PayPal Kya Hai In Hindi ? PayPal Account Kaise Banaye ?
आज हम इस Post में PayPal Kya Hai In Hindi ? और PayPal Account Kaise Banaye ? के बारे में जानने वाले हैं ।
वर्तमान में सभी लोग अब Online Payment और Transaction का Use करने लगे हैं । कोई सामान लेना हो, देना हो या किसी को पैसे भेजने हो, तो लोग जल्दी से ऑनलाइन उसका Payment कर देते हैं ।
India में National Transaction के लिए Paytm, PhonPe Google Pay etc. का उपयोग किया जाता है । Paypal भी एक इसी तरह की Service है जो हमें National और International Online लेन - देन में काम आता है ।
तो चलिए जानते हैं PayPal Account Kya Hai ? और PayPal Account Kaise Banaye ?
{tocify} $title={Table Of Contents}
PayPal Kya Hai In Hindi ( What is Paypal in Hindi ? )
PayPal America की एक Popular Online Money Transfer Service है जो Users को National और International Money Transfer करने की सुविधा देती है ।
PayPal Online Sellers, Websites/Blog Users व Commercial Users के लिए सुरक्षित Online भुगतान, लेन - देन आदि की सुविधा उपलब्ध करवाती है ।
आपको बता दें कि PayPal पूरी दुनिया में Popular है और सबसे ज्यादा International Money Transfer Paypal के जरिये ही किया जाता है और हम भी कई जगह PayPal का इस्तेमाल करते हैं ।
यदि आप एक Businessmen है या फिर Online कोई काम करते हैं और देश - विदेश से आपके Account में पैसा आता है या आपको पैसे भेजने हैं तो हमें बाहर विदेश से पैसे पाने के लिए Third Party Gateway की आवश्यकता पड़ती है ।
PayPal भी इसी तरह का एक Gateway या Money Transfer Service है जो India से बाहर की Currency को अपने Bank में प्राप्त करने का बेहद सुरक्षित तरीका है ।
Paypal एक Private Company है और विदेश से India में पैसे भेजने के लिए कुछ Charge भी लेती है । PayPal को हम Website या फिर Mobile App के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं ।
यदि आप एक Blogger या फिर Youtuber हैं और आपकी कोई Website है तब भी आपको कई जगह Paypal की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि कई Companies हमें Payment करने के लिए PayPal Account मांगती है
और यदि आप कोई ऐसी Service या Product अपनी Website या Youtube Channel के माध्यम से Sell करते हैं तो विदेश से Payment Receive करने व Send करने के लिए भी PayPal Account की आवश्यकता पड़ती है ।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आप Paypal Kya Hai In Hindi को समझ गए होंगे, चलिये अब जानते हैं कि Paypal को किसने और कब बनाया
इन्हें भी पढ़ें
PayPal की शुरुआत किसने और कब की ?
Paypal Kya Hai in Hindi जानने के बाद चलिये हम आपको बताते हैं कि इसकी शुरुआत कब और किसने की...
PayPal को 1998 में बनाया गया था और इसके 6 Founder हैं - Ken Howery, Luke Nosek, Max Levchin, Peter Thiel, Yu Pan व Elon Musk जिन्होंने इस Company को Confinity के नाम से शुरू किया था ।
लेकिन बाद में Confinity को Ebay ने 1.5 Billion Dollar में खरीद लिया और इसके Shareholders को अलग करके पूर्ण स्वामित्व वाली Company "PayPal" बनाई ।
अब तक हमने जाना कि Paypal Kya Hai In Hindi और Paypal को किसने और कब बनाया, चलिये अब हम जानते हैं कि Paypal की हमें इतनी आवश्यक क्यों पड़ती है, इसकी हमें क्या जरूरत है ?
