Refer करने की Limit भी नहीं हैं इसमें आप Unlimited Refer कर सकते हैं तो आप इसमें Unlimited Earning भी कर सकते हैं और Angel में भी एक महीने में 100 Refer कर सकते हैं
जितने ज्यादा Refer करेंगे उतनी ही ज्यादा Earning करेंगे । काफी लोग इन्हें Refer करके अच्छी खासी Earning कर रहे हैं इसलिए आप भी बिना देरी किये पहले इनमें Account बनाएँ और Refer करके पैसे कमाएँ ।
समय समय पर इन Accounts के Refer करने की Amount और Terms & Conditions भी Change होते रहते हैं इसलिए इनके Terms & Conditions वाले Pages को भी पढ़ते रहें ।
इनके अलावा और भी Demat Accounts हैं जो Per Refer पर इनकी तरह ही पैसे देते हैं जल्दी ही उन्हें भी इस Post में Add करूँगा फिलहाल Direct Links से Account बनाकर Refer कर सकते हैं -
6. IIFL Per Refer ₹500 - Create Account
7. Tradesmart Per Refer ₹500 - Create Account
8. Jiffy Per Refer ₹250 - Create Account
9. Fisdom Refer ₹500 - Create Account
10. Axix Refer ₹500 - Create Account
Conclusion
दोस्तों मैंने इस Post में पैसे कमाने का बिल्कुल Real तरीका बताया है और आपको हमारी Website पर पैसे कमाने के Real तरीके ही मिलेंगे । इस तरीके से आप हजारों रुपये कमा सकते हैं ।
Refer And Earn के जरिये हजारों व लाखों लोग बहुत ही पैसे कमा रहे हैं । आप भी इन Demat Accounts को बनाकर और बिना Investment किये ही केवल Refer करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
आपको ये जानकारी कैसी लगी मुझे Comment करके जरूर बताएँ और इस Post को Share करें और यदि कोई परेशानी आती है तो Comment में जरूर पूछें ।