Hostgator Super Savings Sale 2021 | 70% Off + Free Domain + Free SSL+More
Hostgator Super Savings Deal 70% Off+ Free Domain+Free SSL
दोस्तों यदि आप Hostgator से Web Hosting खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है क्योंकि Hostgator की Hostgator Super Savings Sale 2021 Start हो चुकी है ।
Hostgator Super Savings Sale जल्दी ही [ 6 June] खत्म हो जाएगी इसलिए Hostgator से जल्दी से Hosting खरीदें ।
About Hostgator
Hostgator बहुत ही प्रसिद्ध जानी - मानी Web Hosting Company है और बड़े देशों के साथ ही पूरी दुनिया में Best Price पर Fast Web Hosting Provide करती है । Hostgator Company India की Top 10 Web Hosting Companies में से एक है ।
Hostgator का 24/7/365 Helping Customer Support भी Hostgator को Best Hosting India 2021 में से एक बनाता है और सभी बड़े Bloggers और Youtubers भी Hostgator को Recommend करते हैं ।
इस Post में हम आपको Hostgator Super Savings Sale 2021 की जानकारी दे रहे हैं ताकि आप 70% Discount के साथ Web Hosting खरीद सकें ।
Hostgator के बारे में और अधिक जानने के लिए आप Hostgator Review In Hindi पढ़ सकते हैं ।
Hostgator Super Savings Sale में हमें 70% Discount के साथ और भी कई तरह के Offers मिल रहे हैं जैसे Free Domain, Free SSL, Free SEO Tools ( Only in business plan ) etc.
Hostgator Hosting Plans/Package
Hostgator हमें तीन तरह के Plans Provide कर रहा है जिन पर इस Sale में 70% Discount दिया जा रहा है
1. Hatchling Plan
इस Plan में आपको वह सारे Features मिलेंगे जो कि किसी भी Website को Host करने में जरूरी होते हैं बल्कि Hostgator Super Savings Sale में Offer के साथ कुछ Extra ही मिल रहे हैं -
- Single Website
- Unlimited Storage
- Unmetered Bandwidth
- Free Domain
- Free SSL Certificate
- Unlimited Subdomains
- One Click WordPress Installation
- 45 Days Money Back Guarantee
- $150 Google Ads Spend Match Credit
- $100 Microsoft Advertising Credit
- Free Email
- Free MySQL Transfer and Script Transfer
- Free WordPress/cPanel Website transfer
इस Plan में आप केवल एक ही Website Host कर सकते हैं इसलिए मैं आपको नीचे वाला Baby Plan ही Recommend करूँगा क्योंकि यदि आप Future में एक और Website Host करना चाहेंगे, तो Hatchling Plan में नहीं कर सकते
इसलिए Hostgator का Baby Plan Choose करेंगे तो Better रहेगा ।
2. Baby Plan
ये प्लान Hatchling Plan की तुलना में बेहतर है, इसमें आप Unlimited Websites बना सकते हैं और WordPress पर Host कर सकते हैं । इसलिए हम आपको Baby Plan खरीदने की सलाह देंगे ।
Baby Plan में मिलने वाले Features...
- Unlimited Websites
- Unlimited Storage
- Unmetered Bandwidth
- Free Domain
- Free SSL Certificate
- Unlimited Subdomains
- One Click WordPress Installation
- 45 Days Money Back Guarantee
- $150 Google Ads Spend Match Credit
- $100 Microsoft Advertising Credit
- Free Email
- Free MySQL Transfer and Script Transfer
- Free WordPress/cPanel Website transfer
3. Business Plan
ये Plan अधिक Traffic और Business Websites के लिए Best Plan है । यदि आपकी Site पर भी अधिक Traffic आता है तो आप इस Plan को खरीद सकते हैं ।
Business Plan में मिलने वाले Features...
