Hostinger Web Hosting Review In Hindi 2023 - सबसे सस्ती और अच्छी Hosting
{tocify} $title={Table of Contents}
Hostinger Review In Hindi: दोस्तों आज इस Post में हम आपके लिए Hostinger Review Hindi में बताने वाले हैं । Hostinger की पूरी जानकारी इस Hostinger Review In Hindi [Hostinger Review in 2023] में देंगे और साथ ही Hostinger Se Hosting Kaise Kharide की जानकारी भी देंगे, इसलिए इसे पूरा जरूर पढ़ें ।
Hostinger अब तक की सबसे Cheap Price में Fast Web Hosting Provide करवाने वाली Company हैं और India में भी अब तक की सबसे सस्ती Web Hosting हैं ।
Hostinger आपको Free Domain और Free SSL Certificate देती है जो कि नई Website बनाने में बहुत ही Helpful है । इसलिए यदि आप नई Website या Blog बनाने जा रहे हैं तो Hostinger से ही Hosting खरीदें ।
इस Hostinger Review In Hindi में आपको Hostinger के Offers, Coupon Codes आदि की भी जानकारी दूंगा ताकि आप और भी कम कीमत में Discount के साथ Hostinger से Hosting खरीद सकें ।
Hostinger Hosting, Beginners के लिए एक बेहतरीन, किफ़ायती, Cheap & Fast Web Hosting Provide करती है । इनकी Web Hosting का Plan मात्र ₹69/month से शुरू होता है जो कि किसी भी Company के Normal Plan में नहीं मिलेगा ।
Hostinger मात्र ऐसी Company है जो Bigginers के लिए सबसे सस्ती और Fast Web Hosting Provide कर रही है । शुरू में Blog पर Traffic कम होता है इसलिए बिना हिचकिचाहट के आप Hostinger को चुन सकते हैं ।
Hostinger Review in Hindi, 2023; क्या Hostinger भरोसे मंद है:
Hostinger ने कम कीमत और Fast Hosting Provider के तौर पर बहुत कम समय में अपना विश्वास जमा लिया है । Hostinger एक भरोसेमंद और कम कीमत में Fast Hosting Provide करने वाली Company है ।
पहले India में कई कंपनियाँ जैसे Bluehost, Hostgator काफ़ी ज्यादा Popular थी क्योंकि यह लंबे समय से Hosting Provide कर रही है और बड़े Bloggers भी इन्हीं को Recommend करते हैं लेकिन नए Bloggers उन्हें Afford नहीं कर पाते थे । हालांकि अभी Hostgator व Bluehost ने भी अपनी कीमतों में कमी की है लेकिन फिर भी नए Bloggers के लिए वो ज्यादा है ।
इसलिए अब लगभग सभी नए Bloggers Hostinger से Hosting खरीदतें हैं यदि आप भी Bigginner है और आपके Blog पर ज्यादा Traffic नहीं हैं तो आराम से Hostinger से Hosting खरीद सकते हैं । Hostinger का ₹69/month वाला Plan आसानी से 10000 Monthly Traffic को झेल सकता है ।
Hostinger Cheap Price में Fast Web Hosting Provide करती है ।
पिछले कुछ महीनों में Hostinger Hosting काफ़ी Popular हुई है । Hostinger से हर दिन करीब 15 हजार Users जुड़ते हैं । Facebook पर भी मैंने मेरे कई Blogger दोस्तों से पूछा कि वे कौनसी Web Hosting खरीदने वाले हैं तो उन्होंने एक ही जवाब दिया - Hostinger.
