Bluehost Se Hosting Kaise Kharide + फ्री डोमेन 2024

Written by Ashish Kumar

Updated on:

Bluehost Se Hosting Kaise Kharide 2024:अगर आप WordPress पर Website या Blog बनाना चाहते हैं या अपनी पहले वाली Website को और भी बेहतर Performance के लिए Bluehost Hosting पर Migrate करना चाहते हैं तो आज हम आपको Bluehost Se Hosting कैसे खरीदें की Step by Step पूरी जानकारी देंगे ।

इस आर्टिकल में हमने Bluehost Se Hosting Kaise Kharide 2024? (How to Buy Bluehost Hosting in Hindi) के साथ ही Bluehost Hosting Review की भी जानकारी दी है इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।

इस पोस्ट में हम आपको यह भी बतायेंगे कि Bluehost Hosting आपकी WordPress Website के लिए क्यों Best है और क्यों आपको Bluehost Hosting खरीदना चाहिए ।

Bluehost Web Hosting क्यों खरीदें [ How To Buy Bluehost Hosting In Hindi ]

हमारी Website Google में बेहतर Perform करे और Fast Load हो, Website Down भी नहीं हो और आप एक Successfull Blogger बन पाए इसलिए Website के लिए सही Hosting चुनना बहुत ही जरूरी होता है. आज के समय में Blogging में काफी ज्यादा Competition हो गया है इसलिए Blogger के मुकाबले WordPress पर Blog बनाना ही समझदारी है ।

Bluehost पूरी दुनिया में Best Hosting Provider में से एक है और WordPress खुद Bluehost Hosting Recommend करता है । अगर आप अपनी Website Hindi Language में या Indian Audience के लिए बना रहे हैं तो फिर तो आपको Bluehost से ही Hosting खरीदना चाहिए।

क्योंकि Bluehost Hosting में हमें Indian Server Provide मिल जाता है जिससे Website Google में Fast Open होती है।

अगर आप English में Website बना रहे हैं या आपके Blog पर विदेश से Traffic आता है तो US Server को भी Select कर सकते हैं । Bluehost एक Best Hosting होने के साथ-साथ एक बजट Hosting भी है इसलिए यह आपको महंगी भी नहीं पड़ती है और बेहतर Performance भी मिल जाती है ।

यदि आप चाहते हैं कि आपका Blog जल्दी Rank हो, आप भी Online Paise कमा सके तो आपको Web Hosting खरीदना चाहिए और अपने Blog को Blogger की बजाय WordPress पर बनाना चाहिए । Blogger बिना Invest किये Blogging करने का बहुत ही बढ़िया Platform है लेकिन Blog को जल्दी Rank कराने और पैसे कमाने के लिए WordPress सबसे अच्छा है।

हालाँकि Blogging में Success होने के लिए इतना ही काफी नहीं हैं इसके अलावा भी कई Ranking Factors है जैसे Blog का Proper SEO करना, Image SEO करना, Quality Content लिखना आदि । 

WordPress के जरिये ये सब करना बहुत ही आसान हो जाता है और Bluehost One Click Install की सुविधा देता है जबकि Blogger पर हमें वह सभी Features नहीं मिल पाते जो WordPress पर मिलते हैं । इसलिए आपको एक बेहतरीन Fast, Reliable Hosting की जरूरत पड़ती है और Bluehost Hosting इस मामले में बिल्कुल भी निराश नहीं करती है ।

Features और Performance के हिसाब से Bluehost आपको ज्यादा महंगी भी नहीं पड़ती है । Bluehost Price और Discount भी अच्छा मिल जाता है । Bluehost एक Reliable और Trustworthy Company है । और Bluehost WordPress द्वारा भी Recommend की जाती है ।

अगर आप नया Blog बनाने जा रहे हैं या फिर अपने किसी Blog को पुरानी Hosting से Best Hosting पर Shift करना चाहते हैं तो Bluehost Hosting खरीदना Best है ।

Bluehost Hosting Review In Hindi

Bluehost Se Hosting Kaise Kharide से पहले Bluehost Hosting Review जान लेते हैं । इसमें आपको ये पता चलेगा कि Bluehost के क्या – क्या फायदे और नुकसान है? हमें Bluehost से Hosting क्यों खरीदना चाहिए? इसलिए इसी Post में हमने Bluehost Hosting Review in Hindi की जानकारी भी दी है ।