PayPal की आवश्यकता
वैसे तो Internet पर कई सारे Platforms है जो हमें पैसे भेजने और लेने की सुविधायें देते हैं और जब हमें Payment करना होता है तो हम Net Banking, Debit Card व Credit Card आदि के जरिये Payment कर देते हैं
लेकिन यदि हमें किसी और देश में Payment Send करना हो या अपने देश के बाहर से Payment Receive करना हो तो हमें उसके लिए Paypal की जरूरत पड़ती है इसलिए Paypal सबसे Best और Secure Service है ।
PayPal Company में अभी के समय में 190 देशों में 100 Millions से भी ज्यादा Accounts है ।
PayPal को लेन - देन के लिए सबसे ज्यादा Use किया जाता है जिससे पता चलता है कि PayPal एक भरोसेमंद Service है । PayPal हमें National और International Payment करने की सुविधा देता है ।
PayPal पर Transaction करने के लिए हमें सबसे पहले Paytm के जैसे ही Account बनाना पड़ता है PayPal हमें अलग - अलग प्रकार के Accounts बनाने की सुविधा देता है
तो मैं उम्मीद करता हूँ कि अब आप समझ गए होंगे कि PayPal Account Kya Hai ? चलिये अब हम जानते हैं कि PayPal Account Kaise Banaye लेकिन इससे पहले हम जानेंगे कि Paypal Account कितने प्रकार के होते हैं ।
PayPal Accounts के प्रकार
Paypal हमें दो प्रकार के Accounts Offer करता है -
1. Individual/Personal Account
2. Business Account
1. Individual/Personal Account
यह उनके लिए काम का है जो केवल Personal Use के लिए Paypal का इस्तेमाल करना चाहते हैं और ज्यादा Transaction नहीं करते ।
यदि आप केवल Online Purchase और Family व Friends को पैसे भेजने के लिए ही Paypal का उपयोग करना चाहते हैं तो आपके लिए Personal Account Better है ।
इसमें आपको Transaction पर Service Fee भी देनी पड़ती है ।
आप चाहें तो बाद में Personal Account को Business Account में भी Convert कर सकते हैं ।
2. Business Account
Paypal Business Account Merchants या Sellers के लिए अधिक उपयोगी है जिसे आप Company या फिर Group के नाम से Operate कर सकते हैं । इसमें Payment Receive करने पर Fee भी कम लगती है ।
Paypal Account बनाने के लिए आवश्यक Documents
Paypal Personal Account या PayPal Business Account बनाने के लिए आपको कुछ Documents की आवश्यकता पड़ेगी जो निम्न हैं -
1. Bank Account
Paypal Account In Hindi बनाने के लिए आपको Bank Account की जरूरत होती है क्योंकि Paypal में जो भी पैसे आएंगे वो आपके Bank Account में Transfer होंगे ।
2. Pan Card
Paypal Account Verification के लिए आपके पास Pan Card होना चाहिए । यदि आपके पास Pan Card नहीं हैं तो किसी E - Mitra से Pan Card बनवा लें या फिर आप खुद भी Mobile या अपने Computer से Pan Card बना सकते हैं ।
3. E - Mail ID [Gmail ID]
Email ID के बिना आप PayPal Account नहीं बना पाएंगे इसलिए यदि आपके पास Email ID नहीं हैं तो बना लें । जिस तरह से हम India में Paytm Account बनाने के लिए Mobile Number का Use करते हैं उसी तरह Paypal Account बनाने के लिए E-mail ID जरूरी है ।
Paypal Account बनाने के लिए ऐसी Email ID का उपयोग नहीं करें जिसे आप हर जगह जैसे Internet पर विभिन्न Websites व Apps में Sign Up करने के लिए करते हैं ।
चलिये अब जानते हैं Paypal Account Kaise Banaye ?
PayPal Account कैसे बनाएँ
काफी लोग ये नहीं जानते हैं कि PayPal Account Kaise Banaye [How to make PayPal Account in Hindi]. दोस्तों PayPal Account बनाना बहुत ही Simple है । Account बनाने के लिए नीचे बताए गए Steps को ध्यान से Follow करें -
Step 1.
सबसे पहले PayPal की Website पर जाएँ और Sign up वाले Option पर Click करें ।
Step 2.
अब आप जिस प्रकार का Account जैसे Personal या Business Account बनाना चाहते हैं वह Select करें और Next पर Click करें ।
Step 3.
