Hostgator Se Hosting Kaise Kharide 2023 | Hostgator Hosting Review In Hindi
How To Buy Hostgator Hosting In Hindi
![]() |
Hostgator Se Hosting Kaise Kharide |
Hostgator Se Hosting Kaise Kharide 2023:
Website या Blog बनाने के लिए Web Hosting लेना जरूरी होता है । बिना Hosting के किसी Website की कल्पना भी नहीं की जा सकती है ।
इसलिए यदि आप Hostgator से Hosting खरीदना चाहते हैं तो आज इस Post में हम आपको Step by Step पूरी जानकारी देंगे कि Hostgator Se Hosting Kaise Kharide.
लेकिन क्या Hostgator आपके लिए सही Web Hosting है ? तो Hostgator से Hosting कैसे खरीदें, ये जानने से पहले पहले हम Hostgator Hosting Review In Hindi जानेंगे ताकि आपके दिमाग में Hostgator से संबंधित कोई Doubt या Confusion नहीं रहे,
क्योंकि किसी भी Web Hosting को खरीदने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी लेना बहुत ही आवश्यक है नहीं तो आप अपने Blog का नुकसान भी कर सकते हैं ।
तो चलिये पहले जानते हैं Hostgator Review In Hindi.
{tocify} $title={Table of Contents}
Hostgator Hosting Review In Hindi [Hostgator Se Hosting Kaise Kharide 2023]
वर्तमान में Internet पर कई Web Hosting कंपनियों की बाढ़ सी आ गई है ऐसे में एक सही Web Hosting चुनना बहुत ही मुश्किल हो जाता है ।
इसलिए मैं आज आपको Hostgator Hosting Review In Hindi में बताने वाला हूँ साथ ही Hostgator Hosting के Pros & Cons के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि आपके लिए Hostgator Hosting सही है या नहीं ।
Hostgator, वेब होस्टिंग दुनिया में एक Popular Company बन चुकी है । Hostgator की Performance पहले ज्यादा अच्छी नहीं मानी जाती थी ।
लेकिन समय के साथ - साथ Hostgator ने अपनी Performance में बहुत ही अच्छा सुधार किया और अब Hostgator, दुनिया की Best Web Hosting Companies में शामिल हो चुकी है । इसके Founder Brent Oxley है और इसे 22 Oct 2002 में Launch किया गया था ।
इन्हें भी पढ़ें
Hostgator से Hosting क्यों खरीदें ?
Hostgator व Bluehost India में Best Web Hosting Service Provide करवाने वाली Companies है -
1. Hostgator
2. Bluehost
दोनों ही काफी पुरानी और Trusted Companies है और इनकी Web Hosting को India के बड़े Bloggers व Youtubers भी Recommend करते हैं लेकिन India के बड़े Bloggers द्वारा Beginners के लिए सबसे ज्यादा Recommend की जाने वाली कंपनी है Hostgator क्योंकि -
1. - Hostgator की सबसे खास बात यह है कि ये कंपनी मात्र 99/month में Hosting Provide करवाती है ।
2. Hostgator Fast Loading है और 99.9% की Uptime की Guarantee देती है मतलब आपकी Site 24 घण्टे Internet पर Online रहेगी Down नहीं होगी
3. - Hostgator 45 Days की Money Back Guarantee देता है मतलब 45 Days तक इनकी Web Hosting Use करो अगर आपको पसंद ना आये तो 45 Days के अंदर कभी भी पैसे वापिस ले सकते हो ।
4. - Hostgator की सबसे ज्यादा कमाल की चीज है वो है इनका Customer Support. आप Hostgator Customer Care से Hindi में भी बात कर सकते हैं ।
Hostgator से Hosting ख़रीदने के इनके अलावा भी कई फायदे हैं जिन्हें मैंने आगे Detail में बताया है.
