SEO in Hindi: SEO Kya Hai ? SEO कैसे करते हैं?, जानिये SEO Kya Hai Hindi Me [ SEO Kaise Kare, की पूरी जानकारी हिंदी में 2023]
आज इस Post में हम जानेंगे कि SEO Kya Hai ? SEO कैसे करें? SEO के कितने प्रकार हैं? SEO Full Form in Hindi. इस पोस्ट में SEO की पूरी जानकारी दी जाएगी ताकि आप SEO करना सीख सकें।
हम सभी जानते हैं कि कोई भी Website से पैसे तब ही कमा सकता है जब उस पर बहुत सारे Visitors आये लेकिन आपकी Site पर Visitors भी तब ही आएंगे जब Website Google के 1st Page पर Rank करेगी ।
जब भी हम Google में कुछ Search करते हैं तो हम पहले Page की Websites पर ही Click करते हैं ऐसा बहुत ही कम होता है कि दूसरे Page पर जाने की जरूरत पड़े ।
इसलिए पहले आपको अपनी Blog Posts को 1st Page पर Rank करवाना होगा और इसके लिए आपको SEO आना चाहिए, तो चलिए इस Post में हम इसी के बारे में जानने वाले हैं कि SEO Kya Hai 2023 (What Is SEO In Hindi, SEO Kaise Kare व SEO Kaise Kam Karta Hai की पूरी हम इस Post में जानेंगे ।
{tocify} $title={Table Of Contents}
SEO क्या है? -What Is SEO In Hindi
SEO एक ऐसी तकनीक है जिसमें हम अपनी Website के Web Pages को इस तरह Optimize करते हैं ताकि वे Google के पहले Page यानी की Top Position पर Rank कर सकें जिससे हमारी Website पर बहुत सारा Organic Traffic आ सके ।
SEO एक Website को Google के Top में लाने का तरीका है जिसे हम Google के SEO Factors को ध्यान में रखते हुए करते हैं । Google एक बहुत ही बड़ा Search Engine है और पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा Google को ही Use किया जाता है । इसलिए सभी Website Owner Google से Organic Traffic पाने के लिए अपनी Website को Search Engine के लिए Optimize करते हैं ।
SEO In Hindi को समझना बहुत ही जरूरी है लेकिन ऐसा भी नहीं है कि कोई SEO Expert बन जाये क्योंकि यह समय के अनुसार बदलता रहता है । SEO को आपको हमेशा सीखते रहना होगा और नई - नई SEO Techniques को अपनाते रहना होगा ।
SEO Full Form in Hindi
कई लोग जो Blogging या Online Work के Field में है वे जानना चाहते हैं कि SEO Kya Hai ? SEO का क्या मतलब है इसका क्या उपयोग है ? तो ये जानने से पहले हम जानते हैं कि SEO का Full Form क्या होता है ?
SEO का Full Form "Search Engine Optimization (हिंदी में - सर्च इंजन अनुकूलन)" होता है
Website के लिए SEO क्यों जरूरी है ?
SEO Blog व Blog Post को Google Search Engine के First Page में Rank करवाने के लिए किया जाता है ताकि हमारे Blog पर ज्यादा से ज्यादा Traffic आये और हमारी Income भी बढे ।
क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एक दिन में कितनी Posts Publish होती है ?
नहीं पता ?
