Angel One Refer and Earn in Hindi | Angel One Refer And Earn 2023, से पैसे कमाएँ [₹1000 Per Refer]
Angel One App क्या है इससे Refer and Earn से पैसे कैसे कमाएँ?
Angel One Refer And Earn in Hindi: दोस्तों आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Angel One Refer and Earn in Hindi से Refer करके ₹1000 रुपये कैसे कमायें। इसके साथ ही अगर आपको नहीं पता कि Angel One App Kya Hai और Angel One Se Paise Kaise Kamaye? तो इसकी पूरी जानकारी इस Article में दी गई है। चलिए जानते हैं Angel One Refer and Earn in Hindi Program क्या है?
दोस्तों Angel One App से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं । इसमें जनवरी 2023 में नया Offer आया है जिसके तहत आप एक रेफर पर ₹1000 रुपये कमा सकते हैं। आपको बता दें कि पैसे कमाने के कई अलग - अलग तरीके होते हैं लेकिन कुछ Platform उन्हें Invest करने के भी होते हैं । आपने Stock Market, Share Market, Mutual Funds आदि के बारे में तो जरूर सुना होगा ।
Angel One भी एक ऐसी ही Application है जिसमें आप Share Market और Mutual Funds में Invest करके लाखों रुपये कमा सकते हैं और इसके लिए आपको Share Market की जानकारी होना बहुत जरूरी है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिनके पास Invest करने के लिए पैसे नहीं हैं. लेकिन आपको बता दें कि अगर आपके पास Invest करने के लिए पैसे नहीं हैं तो भी आप Angel One App से बिना Investment किये भी पैसे कमा सकते हैं ।
तो चलिये पहले Angel One App के बारे में जान लेते हैं कि Angel One App क्या है ?
{tocify} $title={Table of Contents}
Angel One App क्या है [ Angel One Refer And Earn 2023 ]
Angel One App एक Mobile Trading Application है जिसे Angel One Limited द्वारा चलाया जाता है । Angel One एक Indian Stock Brokrage Company है । Angel One का पुराना नाम Angel Broking है । इसमें पैसे Invest करने के लिए पहले आपको Demat Account खोलना होता है ।
Angel One App से आप Mobile के जरिये भी कई Companies के Stocks, Shares, IPO's खरीद और बेच सकते हैं । इसके अलावा इस App में Commodity Service, Depositary Service, Investment Advisory, Mutual Funds, Life Insurance जैसी और भी Services मिलती है ।
Angel One Limited को दिनेश ठक्कर द्वारा 1996 में बनाया गया था । इसका Head Office Mumbai में हैं और यह India की बहुत ही बड़ी Stock Brokerage Company है ।
Use Referral Code: A428547
Angel One App से पैसे कैसे कमाए Free (Angel One Refer and Earn in Hindi)
दोस्तों Angel One App से पैसे कमाने के लिए दो तरीके हैं। आपको इनमें से जो तरीका पसंद आता है आप उससे ही Angel One से पैसे कमा सकते हैं।
पहला तरीका (Method 1)
जैसा कि आप जानते हैं Angel One एक Stock Market Trading Application है तो इस एप्प में Share खरीदकर और बेचकर उससे पैसे कमाए जाते हैं। इसमें पहले आपको किसी कंपनी का शेयर Buy करना होता है और जब उस Share का भाव या Price बढ़ जाता है तो उसे Sell कर देते हैं। इस तरह Share Buy and Sell से कई लोग पैसे कमाते हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास पैसे और Share Market की नॉलेज होना जरूरी है नहीं तो आपका पैसा डूब भी सकता है।
इसलिए Angel One से पैसा कमाने का दूसरा तरीका भी है जो कि उन लोगों के लिए अच्छा है जिनके पास पैसे नहीं हैं। तो चलिए जानते हैं Angel One से पैसे कमाने के दूसरे तरीके के बारे में।
दूसरा तरीका (Method 2)
यदि आपके पास Investment करने, Stocks, Shares आदि खरीदने के पैसे नहीं हैं तो भी आप Angel One Referral Program से Angel One Refer करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। कई Apps Refer And Earn Program चलाते हैं ताकि उनका App ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचें इसके लिए वे Refer करने वाले को पैसे देते हैं। Angel One भी Angel One Referral Program के माध्यम से पैसे Earn करने का मौका दे रहा है और कई लोग इससे महीने के हजारों रुपये कमा रहे हैं।
इसके लिए पहले आपको Angel One App में Demat Account बनाना पड़ेगा जिसके बाद आपको अपने Angel One Account में Refer करने के लिए एक Link मिलेगा। उस Link को आप Social Media जैसे कि Facebook Groups, Whatsapp Groups, Telegram Channels, Instagram आदि पर किसी को भी Share कर सकते हैं। आप इस Link को किसी को भी Share कर सकते हैं जरूरी नहीं वह आपका दोस्त या Family में से ही कोई हो।