Hostgator India से Hosting खरीदने के फायदे (Pros)
जैसा कि मैंने बताया Hostgator दुनिया की Best Web Hosting Companies में से एक है तो जाहिर सी बात है लोगों ने इसे पसन्द किया है तब ही यह Best Hosting कंपनियों में शामिल हुई है ।
लेकिन किसी भी Popular Web Hosting को खरीदने से पहले उसकी Services, Performance और Reality के बारे में जानना भी जरूरी है क्योंकि एक गलत Hosting का चुनाव करने से समय के साथ पैसे का भी नुकसान होता है ।
तो चलिए जानते हैं कि Hostgator से Hosting खरीदने से हमें क्या फायदा ( Pros ) है ? यह हमें क्या - क्या Services देती है जिसके लिये हमें इसे खरीदना चाहिए ।
1. Speed Performance
यदि आप अपने Blog की Speed से बिलकुल भी Compromise नहीं करना चाहते तो आपको Hostgator Choose करना चाहिए क्योंकि Hostgator ने अपनी Speed के लिए Award भी जीता है ।
यदि आपके Blog की Loading Speed 2 Sec से ज्यादा है तो SEO के लिये इसे बिलकुल भी सही नहीं माना जाता और Google भी Website को Rank नहीं करता । बड़े Youtubers और Bloggers के According Hostgator Speed के मामले में बहुत अच्छा है ।
2. Affordable Price
कई नये Bloggers, ब्लॉगर से इसलिये शुरुआत करते हैं क्योंकि उनके पास महंगी Web Hosting खरीदने के पैसे नहीं होते लेकिन Hostgator ने Users के लिए बहुत ही सस्ते और Affordable Price में Plan लॉन्च किए हैं जो की किसी महीने के Mobile Recharge जितने सस्ते हैं ।
इनका सबसे सस्ता Plan आप केवल 99/month में खरीद सकते हैं । Hostgator की एक और अच्छी बात ये है कि आप इनके 1 या 3 महीने के Plan लेकर इनकी Performance को Check कर सकते हैं
और यदि आप नीचे दिए Link से Hosting Purchase करते हैं तो आपको 50 % का Discount भी मिलेगा ।
Hostgator Super Savings Sale [70% Off+Free Domain+Free SSL]
Hostgator ने India के लिए अलग से ही एक Website बनाई हुई है जहाँ आपको ऊपर दिए Link से 50% Discount Offer दिया जाता है लेकिन यदि आप Hostgator की Global Website से Hosting लेते हैं तो 60% Discount Link नीचे दिया गया है ।
यहाँ से Hosting लेने पर आपको 60% Discount मिलेगा लेकिन अभी Hostgator की Super Sale चालू है और यह Offer केवल सीमित समय के लिए है इसलिए जल्दी से Hosting खरीदें
3. High Security ( सुरक्षा )
Free SSL Certificate: Online हैकिंग और धोखाधड़ी से Website को बचाने व हमारे Readers के Data की सुरक्षा के लिए ब्लॉग की Security का होना बहुत ही जरुरी है इससे Blog और Visitors के बीच में विश्वास बना रहता है ।
इसलिए जब हम किसी भी Company से Hosting खरीदते हैं तो हमें SSL Certificate भी अलग से खरीदना पड़ता है लेकिन Hostgator से Hosting खरीदने पर हमें SSL Certificate Free में मिल जाता है ।
SSL Certificate एक Security Feature होता है जो Blog को Hacking और Data चोरी होने से बचाता है । यह Blog और Users के बीच Transfer होने वाले Data को सुरक्षित रखता है ।
4. Free .net Domain
यदि आप Hostgator से 6 महीने या 6 महीने से ज्यादा का Plan लेते हैं तो Hostgator की और से 1 Year के लिए .net Domain Free दिया जायेगा । अगर आपके पास Domain Name नहीं है तो आप Domain ले सकते हैं ।
Note - यदि आपके पास पहले से ही Domain Name है तो उसे ही Use करें ।
इन्हें भी पढ़ें
5. 45 Days Money Back Guarantee
Hostgator हमें 45 Days की Money Back Guarantee भी देता है । यदि किसी वजह से आपको Hostgator Hosting पसन्द नहीं आती है और आप Hostgator Use नहीं करना चाहते तो आप 45 Days के अंदर इनसे Refund की Demand भी कर सकते हैं ।
6. 24/7/365 Days Customer Support