Bluehost एक बहुत ही पुरानी और Hosting की दुनिया की प्रसिद्ध Hosting है और Cheapest Price में सबसे ज्यादा Features Provide करती है इसलिए इसे साल 2005 से WordPress.org भी Recommend करता आ रहा है ।

Bluehost Hosting India की सबसे Best Web Hosting में से एक है । यह 1 लाख तक का Per Day Traffic आसानी से झेल सकती है और Bluehost Hosting की Speed भी बहुत ही Fast है । यह आपको 99.9% Uptime देती है मतलब आपकी Website कभी भी Offline नहीं होगी ।

Bluehost की Server Connectivity भी अन्य सभी Hostings के मुकाबले सबसे बेहतर है और Bluehost Hosting नए Bloggers के बजट में भी आ जाती है ।

और यदि आप अपनी पुरानी Web Hosting के Server Down से परेशान है और बेहतर Web Hosting की तलाश में हैं तो Bluehost सबसे अच्छा Option है । इसलिए यदि आपका बजट Bluehost से Hosting खरीदने का है तो Bluehost से Hosting ले सकते हैं ।

Visit Bluehost

लेकिन यदि आप Beginner है और नया Blog बनाया है या बनाना चाहते हैं और आपका बजट Bluehost Web Hosting खरीदने का नहीं है तो आप Affordable Hosting – Hostinger से भी Hosting खरीद सकते हैं ।

Bluehost History

Bluehost Company के Founder और CEO Matt Heaten थे और इसे 2003 में बनाया गया था । इस Company के मालिक EIG ( Endurance International Group ) है और वर्तमान समय में इसके संस्थापक Suhaib Zaheer है ।

Bluehost से Hosting खरीदने के फायदे (Prons)

Bluehost se hosting kaise kharide 2022

Bluehost Web Hosting के कई सारे Benefits है जिनके लिए आपको Bluehost से Hosting खरीदना चाहिए । Bluehost हमें कई Free Services देता है जैसे कि –

1. Free TLD Domain

Bluehost से Hosting खरीदने पर आपको Top Level Domain ( .com/.in/.net ) Free में दिया जाता है. इसके अलावा अगर आपके पास पहले से ही Domain है और आपने उसी से होंस्टिंग खरीदी है तो बाद में भी नए डोमेन नाम के लिए Apply किया जा सकता है ।

2. Free SSL Certificate

यह एक Security Tool है जो सभी Blogs और Websites के लिए बहुत ही Important है यह Website के Owner और उस पर आने वाले Visitors के Data को Safe रखता है और Site को Hack होने से बचाता है । इसी से हमारी Website HTTP से HTTPS पर Redirect होती है ।

कई अन्य Web Hosting कंपनियाँ इस Tool को Free में Provide नहीं करती इसके लिए आपको अलग से पैसे देने पड़ते हैं लेकिन Bluehost से Hosting खरीदने पर आपको SSL Certificate Free में मिल जाता है ।

3. Fast Loading Speed

Bluehost फ़ास्ट Servers Provide करती है इसमें आपको कोई भी परेशानी नहीं आएगी । Google भी Blog Speed को Ranking फैक्टर के तौर पर देखता है । क्योंकि कोई भी Visitor Website पर आता है और Site Open होने में 5 Sec से ज्यादा का टाइम लेती है तो वापस चला जाता है ।

Google इसे Negative Way में लेता है और Website Ranking को Down कर देता है । Bluehost Hosting स्पीड के मामले में बिल्कुल सही है ।

4. Customer Support 24/7/365

अगर आपको किसी प्रकार की Server या Control समस्या आती है तो इसे आप खुद Solve नहीं कर सकते । ऐसे में Hosting कंपनी आपकी Help करती है । 

Bluehost का Customer Support बहुत ही अच्छा है यह आपकी समस्या के लिए 24/7/365 उपलब्ध रहते हैं । इनसे आप Live Chat, Call या Email के जरिये Contact कर सकते हैं ।

Call में आप Hindi, English, Kannada, Bengali भाषाओं में बात कर सकते हैं ।

5. Cheap Web Hosting Price

जब भी हम Web Hosting खरीदने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले उसकी Price देखते हैं । Bluehost एक बजट Hosting है और इसके Plans इतने महंगे भी नहीं है ।