जब आपके द्वारा शेयर किए गए Link से कोई भी Successfully Angel One में Demat Account बना लेता है तो आपको ₹300 का Voucher मिलता है। जिससे आप Amazon, Flipkart, Mantra, Bigbazaar कंपनियों के Voucher ले सकते हैं। इस Voucher से आप किसी का ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं या शॉपिंग भी कर सकते हैं।
Read More:
Voucher क्या है और कौनसा लें?
अगर आप Amazon का Voucher लेते हैं तो इसका उपयोग करके आप किसी का Mobile Recharge, Bill Payment, DTH Recharge, Shopping आदि कर सकते हैं और उससे इसके बदले पैसे ले सकते हैं । इस तरह आप Voucher के बदले पैसे पा सकते हैं ।
अगर आप Myntra, Flipkart, Big Bazaar के Voucher लेते हैं तो इससे आप Online Shopping कर सकते हैं या कोई Product ज्यादा Price का है तो उस पर पर Discount पा सकते हैं। लेकिन अगर आपको पैसे चाहिए तो फिर Amazon Voucher लें ।
आप अपना Account बनाने के बाद अपने Invite Link से जितने भी लोगों को Refer करेंगे और Account बनवाएंगे तो प्रत्येक Refer पर आपको ₹1000 का Amazon Voucher मिलता है ।
Angel One App में हर महीने Refer and Earn Terms and Conditions Change होती है और थोड़ा सा बदलाव देखने को मिलता है । किसी महीने में आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं तो किसी महीने में कम ।
इस महीने (September) में आपको ₹1000 का Voucher मिलेगा । किसी किसी महीने में Voucher पाने के लिए आप जिसको भी Angel One Refer करते हैं उससे एक छोटा सा Trade करवाना पड़ता है जो लगभग 10, 20 रुपये का हो जाता है।
Trade करवाने का मतलब है कि जिसको Account Refer किया है उसके Account में एक Share Buy करके Sell कर देना। कोई भी एक Share जो 15 से 30 रुपये के बीच में पड़ जाए जैसे कि PNB या Idea का Share.
और आप भी अपने Account में एक बार कोई भी छोटी मोटी Trading जरूर कर लें ताकि आपका Account Activate रहे और पैसे Withdraw करते समय कोई दिक्कत नहीं आये । कभी - कभी Refferal के पैसे को निकालने के लिए Account में एक बार Trading करना जरूरी होता है ।
Trade करवाने के जिसके 7 दिनों के अंदर ₹1000 का Amazon/Flipkart/Myntra/Big Bazaar Gift Voucher आपको Mail या Message के द्वारा मिल जाएगा । यह Voucher 30 दिनों के लिए ही Valid रहता है । इसलिए Voucher Expire होने से पहले उसे Claim कर लें ।
Angel One Refer करने के लिए Account बनाना जरूरी होता है इसलिए सबसे पहले नीचे दिए बटन से Angel One App Download कर लें और Account बना लें । Account बनाने की Proccess Step by Step आगे बताई गई है ।
Angel One App में Account बनाने के लिए जरूरी Documents
Angel One App में Account बनाने के लिए आपके पास नीचे बताये गए सभी Documents होना चाहिए इसलिए जब भी Account बनाये तो इन्हें साथ में रख लें -
- Adhaar Card
- PAN Card
- Bank Account
- Signature (सफेद कागज पर)
- आधार से Linked मोबाइल नंबर
अगर आपके पास ये सभी Documents है तो आप Angel One Demat Account Open कर सकते हैं ।
Angel One Account Opening Charges
कुछ Demat Accounts में Account बनाने के लिए हमें Charge देना पड़ता है लेकिन Angel One App में आप बिलकुल Free में Demat Account Open कर सकते हैं । Angel One App में Trading Account/Demat Account खोलने के लिए बिल्कुल भी Charge नहीं लिया जाता है ।
अगर आप Trading करते हैं तब 20 रुपये प्रति Trade जरूर लिए जाते हैं। Delivery ब्रोकरेज भी बिल्कुल Free है ।
तो अगर आप Angel One Refer and Earn in Hindi से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Free में Angel One Account Open कर सकते हैं आपसे किसी भी प्रकार का Charge नहीं लिया जाता है ।
तो चलिए अब हम जानते हैं कि Angel One App में Account कैसे बनाया जाता है ।
Angel One App में Demat Account कैसे बनाये
Angel One App में Account बनाना बहुत ही आसान है । बस 5 Minute में आपका Account बनकर तैयार हो जाता है । Angel One में बनाने के लिए नीचे दी गई सभी Steps को ध्यान से Follow करें ।
Step 1. सबसे पहले नीचे दिए लिंक से Angel One App Download करें ।
Use Referral Code: A428547
Step 2. Angel One App Download करने के बाद उसे Open करें और अपनी भाषा चुनकर Proceed पर Click करें ।

