Google People Card क्या है ? अपना Google People Card कैसे बनायें - Hindicraze

Google People Card Kya Hai ? Google पर अपना Virtual Visiting Card कैसे बनाएं ?


Google People Card क्या है ?

Hello Guys ! मेरे Blog hindicraze.com में आपका स्वागत है । आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Google People Card क्या है ? व साथ ही यह भी जानेंगे कि Google People Card कैसे बनायें ?

Google People Card, Google के द्वारा ही Provide की गई Service है । आज के समय में Google ने Users की सुविधाओं के लिए कई तरह की Services Launch की है Add me to Search भी उन्हीं में से एक है

तो चलिए अब हम जानते हैं कि Google People Card क्या है ? और Virtual Visiting Card Kya Hai ?

इन्हें भी पढ़ें -

Google People Card क्या है ?

Google ने Digital World की तरफ कदम बढ़ाते हुए एक नई Service Launch की है । यदि आपका कोई Blog व Website है या कोई और ऐसा Buisness करते हैं जिसके लिए आपको Visiting Card रखना पड़ता है और जब भी आप किसी से मिलते हैं तो उसे Contact करने के लिए Visiting Card देते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर वह व्यक्ति आपसे Contact कर सकें । Google People Card भी Virtual Visiting Card है जिसे Online बनाया जा सकता है ।

People Card ठीक वैसा ही है जब आप किसी Celebrity का नाम Google में Search करते हैं तो उसका Photo, Buisness, Facebook, Instagram आदि एक Card की तरह दिखाई देते हैं 

Google ने उसी तरह का एक Card People Card Launch किया है जिसे Online बनाया जा सकता है और Google में ढूंढा भी जा सकता है ।इसलिए कहा जा सकता है कि People Card एक Virtual Visiting Card है जिसके जरिये लोग आपको Online ढूंढ़ सकते हैं । इस People Card में आपका नाम, Buisness, Blog/Website, Shop ( दुुकान ) आदि की जानकारी होती है । आपकी Social Media Profiles जैसे Facebook, Instagram, Twitter आदि और Contact No. भी होंगे ।


कौन बना सकता है 'People Card' ?

People Card India का कोई भी व्यक्ति बना सकता है । इस People Card को आम लोग जो चाहते हैं कि Google में उनका नाम और Photo आये वो भी अपना People Card बना सकते हैं ।

People Card की उपयोगिता/क्या फायदा है People Card का ?

जैसा कि आप जानते हैं दोस्तों Google दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine हैं । इसलिए यदि कोई अपने Buisness, Site/Blog आदि को लेकर अपनी पहचान बताना चाहता है ताकि लोग उसके बारे में और अधिक और आसानी से जाने तो यह Feature कितना फायदेमंद है आप समझ सकते हैं ।

People Cards Individual, Influencers, Freelancers, Buisnessmans, Self Employed, और नए व्यवसाय वाले लोग जो अपनी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी लाखों करोड़ों लोगों तक एक साथ Share करना चाहते हैं उनके लिए यह बहुत फायदेमंद है । ऐसे में वह अपना Buisness लाखों लोगों तक पहुँचा सकते हैं ।

जो लोग Google में खुद को Search करना चाहते है उनके लिए भी यह Feature रोचक है ।

कई लोगों की Website/Blog होती है जिनके Owner के बारे में लोग जानना चाहते हैं People Card की मदद से उन्हें आसानी से Search किया जा सकेगा ।

आपके जानने वाले Internet पर आपको Virtual Visiting Card की मदद से आसानी से ढूंढ पाएंगे ।

People Card/Virtual Visiting Card  से सम्बंधित कुछ Important Points :

यहाँ में आपको कुछ Points बता रहा हूँ जिनकी मदद से आप People Cards को ओर समझ सकते हैं ।


1. Google ने इस फीचर को सबसे पहले India में Launch किया है क्योंकि Google के अनुसार India सबसे ज्यादा Internet Use करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश है । अभी यह Feature India में Testing में हैं ।