Check Bluehost Price

Bluehost की Price 2.95$/month या ₹169/month से शुरु होती है ।

6. Free Trials (Money Back Guarantee)

यदि आपने Bluehost से Hosting खरीदी है और आपको यह पसन्द नहीं आई तो 30 Days के अंदर आप इनसे Money Refund की Demand कर सकते हैं ।

लेकिन 30 Days के बाद अगर आप Refund की Demand करते हैं तो आपको Refund नहीं मिलेगा । अधिक जानकारी पाने के लिए आप Bluehost Refund Policy देख सकते हैं ।

7. Backup

Bluehost में अगर आप Choice Plus वाला Plan लेते हैं तो आपको Daily Backup की सुविधा मिलती है । Backup किसी भी Website के लिए बहुत ही जरूरी होता है ।

8. Uptime

Uptime वह समय होता है जिसमें आपकी Website होस्टिंग से Live या ऑनलाइन रहती है । Bluehost का Uptime बहुत ही अच्छा है । Web Hosting में जितना ज्यादा अच्छा Uptime मिलता है Website की Performance उतनी ही अच्छी रहती है और ज्यादा Visitors Site पर आ पाते हैं ।

Bluehost Hosting Plans

Bluehost Hosting में आपको अलग-अलग Plans देखने को मिलेंगे जैसे –

  1. Shared Hosting
  2. WordPress Hosting
  3. VPS Hosting
  4. Cloud Hosting
  5. Dedicated Hosting

अगर आप केवल Blog बना रहे हैं तो आपके लिए Bluehost Shared Hosting Plan भी Enough है लेकिन कोई बड़ा Project है जिसमें Heavy Traffic वाली Website या Heavy Management हो सकता है तो फिर आप Bluehost Hosting के अन्य Plan चुन सकते हैं और आप चाहें तो बीच में भी अपने Plan को Upgrade कर सकते हैं ।

क्या Bluehost से Hosting खरीदना चाहिए ?

जी हाँ, यदि आपका Budget Bluehost से Hosting खरीदने का है तो आपको Bluehost से जरूर Hosting खरीदना चाहिए Bluehost एक जानी मानी कंपनी है और WordPress द्वारा Recommend भी है । Bluehost बहुत ही कम Price में सबसे अच्छी Hosting Provide करती है ।

Bluehost Pricing

Bluehost के Plans और Price को आप नीचे दी गई Image में देख सकते हैं । ये अभी Latest Update का Image है । आप चाहें तो नीचे Link पर Click करके भी Bluehost से Hosting Kaise Kharide के Plans देख सकते हैं ।

Bluehost से Hosting कैसे खरीदें [ How To Buy Bluehost Hosting In Hindi ]

मैंने आपको Bluehost Hosting Review In Hindi अच्छे से Explain कर दिया है । चलिये अब हम जानते हैं कि Bluehost Se Hosting Kaise Kharide 2024 New Method

Bluehost हमें 45 प्रकार की Hosting देता है जिन्हें आप अपने बजट और Website की आवश्यकता अनुसार Buy कर सकते हैं – 

  1. Shared Hosting
  2. VPS Hosting
  3. Dedicated Hosting
  4. WordPress Hosting

अगर आप नया Blog या Website बना रहे हैं तो आपको Shared Hosting ही लेना चाहिए । नए Blogger के लिए Shared Hosting Plan काफी होता है । इसमें आपको कोई परेशानी नहीं आयेगी ।

1. Host Your Site

Bluehost Hosting Se Hosting Kaise Kharide

सबसे पहले नीचे दिए Link से Bluehost की Website पर जाएँ और Host Your Site पर Click  करें ।

Go to Bluehost 60% Off

2. Choose Server & Hosting Plan

अगर आप Indian Traffic के लिए Hosting लेना चाहते हैं तो Server Location India Select करें और अगर विदेशी Traffic के लिए Hosting लेना चाहते हैं तो USA Server चुनें । यहाँ पर कुछ Bluehost Hosting Plans दिखाए जाएँगे यहाँ अपनी जरूरत के अनुसार Plan Select करें ।

Bluehost Se Hosting Kaise Kharide 2022 [New Method 2022]