अधिकतर New Bloggers अब Hostinger से जुड़ते जा रहे हैं क्योंकि Hostinger Cheap & Fast Web Hosting India में Provide करवाती है, चलिए अब सबसे पहले हम Hostinger Company के बारे में जानते हैं ।
What is Hostinger ? Hostinger Review In Hindi
Hostinger एक अमेरिकन Hosting व Domain Provider Company है यह सबसे कम कीमत में Hosting व Domain Provide करती है । Hostinger Company को 2004 में बनाया गया था और इसके CEO Armas Stuopelis है । इसका नाम पहले Hosting Media था जिसके बाद Hostinger की सफलता को देखते हुए इसका नाम बदलकर Hostinger कर दिया गया ।
Hostinger के अब तक 178 देशों में 29 Million Wordwide Users हो चुके हैं और हर दिन Hostinger पर 15 हजार Users Sign Up करते हैं ।
मतलब हर 5 Second में एक नया Client Hostinger से जुड़ता है क्योंकि इसमें Cheap Web Hosting व Free Domain के साथ ही कई Free Services, 100% Up Time Guarantee, Free SSL आदि मिल जाते हैं ।
Hostinger Web Hosting हमें Shared Hosting, VPS Hosting, WordPress Hosting, Cloud Hosting, Email Hosting व Domain Name Provide करती है ।
Hostinger से Hosting खरीदने के फायदे
आइये दोस्तों सबसे पहले हम Hostinger के फायदे जानते हैं कि हमें Hostinger Hosting क्यों खरीदना चाहिए ?
1.Cheap Price: Hostinger सबसे कम कीमत में नए Bloggers और नई Website बनाने के लिए Best Affordable Web Hosting के रूप में जानी जाती है । यह Beginners के लिए Best Hosting at Cheap Price है ।
2. Fast Speed: इनकी Web Hosting Speed बहुत Fast और अच्छी है जो कि नए Bloggers को और भी ज्यादा Speed प्रदान करती है ।
3. 99.99% Uptime Guarantee: Hostinger 99.99% Uptime की Gaurantee देता है जिसका मतलब है कि आपकी Website 24 घण्टे Online रहेगी ।
4. बेहतरीन Dashboard/H Pannel: इसमें आपको आसानी से Manage होने वाला Dashboard मिलता है जिसे Use करना बहुत आसान है ।
5. Speed Booster Tools: इसमें आपकी Website की Speed Increase करने के लिए कई तरह के Tools उपलब्ध है जैसे - One Click Installer, PHP7 Support, HTTP/2, LiteSpeed Catche, Cutting Edge NGINX Catching etc.
6. Free Domain & SSL Certificate: Hostinger Free Domain और Free SSL Certificate भी Provide करता है ।
7. Contact Support 24×7: यदि आपको New Hosting में किसी तरह की समस्या आती है तो इनका Supportive Staff 24/7/365 आपके लिए उपलब्ध रहेगा और आपकी Help करेगा ।
दोस्तों हमने Hostinger Review In Hindi में Hostinger Company के बारे में तो जान लिया तो चलिए अब बताते हैं कि Hostinger से Hosting कैसे खरीदें ? (90% Discount On Hostinger)
Hostinger से Hosting कैसे खरीदें ?