तो आज जान लीजिए, केवल अकेले WordPress पर जितने Blogs है उनसे हर दिन 2.13 Million से ज्यादा Posts Publish होती है
और हर एक मिनट में 1,481 Posts Publish होती है जिसका मतलब है कि हर Second में 24 Posts Publish होती है ।
और ये तो केवल WordPress Users की Posts है अगर और भी Platforms पर Publish होने वाली Posts को भी गिनें तो यह संख्या बहुत बड़ी हो जायेगी ।
अब आप सोचिए कि जब भी आप Google में कोई चीज Search करते हैं तो आप तीसरे, चौथे Page पर कितनी बार जाते हैं? मुझे पता है जाते ही नहीं होंगे यहाँ तक कि दूसरे Page पर भी कभी - कभी ही जाते होंगे ।
अधिकतर User Google से First Page पर 3-4 Websites पर ही Click करके Information ले लेते हैं और वापिस Back कर लेते हैं, इससे आगे मुश्किल से ही जाते हैं । इसलिए हमारी Website की Posts का पहले Page पर आना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि तब ही हमें Traffic मिल पायेगा ।
इसलिए यदि आप अपने Blog की Posts का SEO नहीं करते हैं तो आपके ब्लॉग का Rank होना कितना मुश्किल है ये आप समझ सकते हैं इसलिए किसी भी Blog के लिए SEO in Hindi बहुत ही Important होता है ।
SEO की Importance का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि बड़ी - बड़ी Seller कंपनियाँ जैसे Amazon, Flipkart अपने Products को लोगों तक पहुंचाने के लिए सालाना लाखों रूपये केवल SEO में ही खर्च कर देती है ।
आप सभी ये जानते हैं कि रोजाना लाखों Posts Publish होने के बाद भी कुछ ही Posts Rank होती है क्योंकि Google उन सभी Posts की जाँच करता है और इसके लिए Google 200 SEO Factors का उपयोग करता है ।
Google Top Ranking में उन्हीं Posts को रखता है जो, Google के Users के लिए उपयोगी होती है और Well Optimized होती है उसे वह Google के 1st Page में Show कर देता है इसके लिए Google के Bots रात - दिन काम में लगे रहते हैं ।
Google अपने Users को Best से Best Optimized Content, Provide करने के लिए Content Search करता है और उन्हें Search Engine के 1st Page पर दिखाता है ।
क्योंकि Google चाहता है कि उसके जो Users है उनको Quality Content व सही जानकारी मिल सके इसलिए Google ने इसके कुछ नियम व कायदे रखे हैं ताकि कोई भी फालतू Content और गलत जानकारी लोगों तक ना पहुँचें ।
हमें इन्हीं नियमों (Factors) के According SEO, Follow करना पड़ता है ताकि हमारा Blog भी Search Engine में Top Position पर Rank कर सके । आप भी अपने Blog का SEO करके अपने Blog को Google के First Page में Top Ranking में ला सकते हैं ।
लेकिन दोस्तों SEO एक ही Technique नहीं हैं बल्कि इसके कई अलग - अलग प्रकार है और कई Techniques का समूह है जिन्हें हमें अपनी Blog Post में Apply करना होता है ताकि वह Post Rank हो सके ।
SEO के प्रकार [ Types of SEO in Hindi ]
मैं उम्मीद करता हूँ कि SEO क्या है ? और यह क्यों आवश्यक है, ये तो आप अच्छे से समझ गए होंगे आगे बढ़ते हुए अब हम जानते हैं कि SEO के कितने प्रकार हैं ।
SEO के मुख्यतः निम्न तीन प्रकार होते हैं :-
1. On Page SEO
2. Off Page SEO
3. Technical SEO
1. On Page SEO Kya Hai
On Page SEO वेबसाइट के Content से सम्बंधित होता है । वेबसाइट के ऊपर व वेबसाइट की पोस्ट्स में किया जाने वाला SEO, On Page SEO कहलाता है । इससे हमारे Blog या Website की Ranking Increase होती है । On Page SEO को Website Owner के द्वारा किया जाता है ।
On Page SEO निम्न Categories पर निर्भर करता है -
1. Keyword Research
2. Content Creation
3. Keyword Placement
4. Article Writing
1. Keyword Research करना
कोई भी नया Article लिखने से पहले है उस Article के Topic से Related Keyword Research करना जरूरी है । यदि हम बिना Keyword Research के Article लिख देंगे तो वह Rank नहीं होगा क्योंकि Google में उस Article को कोई Search करने वाला ही नहीं हैैैं ।
मतलब हमें उन Keywords को ढूंढना रहता है जो लोग Search Engine में Search करते हैं । जैसे उदाहरण के लिए हमें SEO क्या है, SEO कैसे काम करता है? SEO कैसे करें या SEO क्या होता है इसी Topic पर Article लिखना है ।
यहाँ "SEO क्या है? SEO कैसे काम करता है?", "SEO कैसे करें" और "SEO In Hindi" आदि वो Keywords है जिन्हें हम Google में Search करते हैं ।
तो इन Keywords को हम अपने Article में डालेंगे ताकि जब कोई व्यक्ति Google में SEO क्या है ? SEO In Hindi Search करेगा तो इस Keyword से हमारा Article उस व्यक्ति तक पहुँच सके, तो हम Google और जो अन्य Keyword Research करने के Tools होते हैं उनके द्वारा उन Keywords को Find करेंगे जो लोग Google में Search करते हैं ।
Some Popular Keyword Research Tools ( कुछ महत्वपूर्ण Keyword Research करने के Tools )-
1. Ahref
2. Semrush
3. Ubbersuggest
4. Google Keyword Planner
इन Keyword Research Tools की मदद से आप जिस Topic पर Blog Post लिखना चाहते हैं उस पर -
1) कितना Search Volume है ?