अब आपको कुछ Details Fill करनी है -
1. सबसे पहले Mobile Number डालें । इसके बाद आपने जो Mobile Number डालें हैं उनपर OTP भेज जाएगा जिसे आपको Next Step में Verify करना है ।
Step 4. Set up Your Profile
जैसे ही आपके OTP Verify हो जाएंगे आपके सामने एक नया Page Open होगा जहाँ आपको Email ID और Password डालने है । दोनों डालने के बाद Next पर Click करें ।
Step 5. Add Your Address
अब आप नए Page पर पहुँच जाएंगे जहाँ आपको अपना Address Add करना है ।
- First Name व Last Name डालें
- Address डालें
- City या Town का नाम जहाँ आप रहते हैं
- Country चुनें
- Area के PIN Code डाले
अब नीचे तीनों को Tick Mark कर दें और Agree and Continue पर Click कर दें ।
Step 6. Confirm Your Email
अब आपसे Email Address Confirm करने के लिए Password डालें और आपके E mail Address पर Verification के लिए Mail आएगा जिसको Open करें और Account Verify करें ।
इसके बाद आप Paypal Account में Login हो जाएँगे । अब Bank व Debit या Credit Card Link करें ।
आप चाहें तो Bank और Debit Card या Credit Card आप बाद में भी Add कर सकते हैं ।
चलिये अब जानते हैं कि PayPal में Bank Account और Debit या Credit Card कैसे Link करते हैं ।
PayPal में Bank Account Link कैसे करें ? [How to Link Bank Account In PayPal]
Paypal Account में Payments Receive करने और Send करने के लिए Bank Account Add करना जरूरी है । Paypal में Bank Account Link करना बहुत ही आसान है ।
PayPal, Bank Account को Verify करने के लिए 4 से 5 दिनों के भीतर आपके Bank Account में कुछ राशि (1 रुपये से 1.50 के बीच में) भेजेगा ।
जब वह राशि आपके Account में आ जाये तब आपको उसे PayPal Account में डालकर Bank Account को Verify करना है ।
Bank Account Add करने के लिए नीचे दी गई Steps को Follow करें -
1. सबसे पहले ऊपर Right Side कोने में तीन Lines पर Click करें ।
2. फिर Pay and Get Paid पर Click करें ।
3. अब Bank & Cards पर Click करें ।
4. अब Link a new bank account पर Click करें । यहाँ आप IFSC Code या फिर Bank का नाम Search करके Bank Account Link कर सकते हैं ।
5. IFSC Code से Bank Add करने के लिए आपके Bank के IFSC Number और Account Number डाल कर Link Your Account पर Click करें ।
Bank Name Search से Bank Account Add करने के लिए -
- पहले अपना Bank Account Name डालें ।
- फिर State, Town व Location Select करें ।
- फिर IFSC Code व Account Number डालकर Link Your Account पर Click कर दें ।
इसके बाद Bank आपको जो Amount भेजेगा उसे Check करते रहे, जब आ जाये तब Amount को Verify करें । इसके बाद आपका Bank Account, Paypal Account में Add हो जाएगा ।
इसी तरह से अब जानते हैं कि Debit या Credit Card को Paypal Account में कैसे Add करते हैं ।
Debit या Credit Card को Paypal Account में कैसे Link करें ? [How to Link Debit or Credit Card in PayPal Account]
यदि आप किसी को Payment भेजना चाहते हैं तो आपको Debit या Credit Card Link करना होगा ।
1. पहले ऊपर Right Side कोने में तीन Lines पर Click करें ।
2. फिर Pay and Get Paid पर Click करें ।
3. अब Bank & Cards पर Click करें ।
4. अब Link a new card पर Click करें ।
5. अब Card Number, Card Type, Expiration Date, Security Code व Address डालकर Link Card पर Click कर दें ।
