Apps
Internet
Latest Tech
धीरे - धीरे यह दुनिया Cashless होने की तरफ बढ़ रही है । दुनिया के कई बड़े देश और India के बड़े शहर तो बहुत हद तक इसमें आगे भी बढ़ गए हैं । आज की इस पोस्ट में मैं आपको India के 5 Best UPI Payment App In India 2020 के बारे में बताऊंगा और इन Apps के द्वारा आप आसानी से Online Payment व Money Transfer कर सकते हैं ।
प्रधानमंत्री Narendra Modi की मुहिम Digital India से India में Online Payment और Money Transfer को बढ़ावा मिला है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब नोट बंदी का एलान किया था तब सभी को रुपयों की लेन - देन में समस्या आ रही थी और लोगों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था तब बड़े Buisnessmens के साथ ही आम लोगों ने भी Digital Payment और Online Money Transfer को अपनाया । इन Apps की मदद से आसानी से तुरंत पैसों को एक जगह से दूसरी जगह भेजा जा सकता है ।
वर्तमान में बड़ी दुकानों से लेकर एक पानी पूरी, सब्जी, ब्रेकरी, ठेले आदि की दुकान पर भी आप Online Payment कर सकते हैं। जगह - जगह आपको Paytm, PhonePe आदि के QR code दिख जायेंगे । कई लोग सोचते है कि ये UPI Payment Apps आखिर क्या है और इनके माध्यम से कैसे Online Payment या Money Transfer किया जा सकता है । दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको उन Apps के बारे में बताने जा रहा हूँ जिनकी मदद से आप Online Payment और Money Transfer कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं इन Apps के बारे में -
यदि आपको ये पोस्ट पसन्द आई हो तो इसे Social Media पर जरूर Share करें ।
5 Best UPI Payments Apps In India 2020 - Digital Marketing Trends
5 Best UPI Payments Apps In India 2020 | Best Money Transfer Apps India 2020
धीरे - धीरे यह दुनिया Cashless होने की तरफ बढ़ रही है । दुनिया के कई बड़े देश और India के बड़े शहर तो बहुत हद तक इसमें आगे भी बढ़ गए हैं । आज की इस पोस्ट में मैं आपको India के 5 Best UPI Payment App In India 2020 के बारे में बताऊंगा और इन Apps के द्वारा आप आसानी से Online Payment व Money Transfer कर सकते हैं ।
प्रधानमंत्री Narendra Modi की मुहिम Digital India से India में Online Payment और Money Transfer को बढ़ावा मिला है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब नोट बंदी का एलान किया था तब सभी को रुपयों की लेन - देन में समस्या आ रही थी और लोगों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था तब बड़े Buisnessmens के साथ ही आम लोगों ने भी Digital Payment और Online Money Transfer को अपनाया । इन Apps की मदद से आसानी से तुरंत पैसों को एक जगह से दूसरी जगह भेजा जा सकता है ।
वर्तमान में बड़ी दुकानों से लेकर एक पानी पूरी, सब्जी, ब्रेकरी, ठेले आदि की दुकान पर भी आप Online Payment कर सकते हैं। जगह - जगह आपको Paytm, PhonePe आदि के QR code दिख जायेंगे । कई लोग सोचते है कि ये UPI Payment Apps आखिर क्या है और इनके माध्यम से कैसे Online Payment या Money Transfer किया जा सकता है । दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको उन Apps के बारे में बताने जा रहा हूँ जिनकी मदद से आप Online Payment और Money Transfer कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं इन Apps के बारे में -
Best Payment Apps In India 2020
अब में यहां कुछ Apps बताने जा रहा हूँ जिन्हें में खुद भी Use करता हूँ । अगर Security की बात की जाये तो ये Apps बिलकुल Safe है । इन Apps से आप निश्चिन्त होकर सावधानी के साथ आसानी से Money Transfer कर सकते हैं -
1. Paytm
Paytm India का सबसे Populer Digital Wallet और Best payment apps in India 2020 में से एक है जिसे 2010 में विजय शेखर सुमन द्वारा Launch किया गया था । Paytm एक ऐसा App बन चुका है कि इसे आपके फ़ोन में होना ही चाहिए ।
Paytm का Use करके आप हर तरह का Online, Ofline Transaction, Online Payment, Merchants Payment कर सकते हैं। साथ ही इस App की मदद से आप Online घर बैठे अपने Phone, DTH, Datacard व किसी भी प्रकार का अन्य Recharge भी कर सकते हैं । Paytm की मदद से आप Online Shopping करने के लिए Payment कर सकते हैं । Paytm भी Paytm Mall की सुविधा प्रदान करता है जहाँ से आप Online Shopping भी कर सकते हैं और Paytm Mall पर आपको Discount और Cashback Offers भी मिलते हैं ।