2. अभी 'People Card' सुविधा English भाषा में ही उपलब्ध है लेकिन आने वाले समय में जल्द ही आप अपना People Card या Virtual Visiting Card अन्य भाषाओं में भी बना सकेंगे ।


3. Google के द्वारा 'People Card' को Launch करके ऐसी Service Provide करने की कोशिश की गई है जिससे लाखों Users, इंफ्लुएंसर्स, एंटरप्रेन्योर, एम्प्लॉई, फ्रीलांसर्स आदि Google Search में अपनी पहचान बना सके और अपने Buisness को बढ़ा सके ।

4. People Card Google का एक Searching Feature है जिसके जरिये लोगों की Online Presence का पता चलता है । आप Google में इस People Card में अपनी Profile बनाकर खुद को Google पर Search कर सकते हैं । 

5.  कई लोग Internet पर Search करते हैं कि खुद को Google Search में कैसे लाएं या Google में अपना Photo Upload कैसे करें ताकि जब भी आप Google में अपने आप को Search करें तो आपका नाम और Photo Google में दिखे तो अब Google ने 'People Card' feature को Launch करके आपकी यह Problem हल कर दी है । अब आपका नाम व Photo  भी  Google Search में आयेगा ।

People Card बनाने के लिए आपके पास क्या  - क्या होना चाहिए ।

Google People Card या Google Profile Card बनाने के लिए आपके पास Gmail Account/ID होना जरुरी है । अगर आपके पास Gmail Id नहीं है तो आप People Card नहीं बना सकते । Gmail ID बनाने के लिए आप हमारी ये Post पढ़ें - Gmail ID या Account कैसे बनाएं ।

People Card Kaise Bnaye | How To Create People Card On Google :


Google People Cards - hindicraze
Image Credit - Google

आप ये तो जान गए होंगे कि People Card Kya Hai. चलिये अब जानते हैं कि Google People Card Kaise Bnaye.

Step 1. सबसे पहले Google Account में Sign In करें ।

Step 2. अब Google Search Bar में Add me to Search Type करें और Enter करें या यहाँ Click करें - ➡️ add me to search ⬅️

Step 3. अब आपके सामने Add Yourself To Google Search का Option आयेगा । यहाँ Get Started पर Click करें ।

Google People Cards - Hindicraze

Step 4. अब यहां आपकी और आपके Occupation, Blog, Website, Social Profiles, Mobile No. आदि की जानकारी डालें ।

Google People Card - hindicraze

  • सबसे पहले यदि आप चाहे तो यहाँ अपना Photo Change कर सकते हैं ।
  • इसमें आपका Name पहले से ही जो Google Account में Add होगा वही Fill होगा ।
  • About में 10 Character से कम न डालें ।
  • Occupation में अपने Buisness का नाम डालें ।
  • अब Mobile No. पर Click करें और side में Pencil वाले Icon पर Click करें । यहाँ अपना Mobile No. डालकर OTP Verify करें । वैसे Mobile No. जरुरी नहीं है आप इसे छोड़ भी सकते हैं ।

Step 5. अब  सभी   Details   डालने  के  बाद Preview पर Click करें और उसके बाद Save पर Click करके View Search Card पर Click करें।

अब आप देख सकते हैं कि आपका 'People Card' बन चुका है ।

My People Card

Google People Cards - hindicraze
Preview - My People Card

Final Words :

दोस्तों आज इस पोस्ट में आपने Google के नए Feature Google People Card Kya Hai या  Virtual Visiting Card Kya Hai के बारे में जाना और जाना कि कैसे Google Profile Card Create कर सकते हैं ।

यदि आपको ये पोस्ट People Card Kya Hai और People Card Kaise Banaye पसन्द आई हो तो इस Post को Social media पर जरूर Share करें ताकि Google के इस नये Feature के बारे में सभी को पता चले ।

यदि इस Post या Hindicraze से सम्बंधित आपका कोई सुझाव या सवाल है तो हमें Comment में जरूर बताएं ।

इसे भी पढ़ें -

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt let me know. Please do not spam...

और नया पुराने

खेती बाड़ी खबर: यहाँ KotaMandiBhav क्लिक करें