Bluehost Se Hosting Kaise Kharide Full Guide 2021
Bluehost Se Hosting Kaise Kharide
How To Buy Bluehost Hosting In Hindi
यदि आप WordPress पर Website या Blog बनाकर Online पैसे कमाना चाहते हैं तो Website बनाने के लिये सबसे पहली जरूरत Domain Name और Web Hosting की होती है ।
यदि आप Bluehost से Hosting खरीदने जा रहे हैं तो ये Post आपके लिए ही है और आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं ।
आज इस Post में हम जानेंगे कि Bluehost से Hosting कैसे खरीदें ? साथ ही Bluehost Review In Hindi में जानेंगे ताकि आपके मन में किसी प्रकार का कोई Confusion नहीं रहे और ना ही कोई शिकायत ।
क्योंकि वर्तमान में Internet पर कई Web Hosting कंपनियाँ आ चुकी है जिनमें से कई Fraud भी होती है और सभी इतनी बेहतर Services नहीं दे पाती है जितना कि Bluehost Hosting देती है ।
इसलिए नए Bloggers Confused रहते हैं कि कौनसी कंपनी से Hosting खरीदी जाए ताकि उनका Blog भी Rank हो और पैसे भी Waste नहीं हो । इसलिए आज मैं इस Post में आपको पूरी जानकारी देने वाला हूँ कि Bluehost से Hosting क्यों खरीदें ?
Note: इस Post में आपके लिए एक Offer है । Post में दिए Link से Hosting खरीदने पर आपको ₹1000 Cash Giveaway दिया जाएगा जिसकी ज्यादा जानकारी पाने के लिए आप हमें hindicrazeofficial@gmail.com पर Contact करें ।
इसे भी पढ़ें : -
Web Hosting क्यों खरीदें [ How To Buy Bluehost Hosting In Hindi ]
वर्तमान में Blogging में अधिक Competition होने के कारण Free Blog का Rank करना बहुत ही मुश्किल है । Free Blog को Rank होने में एक से दो साल का समय भी लग सकता है ।
व Free Blog में हमें वह सब Features नहीं मिल पाते जो कि Wordpress पर मिलते हैं और Blog Traffic को Boost करने में मदद करते हैं
यदि आप चाहते हैं कि आपका Blog जल्दी Rank हो, आप भी Online Paise कमा सके तो आपको Web Hosting खरीदना चाहिए ।
Blogger बिना Invest किये Blogging करने का बहुत ही बढ़िया Platform है लेकिन Blog को Rank करने और पैसे कमाने के लिए WordPress सबसे अच्छा है ।
हालाँकि Blogging में Success होने के लिए इतना ही काफी नहीं हैं इसके अलावा भी कई Ranking Factors है जैसे Blog का Proper SEO करना, Image SEO करना, Quality Content लिखना आदि ।
WordPress के जरिये ये सब करना बहुत ही आसान हो जाता है और WordPress One Click Install की सुविधा देता है जबकि Blogger पर हमें वह सभी Features नहीं मिल पाते जो WordPress पर मिलते हैं ।
Bluehost आपको ज्यादा महंगी भी नहीं पड़ती है इसके Price और Discount Rate जो आपको इस Post से मिलेगा आगे पढ़ सकते हैं ।
अगर आप Hosting लेकर Blogging करते हैं तो Blogspot के मुकाबले आपके Success होने के Chances 90% हो जाते हैं ।
इसे भी पढ़ें
यदि आप Bluehost Hosting Review नहीं पढ़ना चाहते, केवल Hosting खरीदना चाहते हैं तो Review को Skip कर सकते हैं - Skip करें
Hosting Special Discount Offer
यदि आप Bluehost, Hostinger, Greengeeks या Hostgator से Hosting खरीदना चाहते हैं और Special Offer पाना चाहते हैं तो मुझे Messenger या Mail पर Contact करें - Messenger
Bluehost Hosting Review In Hindi
Bluehost Se Hosting Kaise Kharide से पहले जानते हैं कि हमने Bluehost से Hosting क्यों खरीदना चाहिए । इस Post में मैंने आपको Bluehost का Full Review दिया है ।
Bluehost एक बहुत ही पुरानी और Hosting की दुनिया की, Famous और Cheapest Price में सबसे ज्यादा Features Provide करने वाली कंपनी है यहाँ तक कि इसे वर्ष 2005 से WordPress.org भी Recommend करता आ रहा है
Bluehost Hosting India की सबसे Best Hosting है । यह 20,000 से 1 लाख तक का Per Day Traffic आसानी से झेल सकती है और Bluehost Hosting की Speed भी बहुत ही Fast है । यह आपको 99.9% Uptime देती है मतलब आपकी Website कभी भी Offline नहीं होगी ।