2) कितना Competition है ?
3) कितने लोगों की Post, 1st Page पर Rank हो रही है ? व
4) आपकी Post Rank होगी या नहीं आदि का पता लगा सकते हैं ।
Search Volume क्या है : "Google में किसी Keyword को कितने लोग Search करते हैं, वह संख्या ही Search Volume होती है ।"{alertInfo}
2. Content Creation
जैसे ही हमारी Keyword Research पूरी हो जाये उसके बाद ही हमें Article लिखना चाहिए । Article में Quality Content होना चाहिए ताकि पढ़ने वाले की Help हो सके ।
ऐसा नहीं की Article को बड़ा करने के लिए कुछ भी लिख दिया बल्कि Article Valuable होना चाहिए नहीं तो User उस Article को Ignore करके दूसरी Site पर चला जायेगा
और Google तो Smart है 😀, वह इस बात को अच्छे से समझता है इसलिए Google द्वारा आपकी Post को ऊपर दिखाने की बजाय और नीचे डाल दिया जायेगा ।
3. Keyword Placement
Article लिखने के बाद हमें जो Keywords मिले हैं उनको सही जगह पर लगाना ही Keyword Placement है ।
Keywords को सही जगह पर डालना चाहिए और ना तो ज्यादा Keywords Use करना चाहिए और ना ही कम । यदि आप 1000 Words का Article लिखते हैं तो Keyword Density 1.5% से 2.5% तक ही रखनी चाहिए ।
Blog Post में Keyword Placement कैसे व कहाँ करें ?
दोस्तों हमने Post कितनी ही अच्छी और High Quality वाली लिखी हो लेकिन अगर हमने Keywords को सही जगह पर नहीं डाला तो वह कभी Rank नहीं होगी ।
मैं यहाँ आपको कुछ Important Points में बता रहा हूँ जहाँ आपको Keyword Add करना है -
- Title जो कि by default H1 होता है,
- Heading - H2 में,
- Post के Starting और Ending में,
- Permalink में,
- Search Description में,
- Image Alt Text और Title Text में चाहे तो Caption में भी
ये Important Points हैं जहाँ SEO in Hindi के अंतर्गत Keywords का Use किया जाना चाहिए ।
Blog Post में Keywords का Smartly Use किया जाना चाहिए ताकि Blog Post पढ़ने वाले को Keyword Placement से Problem नहीं हो इसे एक उदाहरण से समझते हैं -
जैसे मैंने अपनी ये Post - SEO क्या है ? लिखी है और इसमें मुझे पहले Paragraph में Keyword Placement करना है तो इसे में Paragraph की Lines में डालूँगा जैसे -
- क्या आप "SEO क्या है" इस बारे में जानना चाहते हैं?