आप ऊपर Image में देख सकते हैं यहाँ तीन Plans Available है ।

1. अगर आपको एक ही Website Host करनी है तो Basic Plan चुन सकते हैं,

2. और अगर एक से ज्यादा Website Host करना चाहते हैं तो Plus वाला Plan चुनें,

3. तीसरे  Choice Plus Plan में Unlimited Website Hosting के साथ और भी Features जो Image में दिखाए गए हैं, चाहें तो फिर Choice Plus Plan चुनें ।

My Recommendation: मैं आपको Choice Plus Plan Recommend करूँगा क्योंकि इस पर आपको Unlimited Website Host करने की सुविधा मिलती है और Unlimited Storage मिलता है । इस Price में Bluehost में आपको कई सारे Benefits मिल जाते हैं ।

अगर आप Basic Plan लेते हैं और आगे चलकर और भी Website बनाना चाहेंगे तो अलग से प्लान लेना पड़ेगा । Basic Plan में Features भी Limited है तो फिर कुछ पैसे बचाकर अपनी Website की Performance नहीं बिगाड़ें ।

Choice Plus Plan में मिलने वाले Important Features जो आपकी Website की Performance के लिए जरूरी है –

  • Unlimited Website होस्ट कर पाएंगे
  • Unlimited SSD Storage मिलेगी
  • Unlimited Bandwidth मिलता है
  • फ्री डोमेन दिया जाएगा
  • फ्री SSL Certificate मिलेगा
  • 100+ Free WordPress Themes
  • फ्री डोमेन Privacy
  • फ्री Daily Backup
  • फ्री Security Scan
  • फ्री Speed Boosting CDN

Basic Plan: इस Plan में आप केवल एक Website Host कर सकते हैं व इसके साथ ही इस प्लान में आपको 50 GB SSD Storage, 5 Parked Domain, 25 Sub domain, 1 Free Domain, Unlimited Databases, Free SSL Certificate भी मिलता है ।

Plus Plan: अगर आप एक से ज्यादा Website करना चाहते हैैं तो Plus Plan ही Select करें । इसमें आपको सभी सुविधाएँ Unlimited मिलती है ।

जैसे Unlimited SSD Storage, Unlimited Bandwidth, Unlimited Databases, Unlimited Parked Domains, Unlimited Subdomains etc. 

Choice Plus: इस प्लान में आपको सबकुछ Unlimited तो मिलता ही है साथ में Free Cloudflare CDN, Domain Privacy, Email Marketing Tool, Free Jetpack Plugin, Free Website Backup और 30 दिन के लिए Free Microsoft Offic Email मिलता है ।

इनमें से कोई एक प्लान Select करें जो आपके Budget में Fit हो और आपके Blog के लिए Hit हो ।

Check Plans

3. Choose Domain

प्लान Select करने के बाद आपके सामने एक Popup Window Open होगी । अगर आपके पास Domain Name नहीं है तो Create a Domain पर Click करके Free में नया डोमेन नाम Register कर सकते हैं ।

How to buy Bluehost Hosting In hindi

और यदि आपके पास पहले से ही Domain Name है तो Use a Domain You Own में अपना Domain Name डालें और Next पर Click करें ।

4. Create Account

अब यहाँ नीचे दिखाये अनुसार Details Fill करें।

Bluehost se hosting kaise kharide 2022
  • Name – इसमें अपना नाम डालें ।
  • Buisness Name – आप चाहें तो यहाँ अपने Blog का नाम डालें या फिर खाली Chhod दें ।
  • Country – अपनी Country Choose करें ।
  • Street Adress – अपना पूरा Adress डालें ।
  • City – City डालें  
  • State – State Choose करें ।
  • Pincode – आपके Area के Pincode डालें
  • Phone Number – इसमें अपने Mobile Number डालें ।
  • Email Address – Email Adress डालें ।
  • GST ID Number का Option आता है तो आप इसे खाली छोड़ सकते हैं ।

5. Package Information

इसमें आपको Year Select करना है कि आप कितने Year के लिए Hosting खरीदना चाहते हैं ।