Bluehost की Server Connectivity भी अन्य सभी Hostings के मुकाबले सबसे बेहतर है और यह पूरी तरह से नए Bloggers के बजट में भी आती है ।
और यदि आप अपनी पुरानी Web Hosting की Speed Down से परेशान है और बेहतर Web Hosting की तलाश में हैं तो Bluehost सबसे अच्छा Option है ।
इसलिए यदि आपका बजट Bluehost Hosting खरीदने का है तो आप Bluehost से ही Hosting खरीदें ।
लेकिन यदि आप Bigginer है और नया Blog बनाया है या बनाना चाहते हैं और आपका बजट Bluehost Web Hosting खरीदने का नहीं है तो आपको Hostinger से Hosting खरीदना चाहिए ।
Bluehost History
Bluehost Company के Founder और CEO Matt Heaten थे और इसे 2003 में बनाया गया था । इस Company के मालिक EIG ( Endurance International Group ) है और वर्तमान समय में इसके संस्थापक Suhaib Zaheer है ।
Bluehost से Hosting खरीदने के फायदे
Bluehost से Hosting खरीदने पर आपको TLD Domain Free मिल जाता है जो कि Bluehost Web Hosting का बहुत ही बढ़ा Plus Point है और इसके अलावा यह 24×7 Hours सेवा प्रदान करती है ।
Bluehost ऐसी ही कई Free Services देता है जैसे -
1. Free SSL Certificate
यह एक Security Tool है जो सभी Blogs और Websites के लिए बहुत ही Important है यह Website के Owner और उस पर आने वाले Visitors के Data को Safe रखता है और Site को Hack होने से बचाता है ।
कई अन्य Web Hosting कंपनियाँ इस Tool को Free में Provide नहीं करती इसके लिए आपको अलग से पैसे देने पड़ते हैं लेकिन Bluehost से Hosting खरीदने पर आपको SSL Certificate Free में मिल जाता है ।
2. Free TLD Domain
Bluehost से Hosting खरीदने पर आपको Top Level Domain ( .com/.in/.net ) Free में दिया जाता है । इसके अलावा अगर आपके पास पहले से ही डोमेन नाम है और आपने उसी से होंस्टिंग खरीदी है तो बाद में भी आप नए डोमेन नाम के लिए Apply कर सकते हैं ।
3. Fast Loading Speed
Bluehost पर अपने Blog को Host करने के बाद Blog की Speed कई गुना बढ़ जाती है और कहीं भी आपको शिकायत नहीं होगी ।
Blog की Performance उसकी Speed से देखी जाती है । यदि आपके Blog की स्पीड Fast नहीं हैं तो Google भी उसे Rank नहीं करेगा क्योंकि Google भी उन्हीं Blogs को पसन्द करता है जिनकी Speed Fast होती है ।
4. Customer Support: 24×7 Hours
अगर आपको किसी प्रकार की Server या Control समस्या आती है तो इसे आप खुद Solve नहीं कर सकते । ऐसे में Hosting कंपनी आपकी Help करती है ।
Bluehost का Customer Support बहुत ही अच्छा है यह आपकी समस्या के लिए 24×7 Hour उपलब्ध रहते हैं । इनसे आप Live Chat, Call या Email के जरिये Contact कर सकते हैं ।
5. Cheap Web Hosting Price
जब भी हम Web Hosting खरीदने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले उसकी Price देखते हैं । Bluehost की Price बहुत ही सस्ती है लेकिन Bluehost एक साथ एक साल के लिए Hosting Provide करता है इसलिए ये आपको महंगी लग सकती है ।
Bluehost की Price 2.95$/month या ₹ 199/month से शुरु होती है ।
अगर आप एक साथ एक साल की कीमत Pay नहीं कर सकते और कुछ महीनों के लिए Hosting खरीदना चाहते हैं तो Hostgator एक अच्छा Option है ।
6. Free Trials ( Money Back Guarantee )
नए Bloggers के लिए ये बहुत ही अच्छा है । यदि आपने Bluehost से Hosting खरीदी है और आपको यह पसन्द नहीं आई तो 30 Days के अंदर आप इनसे Money Refund की Demand कर सकते हैं ।
लेकिन 30 Days के बाद अगर आप Refund की Demand करते हैं तो आपको Refund नहीं मिलेगा । अधिक जानकारी पाने के लिए आप Bluehost Refund Policy देख सकते हैं ।
क्या Bluehost से Hosting खरीदना चाहिए ?
