Domain Kaise Kharide [How to Buy Domain Name In Hindi] | Domain Name Kaise Kharide पूरी जानकारी Godaddy से Domain कैसे खरीदें 2022
डोमेन कैसे खरीदें: यदि आप Website बनाने जा रहे हैं या अपने Business को Online ले जाना चाहते हैं तो उसके लिए एक Domain Name की जरूरत पड़ती है । इसलिए आज इस Post में हम जानेंगे कि Domain Kaise Kharide ?
Domain Name Kaise Kharide ? इस बारे में आपको Internet पर कई सारी Posts देखने को मिल जाएगी लेकिन इस Post में हम सभी Popular Domain Registrar से Domain Kaise Kharide के बारे में जानेंगे ।
डोमेन नाम क्या है? इसके बारे में हमने पहले ही जानकारी दी है जिसे जरूर पढ़ें ।
वैसे तो Domain Name खरीदने के लिये बहुत सारी कंपनियां हैं लेकिन उनमें से कुछ Best और Popular Domain Register Companies है जो कि Cheap Price में Best Service देती है जैसे: Namecheap, Godaddy, Hostinger, Bigrock है ।
Price के मामले में हम आपको Namecheap को ही Suggest करेंगे क्योंकि इसकी Price कम होती है और जब Domain Renew करने का Time आता है तो ये Price नहीं बढ़ाता बाकी Service सभी की अच्छी है ।
जब मैंने अपना Domain Hindicraze Hostgator से Buy किया था तो उस Time मुझे ये ₹ 819 का पड़ा था क्योंकि मुझे Domain Name की ज्यादा जानकारी नहीं थी ।
इसलिए मैं अब आपको Godaddy या Namecheap Suggest करूँगा क्योंकि इनके Domain Name के Prices कम होती है और ये समय - समय पर Coupon Code और Discount देते रहते हैं ।
India में सबसे ज्यादा लोग इन्हीं Domain Registar से Domain खरीदते हैं ।
कभी - कभी तो हम इनके TLD Domain को केवल ₹ 70 से 80 रुपये में भी खरीद सकते हैं चलिये अब हम जानते हैं कि Namecheap से Domain कैसे खरीदे ?
इन्हें भी पढ़ें -
Namecheap से Domain कैसे खरीदें ?
अगर आप ये जानना चाहते हैं कि Cheap Domain Name Kaise Kharide तो Namecheap सबसे Best Option है क्योंकि यह सबसे कम Price में Domain Provide करती है ।
यहाँ मैं आपको एक Coupon Code भी देने वाला हूँ जिसे Use करके आप 30 % Discount पा सकते हैं तो सबसे पहले आप नीचे दिया Code Copy कर लें -
Coupon Code: WELCOME30
Step 1. अब पहले यहाँ Click करें और Namecheap Site पर जाएं और अब Sign Up कर लें क्योंंकि Coupon code इस्तेमाल करने के लिए हमें Namecheap में Sign In करना पड़ेगा तब ही Coupon Code लगा पाएंगे ।
Step 2. अब Domain Search Bar में आप जिस Niche से Related या जिस Name से Domain लेना चाहते हैं उसे Search करें ।
अब आपके सामने कई सारे Extension वाले Domain Name आ जायेंगे जैसे .com, .in etc. लेकिन आप .com वाला Domain ही choose करें क्योंकि ये सबसे Best होता है ।
Step 3. अब Side में Add to cart पर Click करें और फिर ऊपर Cart वाले Option में Click करें और View Cart पर Click करें ।
Step 4. अब आपके सामने एक New Page Open होगा जिसमें यदि Coupon Code हैं तो वो Apply करें और फिर Confirm Order पर Click करें ।
Step 5. अब आपको Payment करना है जो कि आप Credit Card या Paypal या Account से कर सकते हैं । जैसे ही Payment Complete हो जाएगा आपको Mail आ जायेगा ।
फिर आप अपने Namecheap Account में Login करके Domain को Manage कर सकते हैं ।
कई Bloggers Namecheap से International Payment नहीं कर पाते क्योंकि उनके पास Credit Card नहीं होता इसलिए यदि आप Namecheap से Domain नहीं खरीद सकते तो Hostinger या Godaddy से Domain खरीदें ।
Godaddy Se Domain Name Kaise Kharide - [How to buy domain name from godaddy]
India में Domain खरीदने के लिए Godaddy का भी इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है क्योंकि यह भी कम Price और Discount Coupon के साथ Domains Provide करवाता है ।