Hostgator अपने Customers की Help करने के लिए 24/7/365 उपलब्ध रहती है । यदि Hostgator Web Hosting में आपको किसी भी प्रकार की Technical समस्या आती है तो आप Live Chat, Call या Email के द्वारा इनसे Contact कर सकते हैं
और खास बात ये है कि आप Hostgator के Agents से Hindi में भी बात कर सकते हैं । यहाँ आपको Language की Problem नहीं होगी ।
7. Hostgator Hosting Plans
Hostgator में आपको तीन Plans देखने को मिलते हैं ।
Shared Hosting : New Bloggers को Shared Hosting ही खरीदनी चाहिए क्योंकि उनके ब्लॉग पर इतना ज्यादा Traffic नहीं आता । इसलिए New Bloggers के लिए Shared Hosting Plan ही Best हैं ।
जब आपके Blog पर 50,000 तक Traffic आने लगे तो आप इससे बड़े वाले Plan Select कर सकते हैं । इसमें एक Server पर आपके अलावा और भी Bloggers की Website Host रहती है ।
VPS Hosting : इस वाले Plan में आपको High Speed, SSD Storage, ज्यादा Disk Space, ज्यादा Bandwidth, Free Dedicated IPs, Free Website Migration जैसे Feature मिल जाते हैं । यह Web Hosting High Traffic वाले Blogs के लिए अच्छी है ।
Dedicated Server : इसमें पूरे Server पर केवल आपकी Website ही Host रहती है और कोई दूसरा आपके Server को Share नहीं कर रहा होता ।
मतलब पूरे Server पर आपका ही अधिकार रहता है । ये Server उन Sites के लिए अच्छा है जिन पर लाखों में Traffic आता है ।
◆ Cloud Hosting : इस Web Hosting में कई सारे Server मिलकर एक ही Website को Host करते हैं साथ ही इसमें आपको दोगुना Speed व SSD Drives मिलती है ।
जिनकी Speed, Disk Dives की तुलना में बहुत Fast होती है । Apple के Laptops में इन्हीं SSD Drives का उपयोग किया जाता है जिस कारण वे महंगे होते हैं ।
कम Traffic आने के कारण Beginners को Cloud Hosting खरीदने की जरूरत नहीं होती । यह उनके लिए बनाई गई है जिनकी Sites पर करोड़ों में Traffic आता है व ज्यादा Data Store करना पड़ता है ।
यदि आप Web Hosting व इसके प्रकार अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस Post को पढ़ें - वेब होस्टिंग क्या है ? वेब होस्टिंग के प्रकार ।
8. Payment Options
कई Web Hostings जैसे - Bluehost, Siteground, A2 Hosting जैसी कंपनियाँ Hosting खरीदने के लिए Credit Card या Paypal Account से Pay करने का Option देती है । New Bloggers के पास Credit Card नहीं होता जिस कारण वे Hosting Buy नहीं कर पाते ।
लेकिन Hostgator से Hosting खरीदने के लिए आपके पास Credit Card होना आवश्यक नहीं हैं । यहाँ आप Debit Card, Net banking या UPI के जरिये भी Payment कर सकते हैं ।
Hostgator Hosting की कमियां (Cons)
सभी Web Hostings में कुछ न कुछ कमियाँ जरूर होती है । अब में आपको Hostgator Hosting में जो कमियाँ हैं उसके बारे में बताने वाला हूँ ।
Migration is Not Free
जब हम Website के डाटा को एक Hosting से दूसरी Hosting पर Transfer करते हैं तो उसे Migration कहते हैं ।
जब आप अपने Blog को Blogger से Wordpress पर Shift करेंगे तो वह भी Migration ही होगा ।
India Server के Hostgator Shared Hosting Plan में आपको Migration की सुविधा नहीं मिलती ये इस Hosting का बहुत बड़ा माइनस पॉइंट है । लेकिन आप US Server में Free में Hostgator Hosting Migrate कर सकते हैैं ।
Hostgator में Migration की सुविधा Only VPS व Dedicated Server में हैं लेकिन यह भी Paid है ।
New Bloggers को इससे कोई Problem नहीं हैं आप बिलकुल निश्चिन्त होकर Hostgator Hosting Buy कर सकते हैं ।
Note: यदि आपको Migration Free में करना है तो आपको स्वयं Manually करना होगा । इसके लिए आपको Youtube पर कई Tutorial मिल जाएंगे ।
क्या Hostgator से Hosting ख़रीदना चाहिए ?