जी हाँ, यदि आपका Budget Bluehost से Hosting खरीदने का है तो आपको Bluehost से जरूर Hosting खरीदना चाहिए Bluehost एक जानी मानी कंपनी हैं और बहुत ही कम Price में सबसे अच्छी Hosting Provide करती है ।
Note - यदि आप मेरी Site पर दिए Link से Hosting खरीदते हैं तो Company की और से आपको 60% Discount मिलेगा ।
यदि आपके बजट के अंदर आप एक साल तक का Payment एक साथ कर सकें तो Bluehost से ही Hosting खरीदें ।
Host One Site : यदि आप एक साल तक के लिए और एक Website Host करने के लिए Bluehost से Hosting खरीदते हैं तो इस प्लान में One Year के लिए Hosting की Price आपको 3588 रूपये की पड़ेगी और 3000 रूपये की बचत होगी ।
Host Unlimited Site : इसी प्रकार यदि आप एक से ज्यादा Site Host करना चाहते हैं तो आपको Plus वाला Plan Choose करना चाहिए जिसकी Price One Year के लिए आपको 5508 रुपए की पड़ेगी और आपको 4080 रूपये की बचत होगी ।
ऊपर दी गई Image में आप Plans और Discount और उस पर कितनी बचत होगी वह देख सकते हैं और साथ ही इसमें एक और Offer है More Years More Discount मतलब आप जितने ज्यादा Years के लिए Hosting खरीदोगे आपको उतना ही ज्यादा Discount मिलेगा ।
यहाँ बचत का मतलब Plans पर मिलने वाला Discount है जो आपको मेरे दिए Link से Hosting खरीदने पर मिलेगा ।
Bluehost से Hosting कैसे खरीदें [ How To Buy Bluehost Hosting In Hindi ]
मैंने आपको Bluehost Hosting Review In Hindi अच्छे से Explain कर दिया है । चलिये अब हम जानते हैं कि Bluehost Se Hosting Kaise खरीदें ?
1. Get Started
₹1000 Cash Discount Claim करने के लिए नीचे Link से Hosting खरीदें
Step 2. Choose Hosting Plans
यहाँ पर आपको कुछ Bluehost Hosting Plans दिखाए जाएँगे यहाँ अपनी जरूरत के अनुसार Plan Select करें ।
आप ऊपर Imae में देख सकते हैं यहाँ तीन Plans Available है ।
1. यदि आपको एक ही Website Host करनी है तो Basic Plan चुनना होगा,
2. यदि एक से ज्यादा Website Host करना चाहते हैं तो Plus वाला Plan चुनें,
3. यदि Unlimited Website Hosting के साथ और भी Features जो Image में दिखाए गए हैं, चाहिए तो फिर Choice Plus Plan चुनें ।
मैं आपको Plus Plan Recommend करूँगा क्योंकि इस पर आपको Unlimited Website Host करने की सुविधा मिलती है और Unlimited Storage मिलता है ।
इतनी कम Price में इससे अच्छी Facility कोई और Company नहीं देती है इसलिए Bluehost सबसे अच्छा Option है । Bluehost Cheap Price में सबसे ज्यादा Features देने वाली Company है ।
Plans की Basic Details
Basic Plan: इस Plan में आप केवल एक Website Host कर सकते हैं व इसके साथ ही इस प्लान में आपको 50 GB SSD Storage, 5 Parked Domain, 25 Sub domain, 1 Free Domain, Unlimited Databases, Free SSL Certificate भी मिलता है ।
Plus Plan: अगर आप एक से ज्यादा Website करना चाहते हैैं तो Plus Plan ही Select करें । इसमें आपको सभी सुविधाएँ Unlimited मिलती है ।
जैसे Unlimited SSD Storage, Unlimited Bandwidth, Unlimited Databases, Unlimited Parked Domains, Unlimited Subdomains etc.
