Blogger Blog Me Stylish/WordPress Comment Box Kaise Add Kare In Hindi | Stylish Comment Box For Blogger

Blogger Blog Me Comment Box Kaise Add Kare | Stylish Comment Box For Blogger


How to change comment box in blogger


How To Change Comment Box In Blogger: आज की इस Post में हम बात करने वाले हैं कि Blogger Blog Me Comment Box Kaise Add करें । Blogger Blog में आपको एक Default Comment Box मिलता है जो कि Attractive नहीं होता । 

Wordpress में आपको एक से बढ़कर एक Stylish Comment Box मिल जायेंगे जिनसे Visitors आकर्षित होते हैं । यदि वो Comment करना चाहते हैं या फिर अपनी Problem का Solution पाना चाहते हैं तो उनके लिए Comment करना आसान होता है ।

लेकिन जब बात आती है Blogger की तो दोस्तों Blogger में आपको किसी तरह का कोई Stylish Comment Box For Blogger नहीं मिलता है जो Default Blog का Comment Box है वही रहता है जो कि ना तो User Friendly होता है और ना ही Attractive.

चलिये अब जानते हैं Blogger Blog में Comment Box कैसे Add करें ?

Blogger Blog Me Comment Box Kaise Lagaye

यहाँ मैं आपको दो तरीके बताऊँगा जिनमें आपको जो अच्छा लगे वही Comment Box अपने Blog में Add कर सकते हैं । एक जिसमें एक Website की मदद से Stylish Comment Box For Blogger को Add करेंगे 

जबकि दूसरे तरीके में मैंने आपके लिए Comment Box HTML Code For Blogger दिए हैं जिससे आप मेरे जैसा Comment Box Add कर सकते हैं ।

How To Change Comment Box In Blogger - पहला तरीका

Blogger में Stylish Comment Box For Blogger, Add करने के लिए हम IntenseDebate Site का उपयोग करेंगे । 

यह एक Comment Box For Blogger Provide करने वाली Site है । चलिये अब जानते हैं कि Blogger Blog Me Comment Box Kaise Add Kare

How To Change Comment Box In Blogger


Step 1. सबसे पहले IntenseDebate Site पर जाएँ और Sign Up पर Click करें ।

Add Blogger Comment Box


Step 2. अब आपके सामने एक Form Open होगा जिसमें आपको कुछ Details Fill करनी है ।

Add Comment Box In Blogger Blog

  • इसमें Username, Email, Username, Password डालें ।
  • I want to install IntenseDebate on my blog or website पर Click करें ।
  • Sign up पर Click करें ।

Step 3. अब आपके पास Gmail आयेगा । Gmail Open करके Account Verify करें और Login करें ।


Step 4. अब Dashboard में Side में Install IntenseDebate पर Click करें या इस Link पर Click करें - Install Intensedebate

Blogger Blog Me Comment Box Add Kare


Step 5. अब Blog or Website में अपने Blog का Url Type करें और Next पर Click करें ।

Blogspot blog WordPress Comment Box

Step 6. अब Step 2 में अपना Plateform चुनें । यदि आप Blogger के लिए बना रहे हैं तो Blogger Select करें और Next पर Click करें ।

Step 7. अब On all Blog Post Select करें और Choose File पर Click करके अपने Blog की Template को Donwload करके Upload करें ।

Blogspot professional comment box

Template Donwload करने के लिए सबसे पहले Blog के Dashboard के Side में Theme पर Click करें । फिर Backup and Donwload पर Click करके Template Donwload कर लें ।

Step 8. अब Next आपको HTML Code मिलेगा जिसे Copy करें और Blogger के Dashboard में जाएँ ।

Step 9. अब Theme पर Click करें और Edit HTML पर Click करें । अब आपको सभी Codes को Select करना है और Remove करना है और जो Code आपने Copy किया था उसे Paste करना है और फिर Template Save कर देना है ।

दोस्तों अब आप Blog की Post को Check करें आप देखेंगे कि आपके Blog में Comment Box Add हो चुका है ।

How To Change Comment Box In Blogger - दूसरा तरीका


How To Add Customized Blogger Comment Box

चलिये अब मैं आपको एक दूसरा तरीका बताता हूँ जो पहले वाले से भी ज्यादा आसान और अच्छा है । इसमें हम एक CSS Code की मदद से Blog के Comment Section को Customize करेंगे ।

मैंने भी अपने Blog में इसी तरीके को Use करके Comment Box को Customize किया है । इस तरह के Comment Box को आप मेरी इस Post में देख सकते हैं - देखें ।

चलिये जानते हैं How To Customize Comment Box In Blogger

Step 1. सबसे पहले नीचे दिए Codes को Copy कर लें ।


Step 2. अब Blogger Dashboard के Theme>>Edit HTML में जाएं ।

Step 3. अब Ctrl + F Press करके ]]></b:skin> Code Search करें और यदि Mobile User हैं तो Theme Edit करने के लिए QuickEdit App का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Step 4. अब Copy किये गए Code को ]]></b:skin> के Just ऊपर Paste कर दें ।

Step 5. अब Template को Save कर दें और देखें कि आपके Blog में Customized Comment Box Add हो गया है ।

Blogger Blog में Stylish Comment Box जरूर Add करें क्योंकि यह आपके Blog को Stylish और Professional बनाता है ।

आज मैंने Blogger Blog Me Comment Box Kaise Add Kare के दो तरीके बताएं हैं । मुझे दूसरा तरीका Comment Box HTML Code For Blogger अच्छा लगता है और इसी को अपने Blog में Add किया है ।

Conclusion

मैं उम्मीद करता हूँ How To Change Comment Box In Blogger के दोनों तरीके आपको पसन्द आये होंगे । और यदि नहीं तो आपको कौनसा तरीका Best लगा हमें Comment करके जरूर बताएँ ।

यदि आपको हमारी ये Post Blog Me Comment Box Kaise Add Kare In Hindi पसन्द आई हो तो इसे Social Media पर जरूर Share करें ।

यदि आपको Blogger Blog Me Comment Box Kaise Add Kare में किसी भी तरह की दिक्कत आती है तो हमें Comment में जरूर बताएं और ऐसी ही नई - नई जानकारियों के Updates पाने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें ।

और पढ़ें 

3 टिप्पणियाँ

If you have any doubt let me know. Please do not spam...

  1. Brother your post is nice I like your post very much. I usually read your blog post and follow your blog from several days you always create nice content which helps me keep it up brother history Marche

    जवाब देंहटाएं
  2. First of all thank you very much, which you shared this information with all of us for free. Many of my friends would have learned from this. When I read this post of yours, many of my doubts were cleared. I thank you wholeheartedly for this. Thank you !

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने

खेती बाड़ी खबर: यहाँ KotaMandiBhav क्लिक करें