- आज इस Post में "SEO क्या है", "SEO कैसे करे" व "SEO in Hindi" इस बारे में पूरी जानकारी Share करने वाला हूँ ।
- "SEO Kya Hota Hai" जानने के लिए इस Post को पूरी पढ़ें ।
ऊपर मैंने तीन Example दिए तीनों Lines में मैंने Keyword को कैसे Place किया है ये आप देख सकते हैं ।
इसी तरह से आप इस Post को पूरी पढ़ें और देखें कहाँ - कहाँ किस तरह से Keyword Placement किया हुआ है ।
बस इसी तरह से आपको अपनी Blog Post में Keyword Placement करना है । ये On Page SEO का बहुत ही Important Part है इसके बिना आपकी Post कभी Rank नहीं होगी ।
इसे भी पढ़ें
3. Off Page SEO
Site के प्रचार - प्रसार (Promotion) और पहचान के लिए ही Off Page SEO किया जाता है । इससे हमें अपनी Site पर Inorganic Traffic मिलता है और हमारे Blog की Authority बढ़ती है ।
Off Page SEO करने के लिए निम्न Techniques का उपयोग किया जाता है -
- Posts को Social Media पर Share करना ।
- Question & Answer Sites पर अपने Blog से Related Questions का Answer देना - Qaura एक Site है जहाँ से आपको High Quality Backlink और Traffic मिलता है ।
- दूसरे Blogs से Backlink बनाना ।
- दूसरे Blogs पर Guest Post करना इससे हमारे Blog को High Quality वाला Backlink मिलता है जिससे DA Increase होता है और Google में Ranking बढ़ती है ।
- अपनी Site को Search Engines में Submit करना ।
- अपनी Site को Forums में Submit करना ।
- Social Bookmarking Sites का उपयोग करना ।
यह सभी Techniques Off Page SEO के अंतर्गत आती है इससे आपके Blog की पहचान बढ़ती है और धीरे - धीरे जो Visitor और New Bloggers आपकी Site पर Social Media से आते थे वह Google में Search करके आने लग जायेंगे ।
लेकिन वह लौटकर तभी आएंगे जब आपकी Site Valuable होगी Quality Content होगा इसलिए अपने Content की Quality को बढ़ाएं और बिलकुल सही जानकारी Provide करें ।
3. Technical SEO
Technical SEO क्या है ? और इसे अपने Blog में कैसे Apply करें एक Blogger के लिए यह जानना भी बेहद जरूरी है, ऐसा क्यों ? क्योंकि अगर हमारे Blog का Technical SEO Proper तरीके से नही हुआ हो तो ये On Page SEO और Off Page SEO दोनों को प्रभावित करता है ।
इसमें अपने Blog को Google Search Engine और इसके अलावा Bing, Yahoo जैसे Search Engines के लिए तकनीकी रूप से तैयार किया जाता है ।
In Definition
"Search Engine में Blog को Rank करवाने के लिए तकनीकी रूप से जो Optimization किया जाता है, उसे ही Technical SEO कहते हैं ।"
Technical SEO क्यों आवश्यक है ?
Google On Page और Off Page SEO के अलावा Page Speed, Coding, Design और Mobile, Tablet, Computer सभी में सही प्रकार से Open होती हो आदि तकनीकी जानकारियाँ Check करता है ।
इसलिए हमें अपने Blog को Technical Points को ध्यान में रखते हुए Optimize करना पड़ता है ताकि Visitor/User को हमारी Site को Access करने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो, User को अच्छा User Experience (UX) मिल सके ।
क्योंकि Google हमारे Blog को तब तक Rank नहीं करेगा जब तक Blog का User Experience (UX) अच्छा नहीं होगा । इसलिए Blog की Ranking के लिए Technical SEO आवश्यक होता है ।
Technical SEO के अंतर्गत निम्न Techniques आती है जिन्हें हमें Follow करना चाहिए -
Page Speed:
यदि आपके Site की Speed Fast है तो यह Google में जल्दी Rank करेगी Blog Loading Speed कम होने से Blog पर Negative Effect पड़ता है । इसलिए अपने Blog की Speed को Optimize करना जरुरी है ।
SEO Friendly Template:
Blog में ऐसी Template Upload करें जो SEO Friendly हो, Responsive और Fast Loading हो क्योंकि Blog की Pagespeed को Template भी प्रभावित करती है ।
Mobile Friendly
हमारी Site Mobile Phone में भी आसानी से Open होती हो क्योंकि आज कल सबसे ज्यादा Search Mobile Phone से ही होता है ।
Robot.txt File
यह File Google के Bots को बताती है कि हमारे Blog से कौनसी Post को Google में दिखाना है और कौनसी को नहीं इसलिए इसे अपने Blog में जरूर Add करें ।
Robot.txt को Optimize करते समय सावधानी रखें क्योंकि अगर कोई Mistake हुई तो Blog Google में Show/Index होना भी बंद हो सकता है ।
Use HTTPS
Google की 2014 की घोषणा के अनुसार HTTPS as a Ranking Signal है ।
इसलिए यदि आपका Blog HTTP पर चल रहा है तो जल्दी से जल्दी उसे HTTPS पर Redirect करें । यह Technical SEO का बहुत बड़ा Factor है इसलिए इसे नजरअंदाज नहीं करें ।
वैसे कई ऐसी कंपनियाँ है जो Free में SSL Certificate Provide करती है । Blogger पर भी Free SSL मिल जाता है जिससे आप फ्री में HTTPS Enable कर सकते हैं ।
Fix Broken Links:
Blog में कुछ ऐसे Links बन जाते हैं जिन्हें Remove करना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि यह Technical रूप से हमारे Blog की Ranking को नुकसान पहुंचाता है । इसलिए इन Broken Links को Fix करें ।
तो दोस्तों ये Technical SEO के कुछ Important Points थे जिन्हें जानना जरुरी था ।
Types Of SEO Techniques
वैसे तो Blogging में कई सारी SEO Techniques का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन मुख्य रूप से दो Techniques का उपयोग किया जाता है ।
जो लोग पहले से ही Blogging में हैं वो इन Techniques को अच्छी तरह से जानते हैं लेकिन जो New Bloggers है उन्हें इस बारे में कुछ पता नही रहता ।
इसलिए प्रत्येक New Blogger, Youtuber और Digital Marketer को इन Techniques की जानकारी होना आवश्यक है ।
1. White Hat SEO
Blogging में अपने Blog को Top Ranking में लाने के लिए Search Engines की Guidlines को Follow या पालन करते हुए जो SEO Techniques अपनाई जाती है उसे White Hat SEO कहते हैं ।
2. Black Hat SEO
प्रत्येक काम को करने के दो तरीके होते हैं Legal और Illegal. उसी प्रकार जब अपने Blog को जल्दी Rank करवाने के लिए गलत SEO Techniques का Use किया जाता है तो उसे Black Hat SEO कहते हैं ।
Black Hat SEO का Use करना Search Engines की Guideline के खिलाफ है यदि हम इसका उपयोग करें तो Search Engine द्वारा हमारे Blog को Black Listed कर दिया जायेगा । इसलिए अपने Blog में कभी - भी इस SEO Technique का इस्तेमाल नहीं करें ।
अब तक पढ़े Article से आप एसईओ क्या है और इसके प्रकार? आदि के बारे में जान गए होंगे चलिये अब जानते हैं SEO कैसे सीखें?
SEO कैसे सीखें - Learn SEO in Hindi
यदि आप SEO सीखना चाहते हैं तो SEO सींखने के कई सारे Platforms मौजूद है । Online Youtube व कई Websites पर SEO Courses Free में उपलब्ध है । आप चाहें तो Paid SEO Courses से भी SEO सीख सकते हैं । इनके अलावा कई Offline Institues भी है जहाँ SEO सिखाया जाता है आप उन्हें भी Join करके SEO सीख सकते हैं ।
नीचे List में कुछ SEO Sources के बारे में बताया है जहाँ से आप SEO सीख सकते हैं -
Youtube
Youtube एक ऐसा Platform है जहाँ पर आजकल लगभग हर जानकारी उपलब्ध है । यहाँ पर कई Online Institute व Youtubers है जो SEO सीखाते है ।
Internet
Internet पर भी कई SEO Tutorial से Related Websites आपको मिल जाएगी जहाँ Free व Paid Courses से SEO सीख सकते हैं ।
Offline Institute
थोड़ी बड़ी Cities में Digital Institutes होते हैं जहाँ SEO सिखाया जाता है आप उनमें Admission लेकर भी SEO सीख सकते हैं ।
Conclusion: SEO Kya Hai aur Kaise Karte Hai
मैं उम्मीद करता हूँ कि इस Post को पढ़कर आप समझ गए होंगे कि SEO Kya Hai 2023 और SEO Kaise Karte Hai. अगर आपको यह Post पसन्द आई हो तो इसे Social Media पर जरूर Share करें और नए Bloggers, Youtubers और Digital Marketers की Help करें । अगर आपका किसी प्रकार का सवाल है तो हमें Comment में जरूर बताएं ।
अगर इस Post से आपकी मदद हुई हो तो मुझे Comment करके जरूर बताएं ताकि मुझे भी Motivation मिले और मैं आपके लिए ऐसी ही और भी जानकारियां लाता रहूँ ।
The Post is On: SEO Kya Hai ? What Is SEO In Hindi. {alertInfo}
it's very useful artical ....
जवाब देंहटाएंThank you sir ...
Thank you for sharing this. It is very very helpful for me... I really appreciate your work.. thank you
जवाब देंहटाएंWelcome & Thanks
हटाएंGlad to know that you like it
Keep visiting for more information..
Apka post padh me bahut achcha lag tags hair.
जवाब देंहटाएंThanks brother
हटाएंGlad to know that you like our posts...