Blogger Me Contact Us Page Kaise Banaye
आज इस Post में हम जानेंगे कि Blogger Blog Me Contact Us Page Kaise Banaye ? यहाँ आपको मैं वह तरीका बताऊँगा जो आपके Blog के Contact Us Page को Professional Look देगा जो लगभग किसी WordPress Blog जैसा लगेगा ।
Blogger एक Free Platform है जहाँ आपको एक Stylish Contact Us Page बनाने की सुविधा नहीं मिलती है जबकि WordPress में Contact Us Page बनाने के लिए कई सारे Plugins उपलब्ध है ।
वैसे तो Blogger के Layout Section में भी Contact Form का Widget दिया हुआ है पर वह बिलकुल भी आकर्षक नहीं हैं इसलिये जो अच्छे Bloggers है
वो हमेशा अपने Blog को Professional बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं और Blog Me Stylish Contact Us Page Kaise Banaye के बारे में Search करते रहते हैं इसलिए आज मैं आपको बताने वाला हूँ कि Blogger में Stylish Contact Form कैसे लगाया जाए ।
Benefits of Contact Us Form Page
Contact Us Page/Form सभी Bloggers के लिए बहुत ही Important होता है इसलिए इसे जरूर बनाएँ -
1. यदि हमारे Visitors को कोई परेशानी है और वो Direct हमसे Contact करना चाहें तो कर सकते हैं
2. कोई Advertising के लिए आपसे Direct Contact कर सकता है ।
3. Adsense भी इसे Importance देता है और Adsense Account को जल्दी Approve करता है ।
तो चलिए अब जानते हैं Blog में Stylish Contact Us Form कैसे लगाएं
Blog Me Contact Us Page Kaise Banaye
पहले आपको अपने Blog के Layout में जाकर Default Contact Form Widget को Enable करना है । इसके लिए आप नीचे बताये Steps को Follow करें ।
1. सबसे पहले Blogger के Dashboard में जाएँ और Layout पर Click करें
2. अब Layout में कहीं पर भी Add a Gadget पर Click करें
3. अब Contact Form के सामने + पर Click करें और Template को Save कर दें ।
अब हम इस Default Contact Form को Hide करेंगे क्योंकि हमें एक Stylish WordPress जैसा Contact Form चाहिए
तो सबसे पहले आप नीचे दिए Codes को Copy कर लीजिए और आगे की Steps को ध्यान से Follow करें ।
Step 1.
Blogger के Dashboard में जाकर Theme पर Click करें ।
Step 2.
अब आपको Customization के Side में Down Arrow पर Click करना है और Edit HTML पर जाना है ।
Note: Coding में Change करने से पहले आप Theme का Backup जरूर ले लें ।
Step 3.
अब Search Bar में ]]></b:skin Search करें और इसके Just ऊपर Codes को Paste कर दें अब Theme को Save कर दें ।
बस इस तरह से अब हमारा आधा काम Complete हो चुका है । हमने एक Default Contact Form Add किया और फिर एक छोटे से Code के जरिये उसे Hide किया और अब हम Form को HTML Code के जरिये Stylish बनाने वाले हैं तो चलिए जानते हैं कैसे Stylish बनाया जाए ।
Step 1.
सबसे पहले नीचे दिए Codes को Download करें और फिर उन्हें Copy करें ।
Note: इस Code में सबसे नीचे मेरे Blog का URL और नाम होगा जिसे अपने Blog के URL व नाम से Replace करें ।
Step 2.
अब Blogger>>Dashboard>>Pages में जाकर New Page बनाएँ और उसे Contact Us का Title दें ।
Step 3.
अब आप Pencil के Icon पर Click करें और HTML View Select करें
Step 4.
अब आपने जो Codes Copy किये थे उन Codes को इस Page में Paste कर दें ।
तो दोस्तों अब Compose View Select करें और Preview करके देखें आपका Stylish Contact Form Add हो चुका है ।
Conclusion:
मैं उम्मीद करता हूँ आपको ये Post जरूर पसन्द आई होगी और आपकी Problem Blogger Me Contact Form Kaise Banaye Solve हो गई होगी । इस Post से यदि आपकी Help हुई हो तो मुझे Comment करके जरूर बताएं ताकि मुझे भी Motivation मिले आपको ऐसे ही जानकारियाँ देने का ।
वैसे तो मैंने Post - Blogger Me Contact Us Page Kaise Banaye में Step by Step बताया है कि Blog में Contact Form कैसे लगाएं लेकिन फिर भी दिक्कत आती है तो आप मुझे Comment Box में जरूर बताएं
New Articles और Latest Update की जानकारी Facebook पर पाने के लिए हमारे Facebook Page को जरूर Like करें और साथ ही आप हमारे Facebook Group को भी Join कर सकते हैं Join Group
Very helpful...
जवाब देंहटाएंBro, aapne apne blog me jo popup notification lagaya hai, use kaise lagate han us par ek post likhiye.
Thanks bro for your valuable feedback...
हटाएंSure bro !
Next post will be on this topic soon...