इस तरह से आप Paypal In Hindi, Account में Bank Account और Credit या Debit Card Link कर सकते हैं और Payments भेज और प्राप्त कर सकते हैं ।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आप समझ गए होंगे कि PayPal क्या है और Paypal Account कैसे बनाएँ ? चलिये अब जानते हैं Benefits of PayPal Account या Advantage of PayPal Account
Benefits of PayPal Account
PayPal Account Use करने के कई फायदे हैं जो आपको यहाँ बता रहा हूँ । इन्हें आप Advantage of PayPal भी कह सकते हैं ।
Global Use
यदि आप विदेश में Pay करना चाहते हैं या विदेश से Payment प्राप्त करना चाहते हैं तो PayPal सबसे अच्छा Option है । जिसका Charge भी बहुत कम है ।
Protection
PayPal से जब आप Online Purchase करते हैं या Sell करते हैं तो Paypal Unauthorized Payments से 100% सुरक्षा प्रदान करता है ।
Service Fee
PayPal के मुकाबले अन्य Payment Services अधिक Charge लेती है इसलिए International Transactions के लिए PayPal ज्यादा Popular है ।
Discount
PayPal अपने Users को Discount भी देती है जिससे आप Shopping करते समय इस्तेमाल कर सकते हैं । Shopping.paypal.com पर आपको कई Offers मिल जायेंगे ।
यहाँ आपको Promo/Coupon Codes मिलेंगे जिनका उपयोग आप बड़े Online Stores पर Discount के साथ Shopping कर सकते हैं ।
Disadvantage of PayPal
Paypal के Advantage होने के साथ - साथ ही कुछ Disadvantage भी हैं लेकिन यह Advantage से कम ही है । Paypal In Hindi India में भी बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है ।
1. Company को Account में Fraud या Violation Activity का आभास होते ही PayPal आपके Account को कभी भी Freeze कर सकता है ।
2. PayPal आपके Account को बिना आपकी Permission लिए Freeze कर सकता है क्योंकि Paypal एक Private Company है जिसके अपने Rules हैं ।
3. Account Freeze हो जाने के बाद आप Money को निकाल नहीं सकते जब तक Paypal Company Permission न दे ।
PayPal के Advantage, Disadvantage से ज्यादा है और India में International Payments Receive करने व Send करने के लिए PayPal का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है ।
FAQ's About PayPal
कई लोग Paypal के बारे में नहीं जानते हैं इसलिए उनके कुछ सवाल होते हैं जिनके जवाब हम यहाँ देने जा रहे हैं
Que 1. Paypal Kya Hai ?
Paypal एक Amarican Company है जो पूरे विश्व में Money Trasnfer Service देती है जिसकी मदद से आप किसी भी देश में Currency को भेज और प्राप्त कर सकते हैं । इसकी शुरुआत 1998 में हुई थी ।
Que 2. क्या Paypal Safe है ?
Paypal Use करना पूरी तरह से Safe है और Paypal Unauthorized Payments से 100% सुरक्षा प्रदान करता है ।
Que. 3 PayPal से पैसे कैसे कमाएँ ?
Paypal से पैसे कमाने के लिए आप विभिन्न Survey Websites को Join कर सकते हैं । जिनमें आपसे 5 से 10 Min के Surveys कराए जाएंगे जिन्हें Complete करने पर आपको Dollars में Amount मिलेगी जिसे आप Paypal के माध्यम से निकाल सकते हैं ।
Conclusion
PayPal एक विश्व प्रसिद्ध Money Transfer Service है जो पूरी तरह से Safe है । आप इसका उपयोग करके देश - विदेश में Money Transfer कर सकते हैं ।
आपको हमारी यह पोस्ट PayPal Kya Hai ? PayPal Account Kaise Banaye ? पसन्द आई हो तो Comment में जरूर बताएं और Social Media पर व अपने Friends के साथ जरूर Share करें ।
मैं उम्मीद करता हूँ Paypal Kya Hai In Hindi से आपको अच्छी जानकारी मिली होगी और आपने Account जरूर बना लिया होगा ।
यदि Paypal Account Kaise Banaye [How to make paypal account in Hindi] में आपको परेशानी आती है तो Comment में जरूर बताएँ ।