Hostinger सभी के लिए 5 तरह के Hosting Plans Provide करवाता है और इन Plans के अंदर भी कई तरह के Plans उपलब्ध है ।
- Shared Hosting
- WordPress Hosting India
- Cloud Hosting
- VPS Hosting
- Minecraft Hosting
यदि आप नया Blog या Website बना रहे हैं या Blogger से WordPress पर Shift होना चाहते हैं । और यदि आपके Blog पर अभी Traffic कम है तो आप Hostinger का Shared Hosting Plan खरीद सकते हैं,
चलिये दोस्तों अब इनके Plans को हम थोड़ा Detail में जान लेते हैं ताकि आपको भी Plans को Select करने में दिक्कत नही आये ।
Hostinger Plans [Cheap Prices]
Hostinger Review In Hindi में हमने Hostinger के सभी Plans को Explain किया है ताकि आप अपने लिए Best Plan Choose कर सके ।
Hostinger के सभी Plans के अंदर भी तीन - चार तरह के Plans हैं । Hostinger Review India में आप देख सकते हैं इसके Plans बहुत ही Cheap Price में Available है और आपको Invest किये पैसे की Best Value प्रदान करते हैं ।
Hostinger Shared Hosting के शुरुआती Plan को आप केवल ₹69/month में खरीद सकते हैं । पहले यह ₹79/month था लेकिन नए साल 2023 के Offer में इसे ₹69 किया गया है ।
1. Shared Web Hosting
2. WordPress Hosting India
3. Cloud Hosting
2. WordPress Hosting India
3. Cloud Hosting
Shared Web Hosting Plans & Pricing
नए Blogs या Websites के लिए यह प्लान सबसे अच्छा है क्योंकि इस समय Blog पर ज्यादा Traffic नहीं होता । Hostinger की Shared Hosting के अंदर हमें तीन प्रकार के Plans मिलते हैं - 1. Single Web Hosting, 2. Premium Web Hosting और 3. Buisness Web Hosting.
Hostinger Review In Hindi में हमने इनको नीचे Explain किया है आप इनमें से अपनी जरूरत और Affordable Pricing के हिसाब से खरीद सकते हैं ।
Single Web Hosting (Just ₹69/month) - Save 84%
यह Hostinger का सबसे सस्ता Plan है जिसकी कीमत मात्र ₹69/month है । इसमें हमें कई अन्य महंगी Web Hostings के मुकाबले कम Price में ही कई सारे Features देखने को मिल जाते हैं ।
Premium Web Hosting (₹139/month) - Save 70%
Hostinger के इस Plan की Price पहले ₹179 थी लेकिन अभी नए साल 2022 के Offer में ₹139/month किया गया है जिसमें हमें Hostinger Single Web Hosting से ज्यादा Features देखने को मिलते हैं ।
इसमें आप 100 Website को Host कर सकते हैं जबकि ऊपर वाले Plan में केवल एक ही Site को Host कर पायेंगे । यह Plan 25,000 Monthly Traffic झेल सकता है इसलिए नई Website के लिए मैं Personally इसी Plan को Recommend करूँगा ।
Business Web Hosting (₹279/month)
यदि आपकी Website पर Monthly 1,00,000 तक Traffic आता है तो ये Plan आपके Blog के लिए बिल्कुल Perfect है । इसमें आप 100GB Storage के साथ 100 Websites को Host कर सकते हैं ।
इसकी Price Normally ₹649 होती है लेकिन अभी 70% Discount होने के कारण आप इसे ₹ 279 में खरीद सकते हैं ।
2. WordPress Hosting India
Hostinger Hosting के इस Feature में आपको चार तरह के प्लान देखने को मिलेंगे जिनकी अलग अलग Price के अनुसार अलग अलग Features है तो चलिए जानते हैं आपके लिए कौनसा Plan अच्छा है ।
Single WordPress: इसकी Price ₹ 99/month है
WordPress Starter: इसकी Price ₹ 199/month है ।
Buisness WordPress: इसकी Price ₹ 299/month है ।
WordPress Starter: इसकी Price ₹ 199/month है ।
Buisness WordPress: इसकी Price ₹ 299/month है ।
WordPress Premium: इसकी Price ₹ 899/month है
Cloud Hosting
Hostinger के Cloud Web Hostinger के Plans में आपको तीन तरह के Plans देखने को मिलते हैं - Cloud Startup, Cloud Professional and Cloud Global. इनमें भी आप अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी Plan खरीद सकते हैं ।
अब आप अपनी जरूरत के अनुसार Plan Select कर सकते हैं । इस Post में हम आपको एक Plan खरीदने का तरीका बताएंगे जो कि मेरे द्वारा भी Begginers के लिए Recommended है तो चलिए जानते है -
यदि आपने हाल ही में New Blog बनाया है या बनाने जा रहे हैं तो मैं आपको Shared Hosting का Premium Plan ही Recommend करूँगा तो चलिए जानते हैं इस Plan को कैसे खरीदें ?