- Unlimited Website
- Unlimited Storage
- Unmetered Bandwidth
- Free Domain
- Free SSL Certificate
- Unlimited Subdomains
- One Click WordPress Installation
- 45 Days Money Back Guarantee
- $150 Google Ads Spend Match Credit
- $100 Microsoft Advertising Credit
- Free Email
- Free MySQL Transfer and Script Transfer
- Free WordPress/cPanel Website transfer
- Free Dedicated IP
- Free Positive SSL Upgrade
Unlimited Sites, Unlimited Storage जैसे Features इस Price में शायद ही कहीं देखने को मिले । यदि आप इन Features का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे Link पर Click करें ।
इस Discount के लिए Hostgator ने एक Coupon दिया है जो कि नीचे Link के साथ Connected है जिस पर Click करने के बाद Code Automatically Apply हो जाएंगे ।
Super Savings Sale 2021 में Hostgator से Hosting कैसे खरीदें
यदि आपको नहीं पता कि इस Sale का लाभ उठाने के लिए Hosting कैसे खरीदें तो इसके लिए हम Step by Step Guide दे रहे हैं जिसे Follow करके आप आसानी से Hosting खरीद सकते हैं ।
Step 1. Offer का लाभ लेने के लिए दिए गए Link से Hostgator की Website पर जाएँ ।
Step 2. अब आप जो Plan खरीदना चाहते हैं उसके नीचे Buy Now पर Click करें ।
Step 3. अब आपके सामने एक New Page Open होगा जिसमें आपको कुछ Steps Follow करने है -
a). Choose a domain - यदि आपके पास पहले से Domain Name है तो I already own this domain पर Click करें और नीचे Enter Domain में अपना Domain Name डालें
और यदि Domain Name नहीं हैं तो Register a new domain पर Click करके नया Domain ले सकते हैं जो कि Hostgator Super Sale में बिल्कुल Free मिलेगा ।
b). Choose a hosting plan - अब आपको तीनों Plans में से एक Plan चुनना है (My Recommendation to Baby Plan)
इसके बाद Plan का Time चुनें, 70% Discount के लिए एक साल, 2 साल और तीन साल वाले Plan में से ही चुनें ।
c). Create your hostgator account - इसके बाद आपको Hostgator में अपना Account बनाना है और यदि आपके पास पहले से ही Hostgator Account है तो Sign In पर Click करके Sign करें ।
Account बनाएँ
- Email Address डालें
- Email Address Confirm करें
- Password बनाएँ
- 4 अंको का PIN डालें
PIN Number ऐसे डालें जो आपको याद रहे क्योंकि जब आप कभी Hostgator से Contact करेंगे तो Account की Ownership जानने के लिए आपसे यह PIN पूछे जाएंगे ।
d). Billing Information - अब यहाँ अपना नाम, Number, Address आदि Fill करें
Company - इसमें Website का नाम डालें
Zip Code - इसमें आपके Area का Pin code डालें ।
Payment Method - यहाँ आपके पास दो Payment Option Available हैं -
- Credit Card,
- Paypal
यदि आपके पास Credit Card है तो Credit Card Details डालें या फिर किसी और के Credit Card से भी Payment कर सकते हैं और यदि नहीं हैं तो आप Paypal के जरिये Payment कर सकते हैं ।
Paypal में आपके पास Dollar होना आवश्यक नहीं हैं । Paypal से Payment करने के लिए Paypal से आपका Bank Account जुड़ा हुआ होना चाहिए Payment हो जाएगा ।
यदि आपके पास Paypal Account नहीं हैं तो पहले Paypal Account बनाएँ और फिर Payment करें ।
यहाँ आपको India Goods and Service Tax Registration Number डालने की आवश्यकता नहीं है ये बस Optional है ।
e). Add Additional Services - यहाँ आपको कुछ Extra Services मिलेंगी जिन्हें शुरू में लेना आवश्यक नहीं हैं लेकिन यदि आपके पास Budget है और ले सकते हैं तो जो Service लेना चाहते हैं ले सकते हैं ।
जैसे ही आप किसी Service को Tick करेंगे तो वह Blue हो जाएगी और यदि नहीं लेना चाहते और कोई Service Blue है तो उस पर Click करके उसे Untick कर दें ।
Coupon Code
इसके बाद Coupon Code Enter करने का Option आता है । जब आप दिए Link पर Click करेंगे तो Coupon Code Automatically Apply हो जाएगा ।
Step 4. अब Terms & Conditions को Aggree करने के लिए Tick लगाएँ
Step 5. इसके बाद Checkout Now पर Click करें ।
जैसे ही आपका Payment Complete हो जाएगा Web Hosting Buy हो जाएगी ।
Que. Hosting Hosgator.com से खरीदें या Hostgator India से ?
वैसे तो दोनों में कुछ ज्यादा फर्क नहीं हैं । Hostgator.com Global Website है जिसके Server US में हैं जबकि Hostgator India के Server India में हैं लेकिन Performance लगभग वैसी ही है ।
Hostgator.com में आपको Hostgator India के मुकाबले ज्यादा Features देखने को मिलेंगे और Super Savings Sale भी Global Website पर ही है ।
यदि आप US के Traffic को Target कर रहे हैं तो फिर Hostgator.com से ही Hosting खरीदें और यदि India के Traffic को Target कर रहे हैं तो दोनों में से किसी से भी Hosting खरीद सकते हैं ।
Conclusion
Hostgator लाखों लोगों द्वारा पसन्द की जाने वाली भरोसेमंद Hosting Company है जो कि Top 10 Web Hosting Companies में आती है ।
आप बिना किसी परेशानी के Hostgator से Hosting खरीद सकते हैं । Hostgator के Server पूरी दुनिया में हैं इसलिए आपको Speed की चिंता करने की आवश्यकता नहीं हैं ।
India से भी लोग इस Global Website से Credit Card या Paypal के through Payment करके Hosting ले सकते हैं ।
आपको Hostgator Super Savings Sale 2021 से अच्छे 70% Discount के साथ खरीदने का अच्छा मौका है तो मैं उम्मीद करता हूँ आप इसका फायदा जरूर उठाएँगे
Hostgator Super Savings Sale 70% Off+Free Domain+Free SSL+Free CDN आदि ।
Tags:
Deals