इसलिए यदि आप जानना चाहते हैं कि Godaddy से Domain कैसे खरीदें तो इसी पोस्ट में हम इसकी जानकारी दे रहे हैं । चलिए अब जानते हैं Godaddy Se Domain Name Kaise Kharide
Step 1. सबसे पहले Godaddy की Official Site पर जाएं ।
Step 2. अब Domain Search बार में Domain Name Search करें ।
Step 3. अगर Domain Name Available होता है तो Add to Cart पर Click करें और Continue to Cart पर Click करें ।
Step 4. अब यदि आप Protection Service चाहते हैं तो ले सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अलग से Charge देना होगा ।
अगर नहीं लेना चाहते तो No Thanks करें । इसी तरह और भी Options के लिए No Thanks पर Click करें ।
Step 5. अब Continue to Cart पर Click करें ।
Step 6. अब इसमें आपको Choose करना है कि आप Domain कितने साल के लिए लेना चाहते हैं वो Select करें और Checkout पर Click करें ।
Step 7. इसके बाद Godaddy Account में Sign In करें । यदि आपने पहले Godaddy पर Account नहीं बनाया हुआ तो पहले Account बनाएँ ।
इसके लिए Create an Account पर Click करें ।
जिसके लिए आप Credit Cards, Debit Cards, Net Banking, Wallets (Paytm, PhonePe etc.) या UPI के through भी Payment कर सकते हैं ।
जैसे ही आपका Payment हो जाएगा आपका Godaddy Domain Name Register हो जाएगा । अब अपने Domain को देखने के लिए Godaddy के Account में Sign In करें ।
तो दोस्तों ये थी जानकारी Godaddy Se Domain Name Kaise Kharide. मैं उम्मीद करता हूँ Godaddy से Domain कैसे खरीदें आपको समझ आ गया होगा ।
फिर भी यदि आपको कोई समस्या आती है तो Comment करके जरूर बताएं ।
Bigrock Se Domain Name Kaise Kharide
Bigrock भी India में बहुत ज्यादा Famous है । यदि आप जानना चाहते हैं कि Bigrock से Domain Name कैसे खरीदें तो इसी Post में आपको यह जानकारी मिल जाएगी ।
चलिये अब जानते हैं Bigrock से Domain कैसे खरीदें ?
Step 2. अब Domain Search Bar में अपनी पसंद का Domain Name Type करें Side में Down Arrow से Domain Extension Select करें और Search करें ।
Step 3. अब Domain Name Available हो तो Buy पर Click करें और फिर Checout करें ।
Step 4. अब Next Step में Continue to checkout without website building पर Click करें ।
Step 4. अब यदि आप Privacy Protection चाहते हैं तो Select कर सकते हैं नहीं तो सबको Untick कर दीजिए ।
यदि आपके पास Coupon Code हो तो Apply कर सकते हैं ।
Step 5. अब Next पर Click करें और Bigrock Account में Sign In करें और यदि आपके पास Bigrock Account नहीं हैं तो Sign Up करके Account Create करें ।
Step 6. फिर Payment करें । जैसे ही Payment हो जाएगा Domain आपके नाम Register हो जाएगा ।
इस Domain को आप Bigrock Account में जाकर देख सकते हैं ।
तो हमने जाना कि Bigrock से Domain कैसे खरीदें ? यदि इसमें कोई समस्या आती है तो Comment में जरूर बताएं ।
Domain Name खरीद लेने के बाद Website बनाने के लिए हमें एक Best Web Hosting खरीदनी पड़ती है । यदि आप नहीं जानते Web Hosting क्या है तो इस पर हमने आसान भाषा में Post लिखी है इसे जरूर पढ़ें ।
और यदि आप Free Blog Website कैसे बनाएँ जानना चाहते हैं तो यहाँ Click करें ।
Conclusion
तो ये थी हमारी Post डोमेन कैसे खरीदें (Domain Kaise Kharide) या जो जानना चाहते थे कि How to Buy Domain Name In India.
इसमें हमने विस्तार से Popular Registrar जैसे Godaddy Se से Domain कैसे खरीदें, Bigrock से डोमेेेन कैसे खरीदें, Namecheap Se Domain कैसे खरीदें आदि की जानकारी दी है
मैं उम्मीद करता हूँ आपको ये जानकारी पसन्द आई होगी । यदि पसन्द आई हो तो हमें Comment में जरूर बताएं और इस Post को अपने दोस्तों के साथ Social Media पर Share करें ।
इन्हें भी पढ़ें -