Hostinger से Hosting कैसे खरीदें?
सबसे पहले नीचे दिए Link से Hostinger Website के Offer पेज पर जाएं ।
Step 2. Plan Select करें
अब आपको जो Plan खरीदना है उसे Select करें और Add to cart पर Click करें । मैं यहाँ Shared Hosting का ₹ 139 वाला Plan Select करूँगा ।
Step 3. Period Select करें
अब यहाँ आपको Select करना है कि आप कितने साल के लिए Hosting खरीदना चाहते हैं । जितने ज्यादा सालों के लिए Hosting खरीदेंगे उतना ही ज्यादा Discount मिलेगा ।
Step 5. Account बनाएँ या Login करें
अब आपको यहाँ Hostinger का Account बनाना है और यदि आपने पहले Hostinger में Account बनाया हुआ है तो Login करना है ।
इसके लिए आप Google या Facebook के जरिये भी Account बना सकते हैं ।
Step 6. Payment करें Hosting आपकी
जैसे ही आप Login हो जाएंगे आपके सामने Payment Option आ जायेंगे ।
इसमें आप UPI, Paytm, Google Pay, Net Banking, Debit/Credit Card व Crypto Currency Bitcoin आदि से Payment कर सकते हैं ।
तो अपना Payment Option चुनें और Payment करें ।
10% का Extra Discount पाने के लिए इस Post में दिए Discount Link पर Click करें और Coupon Code HOST10 का इस्तेमाल करें । Have a Coupon Code? में Coupon Code Paste करें ।
Payment हो जाने के बाद आपकी Hosting Buy हो जाएगी और आपको Mail भी आ जायेगा । जिसके बाद आप अपने Hostinger Account में Login करके अपनी Website को Launch कर सकते हैं ।
मैं उम्मीद करता हूँ Hostinger से Hosting कैसे खरीदें ? आप समझ गए होंगे और Hostinger Review in Hindi से आपको Hostinger की जानकारी मिल गई होगी ।
Conclusion: Hostinger Review In Hindi
मैं उम्मीद करता हूँ Hostinger Review In Hindi को पढ़ने के बाद आपके दिमाग में कोई प्रश्न नहीं होगा । लेकिन फिर भी Hosting Review 2023 के अलावा आपको किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो हमें Comment करके जरूर बताएं । हमने पहले ही Hostinger Review In India के ऊपर काफी Research के बाद Hostinger का Review लिखा है ।
यदि आप नई Website बनाने जा रहे हैं तो निश्चिन्त होकर Hostinger से Hosting Buy करें । Hostinger Review in Hindi 2023 की सबसे Affordable Hosting है और आपके पैसों की 100% Best Value प्रदान करती है । इसके साथ ही इसमें आपको Free Domain, Free SSL Certificate भी दिया जाता है ।
हमने जाना कि Hostinger Se Hosting Kaise Kharide ? और Hostinger Hosting Review In Hindi 2023. यदि आपको यह Post पसन्द आई हो तो इसे अपने Blogger दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी अपनी नई Website के लिए Best Web Hosting के बारे में जान पाए ।
अगर आप Hostinger Hosting से Web Hosting खरीदने जा रहे हैं तो आप हमारे Discount Link पर Click करें और साथ ही Coupon Code HOST10 का उपयोग करें आपको 10% Discount मिलेगा. Discount के साथ Hosting खरीदने के लिए यहाँ Click करें
मैं उम्मीद करता हूँ कि इस Hostinger Review In Hindi से आपकी Help हुई होगी यदि Hostinger से Hosting खरीदने में आपको किसी तरह की समस्या आती है तो हमें Comment करके जरूर बताएं ।
Thanks this article Titled: Hostinger Review in Hindi | Hostinger Review 2023 in Hindi