हमने Hostgator Hosting Review In Hindi पढ़ा और उसके लाभ और कमियों को भी जाना अब आप खुद Decide कर सकते हैं कि आपको Hostgator Web Hosting खरीदनी चाहिए या नहीं ।
मैं तो आपको यही Suggest करूँगा कि आप इस Web Hosting को खरीदें क्योंकि मैंने इसका जो Review दिया है वो खुद Hostgator के जो Users रहे हैं उनके Experience के आधार पर दिया है ।
इसके लिए मैं Hostgator Users का Experience कैसा रहा, Youtubers का Hostgator के बारे में क्या कहना है ? इसके क्या - क्या Reviews रहे हैं उस आधार पर ही Research करके आपके लिए ये Post लाया हूँ ।
सभी का Hostgator को Use करने का Experience बहुत ही अच्छा है इसलिए मैं Beginners के लिए Hostgator होस्टिंग को Recommend करूँगा क्योंकि Hostgator is the Best Web Hosting For Beginners.
Hostgator India Se Hosting कैसे खरीदें ?
चलिये अब हम जानते हैं कि Hostgator से होस्टिंग कैसे खरीदें । आप चाहें तो Direct Hostgator की Website पर जाकर Hosting खरीद सकते हैं ।
यदि आप नीचे दिए Link से होस्टिंग खरीदते हैं तो आपको 50 % का Discount मिलेगा । मैंने कई Sites पर देखा है कि उन्होंने 60 % Discount की बोला है, लेकिन असल में वह India से बाहर के Server's के लिए है जो Dollar में वेेेब होस्टिंग Purchase करते हैंं ।
Step 1. Get Started पर Click करें
सबसे पहले 50 % का Discount पाने के लिए इस Link पर Click करें और फिर Get Started पर Click करें ।
Note - यदि आपकी Website पर India से Traffic आता है तो India Server Select करें और अगर दूसरी Countries से आता है तो US ही रहने दें । India Choose करने से Speed थोड़ी ज्यादा आती है ।
यदि आप Hostgator की Global Site से Hosting खरीदते हैं तो नीचे दिए Link से आपको 70% Discount मिलेगा ।
Step 2. Plan Select करें
अब आपको यहाँ 4 Plan मिलेंगे जिनमे आप अपनी जरूरत के अनुसार Plan Choose कर सकते हैं ।
Starter Plan : इस Plan में आप एक ही Website को होस्ट कर सकते हैं । अगर आपको एक ही Website Host करनी है तो आप इस Plan को चुन सकते हैं ।
लेकिन मैं आपको ये Plan Choose करने की सलाह नहीं दूंगा क्योंकि यदि कुछ दिन बाद आपको एक और Website Host करनी होगी तो फिर नहीं कर पाएंगे और अलग से Hosting लेंगे तो ज्यादा महँगी पड़ जाएगी
इसलिए यदि आप Baby Plan Choose कर सकते हैं तो उसे ही चुनें ।
Hatchling Plan : इसमें भी आप एक ही Website Host कर सकते हैं लेकिन इसमें Bandwidth व Disk Space की Limit नहीं होती ।
Baby Plan : इस प्लान में आप एक से ज्यादा Website host कर सकते हैं । मेरे According ये सबसे अच्छा Plan है क्योंकि इसमें आप एक के साथ Unlimited Blog बना सकते हैं ।
Business Plan : इस Plan में ऊपर वाली Hostings के Features के साथ Dedicated IP मिलती है ।
यदि आप Baby Plan Buy कर सकते हैं तो Baby Plan ही खरीदें ताकि अगर आप एक से ज्यादा Website Host करना चाहो तो Problem नहीं आये और यदि एक ही Website Host करना चाहते हो तो Starter Hosting Plan Best है ।
आपको जिस Plan की जरूरत हो उसे चुनें और Buy Now पर Click करें ।
Step 3. Domain Name डालें