Step 3: अब Register पर Click करें और अपना Full Name, Mobile Number डालें । आपके Mobile Number पर OTP भेजा जाएगा जिसे डालें । इसके बाद Referral Code/Promo Code पर Tick लगाकर नीचे दिए Referral Code जरूर डालें और Proceed पर Click करें ।
Referral Code: A428547

Step 4: अब Email ID, Date of Birth, Pan Card, Bank Account Number, IFSC Code आदि Details भरकर Proceed पर Click करें ।
Step 5. आधार Card Number डालें और Next पर Click करें । इसके बाद आपके आधार में Linked Mobile नम्बर पर एक OTP भेजा जाएगा जिसे डालकर Verify करें ।
Step 6. इसके बाद आपसे कुछ Permissions लेगा जिसे Allow करें ।
Step 7. अब अपनी Personal Details भरें जैसे कि -
- वार्षिक आय (Annual Income)
- आप क्या काम करते हैं
- Gender
- वैवाहिक स्थिति (Marital Status)
- पिता का First and Last Name
- अब Proceed पर Click करें
Step 8. अब निम्न Documents Upload करें -
- अपनी सेल्फी
- PAN Card
- Bank Statement
- Signature
- Proceed पर Click करें ।
Step 9. अब आधार Verification के लिए आधार Number डालें और Genrate OTP पर Click करके OTP Verify करें ।
इसके बाद आपका Demat Account बन जायेगा जिसके बाद आप Refer and Earn से पैसे कमा सकते हैं और यदि आप Trader है या इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते है ।
Angel One App Refer कैसे करें
Step 1. पहले Angel One App में Login करें और Profile Icon पर Click करें जैसे Image दिखाया गया है ।

Step 2. इसके बाद Refer n Earn पर Click करें

Step 3. अब Whatsapp पर अपने दोस्त को अपना Invitation Link Share करें । आप More Invite Options पर Click करके Facebook पर भी Link Share कर सकते हैं ।

जैसे ही आपका दोस्त इस Link से Click करके Account बनायेगा और App में Login करेगा तो उससे एक छोटा सा Trade करने को कहें जिसके बाद आपको ₹1000 का Amazon/Flipkart Voucher मिलेगा ।
यह Voucher आपको Mail या Message के जरिये मिलेगा जिसमें आपको एक Code और Voucher Redeem करने के लिए एक Link दिया होगा ।
उस Code को Copy करके Link पर Click करें और आपको जो Voucher लेना हो Amazon या Flipkart दोनों में से कोई भी Voucher Select करके Redeem कर लें और ₹1000 अपने Amazon या फिर Flipkart Account में Add कर लें ।
Angel One App में पैसे कैसे Add करें