Choice Plus: इस प्लान में आपको सबकुछ Unlimited तो मिलता ही है साथ में Free Cloudflare CDN, Domain Privacy, Email Marketing Tool, Free Jetpack Plugin, Free Website Backup और 30 दिन के लिए Free Microsoft Offic Email मिलता है ।
इनमें से कोई एक प्लान Select करें जो आपके Budget में Fit हो और आपके Blog के लिए Hit हो ।
Step 3. Choose Domain
प्लान Select करने के बाद आपके सामने एक Popup Window Open होगी । अगर आपके पास Domain Name नहीं है तो Create a Domain पर Click करके Free में नया डोमेन नाम Register कर सकते हैं ।
और यदि आपके पास पहले से ही Domain Name है तो Use a Domain You Own में अपना Domain Name डालें और Next पर Click करें ।
Step 4. Create Account
अब यहाँ नीचे दिखाये अनुसार Details Fill करें।
- Name - इसमें अपना नाम डालें ।
- Buisness Name - आप चाहें तो यहाँ अपने Blog का नाम डालें या फिर खाली Chhod दें ।
- Country - अपनी Country Choose करें ।
- Street Adress - अपना पूरा Adress डालें ।
- City - City डालें
- State - State Choose करें ।
- Pincode - आपके Area के Pincode डालें
- Phone Number - इसमें अपने Mobile Number डालें ।
- Email Address - Email Adress डालें ।
- GST ID Number का Option आता है तो आप इसे खाली छोड़ सकते हैं ।
Step 5. Package Information
इसमें आपको Year Select करना है कि आप कितने Year के लिए Hosting खरीदना चाहते हैं ।
Package Extras में सभी को Untick कर दें इससे आपके पैसे बचेंगे और यदि आप इनमें से किसी Service को चाहते हैं तो वहाँ Tick लगा रहने दें ।
Step 6. Payment Information
अब Next Page पर आपको Payment Information Add करनी है । इसके बाद आपको एक Mail मिलेगा जिसमें Confirmation Link होगा । उस Link पर Click करके आप वापिस से Login करें आप Bluehost के अपने cPanel में पहुँच जायेंगे ।
दोस्तों, इस तरह से आपकी Hosting Buy हो जायेगी और फिर आप अपने Blog और Website को WordPress में Install कर सकते हैं ।
Final Words:
Bluehost India की Best Hosting है और Cheap Price में सबसे ज्यादा Features Provide करती है इसलिए Bluehost से Hosting जरूर खरीदें और अपना Experience यहाँ Post के Comment Box में Share करें ।
आज इस Post में हमने Step by Step जाना कि Bluehost Se Hosting Kaise Kharide और साथ ही Bluehost Hosting Review In Hindi को पूरी तरह से मैंने अपने Blog में Define किया है ।
मैं उम्मीद करता हूँ कि हमारी आज की Post Bluehost से Hosting कैसे खरीदें ? How to buy hosting from bluehost आपको जरूर पसंद आई होगी । अगर आपको मेरा ये Article अच्छा लगा हो तो इसे अपने दूसरे Blogger दोस्तों के साथ जरूर Share करें ।
यदि Bluehost से Hosting खरीदने में आपको किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो हमें Comment में जरूर बताएं ।
Tags:
Bluehost se hosting kaise kharide, best hosting 2020, bluehost hosting, bluehost hosting 2020, Bluehost Hosting review in hindi bluehost hosting kaise kharide, bluehost se web hosting kaise kharide, how to buy bluehost hosting in hindi, Bluehost review in hindi, Bluehost reviews, hosting kaise kharide, hosting kya hai, wordpress hosting kya hai, bluehost hosting plans india, bluehost hosting plans
Good article keep going
जवाब देंहटाएंGood article keep going
जवाब देंहटाएंThanks for comment...
हटाएंI glad to know that you like it
Keep visiting....😊
Great efforts!. I really like your content. Keep going. Best Wishes
जवाब देंहटाएंThanks Dinesh Varal for your valuable feedback. Glad to know that you like it...
हटाएं