इसके बाद आपके सामने एक Pop-up Window Open होगी । यहाँ आपसे Domain के लिऐ पूछा जायेगा । यदि आपके पास Domain है तो Use a domain you already own में अपना Domain Name डालें और Next पर Click करें ।
यदि आपके पास Domain नाम नहीं हैं तो Create a Domain Name में नाम डालकर Next करें और Domain खरीदें ।
लेकिन आपको Namecheap से Domain खरीदना चाहिए ।
Step 4. Plan अवधि Select करें
अब यहाँ आप कितने समय के लिए Plan खरीदना चाहते हैं वो Select करें, आपके बजट और जरूरत के अंदर जो Plan आता है वही Select करें ।
अगर नीचे Coupon Code SUNSHINE नहीं आ रहा है तो Coupon Code डालें और Continue पर Click करें ।
इस Post में दिए Link और इस Coupon code का इस्तेमाल करने से आपको 50% का Discount मिलेगा ।
Continue पर Click करने के बाद आपसे Account बनाने को कहा जायेगा ।
Step 5. Sign करें या Account बनाएँ
यदि आपने Hostgator पर पहले ही Account बनाया हुआ है तो Sign In भी कर सकते हैं या फिर पहले Account बनाएँ ।
यहाँ आपको पहले Sign up करना है । Sign up करने के लिए Create Account पर Click करें । यहाँ आपके पास Account बनाने ले तीन Option मौजूद है ।
1. Gmail Address और Password का Use करके ।
2. Direct Google पर Click करके Gmail से Login कर सकते हैं ।
3. Facebook Account के जरिये ।
आप सीधे Google पर Click करें और अपना Email Select करके Account बनाएँ ।
जैसे ही आपका Account बन जायेगा, आपको दूसरे Page पर भेज दिया जाएगा या फिर Login करने को कहा जायेगा जहाँ आपको Payment करना होगा ।
Step 6. Payment करें
यहाँ आपके सामने Payment करने के कई सारे Option दिखाए जाएंगे जैसे -
- Credit Card
- Net Bainking/Debit Card/Credit Card (Payu)
- Paypal Express Checkout
- Net Banking/Debit Card/Credit Card (CCavenue)
- Paytm/Freecharge/Mobikwik/Jiomoney/buddy
- Cheque/Demand Draft/Direct Deposit
अब अपना एक Payment Option चुनें और I Agree Terms & Conditions पर Click करके Pay Now पर Click करें ।
7. Payment Details में क्या डालें
यदि आप Debit Card/Atm का Use कर रहें हैं तो आपको कुछ Details Add करनी पड़ती है जो Card पर ही होती है ।
- 16 अंको का Card Number
- Name On Card
- Expiry Date
- Card के पीछे तीन अंकों का CVV Number
Step 8. Pay Now पर Click करें
जैसे ही आप Pay Now पर Click करेंगे आपके Bank Account से जुड़े Numbers पर 6 Digit का OTP आएगा जिसे डालकर Verify करें । जैसे ही Payment का Process Complete हो जायेगा आपकी Hosting Buy हो जायेगी ।
Hostgator से Hosting Buy करने का Mail भी आपको मिल जायेगा ।
Read More:-
Final Words
इस तरह से आप Hostgator से Hosting खरीद सकते हैं मैंने यहाँ आपको Step By Step बताया है कि Hostgator Se Hosting Kaise Kharide 2023 और Hostgator Hosting Review In Hindi जो कि आपके Hosting खरीदने के डर को दूर कर सकता है ।
यदि आपको किसी भी प्रकार का Doubt है तो आप मुझसे Comment में पूछ सकते हैं या आपको कोई समस्या आती है तो आप हमसे Contact भी कर सकते हैं आपकी पूरी Help की जायेगी ।
आपको मेरी ये Post Hostgator India से होस्टिंग कैसे खरीदें पसन्द आई हो तो कृपया इसे Social Media पर जरूर शेयर करें और Direct Facebook पर Post पाने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें ।