Zagl URL Shorten क्या है ? Zagl से पैसे कैसे कमाएँ [ 100 % Working Trick ]
Zagl Best URL Shortner Website:
क्या आप Online Paise Kaise Kamaye के बारे में Search कर रहे हैं ? यदि हाँ तो आज हम इस Post में जानेंगे कि Zagl URL Shortner क्या है ? और Zagl Se Paise Kaise Kamaye ?
चलिये अब आगे बढ़ते हुए हम जानते हैं Zagl का उपयोग करके Online पैसे कैसे कमा सकते हैं ।
इसे भी पढ़ें -
Zagl URL Shortner क्या है ?
दोस्तों आपने Online पैसे कमाने के लिये कई Apps का इस्तेमाल किया होगा और उनके Link आपके दोस्तों को जरूर Share किये होंगे ।
वैसे ही कई और Links भी देखे होंगे जो काफी लंबे होते हैं लेकिन कई लोग उन Links को छोटा करके Share करते हैं क्योंकि बड़े Links कहीं ना कहीं Irritating लगते हैं और Bad Impression डालते हैं ।
लेकिन यदि Link छोटा हो तो उसे Share करना भी आसान होता है और याद रखना भी । इसलिए हम कई Online Website की मदद से लंबे Links को Short मतलब छोटा बना सकते हैं इन Websites को URL Shortner Websites कहा जाता है ।
ये Websites दो प्रकार की होती है -
1. आपने कई URL Shortner Websites देखी होगी और Use भी की होगी जैसे - bitly.ly, goo.gl etc. लेकिन ये Websites हमें URL Short करने के पैसे नहीं देती ।
2. इसी प्रकार की दूसरी कई और भी ऐसी URL Shortner Websites है जिनके जरिये हम URL को Short भी कर कर सकते हैं और साथ ही पैसे भी कमा सकते हैं ।
उन्हीं Websites में से Zagl URL Shortner भी एक है जिससे हम लंबे URL को Short करके पैसे कमा सकते हैं ।
Link Shortner Website को और निम्न नामों से भी जाना जाता है -
● Link Shrinker
● Link Compressor
● Link Simplifier
● Short Link Generator
● URL Condenser
Zagl URL Shortner काम कैसे करता है ?
जब हम Zagl URL Shortner का उपयोग करके URL को Short करके Share करते हैं और कोई Visitor उस Link पर Click करता है तो उसे पहले कुछ देर तक Ads Show होते हैं जिसके बाद वह अपने Original Content तक पहुँच पाता है ।
ऐसा ही आपने कई Movies Site में भी देखा होगा । जब हम किसी Movie को Download करने के लिए Link पर Click करते हैं तो उसके बाद Ads Open होते हैं और Timer भी चलता है जिसके कुछ देर बाद हमें Movie Download करने का Original Link मिलता है ।
उसी प्रकार Zagl में होता है जब इसके द्वारा Short किये Link पर Click करते हैं तो पहले Ads Show होते हैं और फिर Original Content तक पहुँच पाते हैं । इन Links पर Clicks होने से Zagl हमें पैसे देता है जितने ज्यादा Clicks उतने ज्यादा पैसे ।
उदाहरण के लिए Zagl URL Shortner द्वारा Short किये गए Links को आप नीचे देख सकते हैं और Check भी कर सकते हैं -
I hope अब आप समझ गए होंगे कि Zagl URL Shortner क्या है ? और यह कैसे काम करता है । चलिए अब हम जानते हैं कि Zagl URL Shortner पर Account कैसे बनायें ।
Zagl URL Shortner पर Account कैसे बनाएं
Zagl URL Shortner पर Account बनाना बहुत ही Simple है । Account बन जाने के बाद आप आसानी से Link Short करके Zagl URL Shortner से पैसे कमा सकते हैं । Zagl पर Account बनाने के लिए नीचे बताये Steps ध्यान सी Follow करें -
How to create Zagl URL Shortner Account
1. सबसे पहले नीचे दिए Link से Zagl की Official Website पर जाएँ ।
2. अब ऊपर कोने में तीन Lines पर Click करें और फिर Sign up पर Click करें ।
3. अब यहाँ आपके सामने एक Form Open होगा इसे भरें, सहायता के लिए Image में देख सकते हैं ।
4. Form में सबकुछ भरने के बाद I Agree पर Click करें और Register पर Click करें ।
5. अब आपने जो Email अभी डाला था उस पर आपको एक Account Verification Link भेजेगा
6. इस Link पर Click करके अपने Zagl URL Shortner Account को Activate करें और फिर अपने Dashboard में Login करें ।
अब आपके किसी भी Long Link को Short करने और उससे पैसा कमाने के लिए आपका Account तैयार है ।
मैं उम्मीद करता हूँ की आप Zagl URL Shortner पर Account कैसे बनाएँ समझ गए होंगे और आपने Account बना लिया होगा । चलिये अब हम जानते हैं कि Zagl Se Paise Kaise Kamaye
Zagl URL Shortner से पैसे कैसे कमाएँ
Zagl URL Shortner से दो तरीके से पैसे कमाये जा सकते हैं -
1. Link Short करके
2. Refferal Program Use करके
पहला तरीका - Link Short करके
यहाँ पहला वह तरीका है जिससे आप Link Short करेंगे फिर उसे कहीं Share करेंगे । जब उस Link पर कोई User Click करेगा तो आपको पैसे मिलेंगे ।
Link Short करने के लिए सबसे पहले Zagl के Dashboard में Login करें । फिर आपको "Your URL here" की जगह पर वह Link डालें जिसे आप Short करना चाहते हैं ।
फिर Shorten Link पर Click करें । जैसे ही आप Shorten Link पर Click करेंगे आपको Long URL का Short Link मिल जायेगा । आपको इसे जहाँ Share करना है वहाँ Share कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं ।
यदि आपका Blog ओर Youtube Channel है और आप अपने Blog पर कुछ Download जैसी चीजें डालते हैं जैसे Blog Templates, Movies, Songs और Pdf या Other Files तो Zagl से URL Short करके भी Download Link लगा सकते हैं ।
जब कोई User Download करने के लिए Download Link पर Click करेगा तो आपको पैसे मिलेंगे ।
मैं भी अपने Template's वाले Blog पर Template's के Download Links में Zagl URL Shortner का उपयोग करता हूँ आप चाहें तो मेरे दूसरे Blog - colorlibo.blogspot.com पर Template Download करके Check कर सकते हैं ।
दूसरा तरीका - Referral Program
पहले वाले तरीके के साथ ही आप इस तरीके का उपयोग करके Extra Money Earn कर सकते हैं और यदि आपका कोई Blog या Youtube Channel नहीं हैं तब भी इस तरीके से आप Zagl URL Shortner से पैसे कमा सकते हैं ।
इसके लिए आपको Zagl URL Shortner को Reffer करना है जब कोई आपके Reffral Link से Zagl पर Account बनाएगा तो उसकी Earning का 50 % आपको मिलेगा
जैसे यदि किसी ने आपके Reffaral Link से Sign Up करके 50 डॉलर कमायें है तो 50 डॉलर तो उसे मिलेंगे ही सही लेकिन इसके आधे 25 डॉलर आपको भी मिलेंगे ।
Zagl URL Shortner से कितने पैसे कमा सकते हैं ?
Zagl URL Shortner से पैसे कमाने के लिए आपको अपने Shared Links पर ज्यादा से ज्यादा Clicks करवाने होंगे ।
India में अगर आप Zagl द्वारा Short किये गए Links पर 1000 Clicks करवाते हैं तो आपको 1$ मिलेगा और 10000 Clicks तो 10$ मिलेंगे
लेकिन अगर ये Clicks, India के बाहर से आते हैं तो आपको 1000 Clicks पर 10 $ से भी ज्यादा मिल सकते हैं ।
इसके अलावा Zagl, Dollars का Prize भी Giveaway करता है जो 100 $ से 1000 $ तक होता है अगर आप ये Prize जीतते हैं तो आप 100 $ से भी ज्यादा Earn कर सकते हैं ।
Zagl से पैसे कौनसे Payment Method से निकलेंगे ?
Zagl से पैसे निकालने के तीन तरीके है जिनसे हम Zagl से पैसे निकाल सकते हैं और सबसे ज्यादा Popular तरीका Paypal है और इसके अलावा भी My Wallet और Bitcoin है ।
अगर आप My Wallet या Paypal से पैसे निकालना चाहते हैं तो आपके Zagl Account में कम से कम 2$ होना चाहिए
और अगर Bitcoin से पैसे निकालना चाहते हैं तो आपके Account में कम से कम 3$ होने चाहिए ।
Zagl द्वारा Short किये Links पर Self Click करें या नहीं ?
नहीं, क्योंकिं ऐसा करने से आपका Account Ban हो जायेगा इसलिए आप अपने Account से Short किये गए Links पर Self Click ना करें ।
Zagl आने वाले Clicks के IP Address को Track करता है कि यह Click कौनसे IP Address से आया है अगर Zagl को बार - बार आपके और एक ही Device के IP Address से Click मिलेंगे तो वह आपका Account Ban कर देगा ।
Final Words
आज इस Post में हमने जाना कि Zagl URL Shortner क्या है और साथ ही जाना कि Zagl URL Shortner काम कैसे करता है ।
Zagl URL Shortner एक Trusted और 100 % Real व Safe Website है जिसके जरिये आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
अगर आपको हमारी यह Post Zagl Kya Hai और Zagl Se Paise Kaise Kamaye पसन्द आई हो तो इसे आपके Friends के साथ Social Media पर Share करें ।
Tags:
Zagl kya hai, zagl url shortener kya hai, what is zagl url shortener in hindi, zagl se paise kaise kamaye, Zagl se paise kaise kamaye hindi me
Bhai account complete nahi ban pa raha hai user name exit bta rha hai kya karu sign up nahi ho pa raha hai
जवाब देंहटाएंSanjay Aap koi dusra Username dale, ho skta hai aapne jo username dala vah phle se kisi ne liya ho
हटाएं