  • पहले Account प्लान Select करें । इसमें बताया गया है कि आप कितने महीने के लिए Hosting खरीदना चाहते हैं । आप 12 महीने वाले प्लान से शुरू कर सकते हैं ।
  • एक बार अपना Server Location Confirm करें कि आपने जो Server Select किया है वही है या नहीं ।
  • Hosting Price में आप जितने भी महीने के लिए Hosting लेंगे उसका Total Price बताया जाएगा ।
  • Free SSL दिखाया होगा मतलब आपको Free SSL मिल रहा है ।
Buy Bluehost Hosting in Hindi 2022

Package Extras में सभी को Untick कर दें क्योंकि शुरुआत में आपको इनकी जरूरत नहीं पड़ने वाली है तो इन पर क्यों पैसे खर्च करना । इसलिए आप इन्हें Select मत करना ।

नीचे आपको Payment Information दिखाई होगी जिसमें ज्यादा कुछ है नहीं ।

अब आपको एक Notice Line के आगे Check Box दिखाई देगा उसे Tick करें और Submit Button पर Click कर दीजिए । इसके बाद आपके सामने Payment Page Open होगा ।

6. Payment करें

Bluehost Payment Options

Bluehost में लगभग हर तरह का Payment Option Available है जिनसे आप आसानी से अपना Hosting Payment कर सकते हैं । जैसे कि Cards, Net Banking, UPI, Paytm, Google Pay, Scan & Pay, PhonePe आदि. आप जिस भी Option से Payment कर सकते हैं उस Option को Select करें और Payment करें ।

Payment हो जाने के बाद Successfully आपकी Bluehost Hosting Buy हो जाएगी लेकिन अभी आपको एक और Important काम करना है और वो है Password Set करना जो कि आपने अभी तक नहीं किये हैं ।

तो चलिए जानते हैं कि Password कैसे सेट करने है ।

7. Email Verification करें

Payment हो जाने के बाद Account Information डालते समय आपने जो Email ID डाली है उस पर Bluehost की तरफ से एक Mail आएगा जिसमें Verification Link या Button दिया होता है । आपको उस Link पर Click करके Email ID Verify कर लेना है ।

उस Email में Hosting Purchase की Receipt भी मिलेगी और ध्यान रहे कि इसे आपको संभाल कर रखना है ।

8. Password Reset करें

Email Verification के बाद Hosting की तरफ से एक और Mail मिलेगा जिसमें Login Link दिया होगा । आपको इस Link पर Click करना है और Password Reset कर लेने है । आप जो Username ID व Password Reset करेंगे वही आपके Username और Password रहेंगे इसलिए Strong Password चुनें ।

9. Login करें

Password Set होने के बाद उनका उपयोग करके आप Bluehost Hosting में Login कर सकते हैं । Login करके WordPress Install करें और अपनी Website Launch करें ।

Buy Bluehost Hosting

ओके Guys हमने Bluehost से Hosting कैसे खरीदें की Step by Step पूरी जानकारी प्राप्त कर ली है और उम्मीद करता हूँ आपने बिना किसी प्रॉब्लम के Bluehost से Hosting खरीद ली होगी । अगर कोई Problem आती है तो Comment में जरूर बताएं ।

Read More:-

Final Words: Buy Bluehost

Bluehost India की Best Hosting है और Cheap Price में सबसे ज्यादा Features Provide करती है इसलिए Bluehost से Hosting जरूर खरीदें और अपना Experience यहाँ Post के Comment Box में Share करें ।

आज इस Post में हमने Step by Step जाना कि Bluehost Se Hosting Kaise Kharide 2024 और साथ ही Bluehost Hosting Review In Hindi को पूरी तरह से मैंने अपने Blog में Define किया है ।

मैं उम्मीद करता हूँ कि हमारी आज की Post Bluehost से Hosting कैसे खरीदें ? How to buy hosting from bluehost आपको जरूर पसंद आई होगी । अगर आपको मेरा ये Article अच्छा लगा हो तो इसे अपने दूसरे Blogger दोस्तों के साथ जरूर Share करें ।

यदि Bluehost से Hosting खरीदने में आपको किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो हमें Comment में जरूर बताएं और हमारा Telegram Group जरूर Join करें वहाँ आपको आकर्षक Deals मिलती रहेगी।

Ashish Kumar is the Founder of HindiCraze. He is a full-time blogger and SEO. He is sharing knowledge via this blog. He have another blogs too.

5 thoughts on “Bluehost Se Hosting Kaise Kharide + फ्री डोमेन 2024”

Leave a Comment