Angel One App में Trading करने के लिए आपको पहले पैसे Add करने होंगे । पैसे Add करने के लिए नीचे दिए Steps को Follow करें -
1. सबसे पहले App में नीचे दिए Funds के Option पर Click करें जैसा कि Image में दिखाया है ।

2. अब Add Funds के Option पर Click करें ।

3. अब आपको जितने पैसे Add करने है यहाँ Amount की जगह पर भरें और नीचे Pay From में Bank Account Select करें ।

4. अब नीचे आपको Payment Option दिखाई देंगे । इनमें से किसी भी Method - PhonePe, Google Pay, UPI या Net Banking से पैसे Add कर सकते हैं । Payment करते समय वही Bank Account चुनें जो Angel One App में Registered है ।
जैसे ही Payment Process Complete हो जाएगी Angel One Account में पैसे Add हो जाएंगे । जिसके बाद आप Trading कर सकते हैं ।
इसी तरह आप Add Funds के Left Side में Withdraw पर Click करके Angel One से पैसे निकाल सकते हैं ।
इन्हें भी पढ़ें:-
Angel One Refer and Earn Today
मार्च 2023 के महीने में Referral Amount की बात की जाए तो आपको Per Refer ₹ 250 रुपये मिलेंगे । Referral Voucher पाने के लिए Angel One Demat Account होना जरूरी है ।
Angel One Refer and Earn Terms and Conditions
इसमें आपको Angel One Account Refer करने के नियमों व शर्तों के बारे में बताया जाता है । यह शर्तें हर महीने में Change होती है । हर महीने में Refer करने से मिलने वाले पैसे अलग होते हैं इसलिए समय - समय पर Angel One App को Terms and Conditions जानने के लिए Check करते रहें ।
Angel One Referral Code 2023
Referral Code Refer करने वाले द्वारा दिया जाता है । जब आप किसी को Refer करते हैं तो साथ में एक Referral Code भी Share होता है जो Account बनाने वाले को Account बनाते समय डालना होता है ।
जब आप Account बनाएंगे तो नीचे दिए Angel One Referral Code जरूर डालें
Referral Code for Angel One: A428547
Angel Broking Refer and Earn 750
काफी लोग Angel One में एक रेफरल से 750 रुपये कमाने के लिए भी सर्च करते हैं। जैसा कि आपको बताया Angel One में हर महीने आफर चेंज होता है। इस तरह किसी महीने में Angel One प्रत्येक रेफर पर 750 रुपये देता है। इसलिए आपको हर महीने ऑफर चेक करते रहना है।
Do You Have Questions?
What is Angel One referral code today?
Today's Angel One Referral Code is A428537
Conclusion: Angel One Refer And Earn Program
Angel One App एक Best Trading App है जिससे आप Invest, Trading व Refer and Earn के जरिये अच्छे पैसे कमा सकते हैं । Angel One India की Popular Stock Brokrage Company है और यह बिल्कुल Real और Genuine है और NSE द्वारा Certified है ।
आज हमने यहाँ Angel One Se Paise Kaise Kamaye/Angel One Refer and Earn in Hindi की पूरी जानकारी दी है आप भी Angel One में Account बनाकर Angel One Refer And Earn Program से अच्छे पैसे कमा सकते हैं
तो जल्दी से Angel One Referral Program Join कीजिये और पैसे कमाएँ और हमें Comment करके जरूर बताएँ आपको ये जानकारी कैसी लगी ।
यदि आपको Angel One Refer And Earn में कोई परेशानी आती है तो Comment में जरूर बताएँ हम आपकी Help करने की पूरी कोशिश करेंगे। ऐसी ही Posts के Update पाने के लिए हमारा Telegram Group जरूर Join करें.
Angel One App: Download
Use Referral Code: A428547