Paytm पर आप Wallet Balance को सीधे बैंक खाते में Transfer कर सकते हैं और साथ ही UPI feature भी Provide करता है जिसका मतलब है कि आप बैंक से बैंक में सीधे पैसे Transfer कर सकते हैं । Paytm Transaction करने, Recharge करने व अन्य Sites आदि पर Payment करने पर आपको Cashback देता है जिससे आप कुछ पैसे भी बचा सकते हैं । Paytm पर आप Movies, Flights आदि की Tickits Cashback और Discount के साथ Book कर सकते हैं । Paytm को आप Play Store या Direct नीचे दिए गए Link से Download कर सकते हैं ।
Paytm का Use करके आप हर तरह का Online, Ofline Transaction, Online Payment, Merchants Payment कर सकते हैं। साथ ही इस App की मदद से आप Online घर बैठे अपने Phone, DTH, Datacard व किसी भी प्रकार का अन्य Recharge भी कर सकते हैं । Paytm की मदद से आप Online Shopping करने के लिए Payment कर सकते हैं । Paytm भी Paytm Mall की सुविधा प्रदान करता है जहाँ से आप Online Shopping भी कर सकते हैं और Paytm Mall पर आपको Discount और Cashback Offers भी मिलते हैं ।
Paytm पर आप Wallet Balance को सीधे बैंक खाते में Transfer कर सकते हैं और साथ ही UPI feature भी Provide करता है जिसका मतलब है कि आप बैंक से बैंक में सीधे पैसे Transfer कर सकते हैं । Paytm Transaction करने, Recharge करने व अन्य Sites आदि पर Payment करने पर आपको Cashback देता है जिससे आप कुछ पैसे भी बचा सकते हैं । Paytm पर आप Movies, Flights आदि की Tickits Cashback और Discount के साथ Book कर सकते हैं । Paytm को आप Play Store या Direct नीचे दिए गए Link से Download कर सकते हैं ।
2. PhonePe
PhonePe दूसरा बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला App है । ये भी Best UPI payment app in India 2020 में से एक है । Paytm की तरह ही PhonePe का Use करके आप वह सारे Transaction कर सकते हैं जो Paytm में किये जा सकते हैं । कुछ जगह पर Mostly Paytm को Use किया जाता है तो वहीं कुछ जगह PhonePe Use किया जाता है । अब आप पता कर सकते हैं कि आप जहाँ रहते हैं वहां Mostly कौनसा App ज्यादा Use होता हैं ।
Paytm की तरह ही PhonePe भी अच्छे Offers और Cashback Offers देता है जो कि PhonePe का बहुत ही अच्छा Advantege है । इस App की मदद से भी UPI Feature के जरिये बैंक से बैंक में पैसे Transfer किये जा सकते हैं । PhonePe का Use करके बैंक Balance भी Check किया जा सकता है । इस App को आप नीचे दिए गए Link से Download कर सकते हैं ।
Download
Google Pay Paytm और PhonPe की तरह ही एक UPI App है जिसे Google के द्वारा Launch किया गया था । इसका नाम पहले Tez था लेकिन बाद में Tez को बदलकर Google Pay कर दिया गया । इस App की मदद से भी एक बैंक से दूसरे बैंक में आसानी से पैसे Transfer किये जा सकते हैं । इस App के जरिये आप क्या क्या कर सकते है चलिये जानते हैं -
1. Google Pay की मदद से Bank to Bank Money Transfer किया जा सकता है ।
2. Other UPI Apps की तरह ही Online Payment और Money Transfer किया जा सकता है ।
3. आपके Friends, Family, और जिन्हें आपको पैसे भेजने है आप उन्हें पैसे भेज सकते हैं ।
4. Google Pay पर भी आपको Discount और Cashback Offers मिलते हैं ।
Google Pay आखिर Google Company के द्वारा Launch किया गया है तो Security की दृष्टि से यह बिलकुल Safe है आप इसे बेफिक्र होकर Use कर सकते हैं लेकिन सावधानी जरुरी है ।
Google Pay App ( Tez ) को नीचे दिए गए Link से Download किया जा सकता हैं ।
Download
Paytm की तरह ही PhonePe भी अच्छे Offers और Cashback Offers देता है जो कि PhonePe का बहुत ही अच्छा Advantege है । इस App की मदद से भी UPI Feature के जरिये बैंक से बैंक में पैसे Transfer किये जा सकते हैं । PhonePe का Use करके बैंक Balance भी Check किया जा सकता है । इस App को आप नीचे दिए गए Link से Download कर सकते हैं ।
Download
3. Google Pay ( Tez )
1. Google Pay की मदद से Bank to Bank Money Transfer किया जा सकता है ।
2. Other UPI Apps की तरह ही Online Payment और Money Transfer किया जा सकता है ।
3. आपके Friends, Family, और जिन्हें आपको पैसे भेजने है आप उन्हें पैसे भेज सकते हैं ।
4. Google Pay पर भी आपको Discount और Cashback Offers मिलते हैं ।
Google Pay आखिर Google Company के द्वारा Launch किया गया है तो Security की दृष्टि से यह बिलकुल Safe है आप इसे बेफिक्र होकर Use कर सकते हैं लेकिन सावधानी जरुरी है ।
Google Pay App ( Tez ) को नीचे दिए गए Link से Download किया जा सकता हैं ।
Download
4. BHIM App
BHIM App क्या है ? ये लोग बहुत कम जानते हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा नोटबन्दी का फैसला लेने के बाद आम लोगों की परेशानी को देखते हुए तथा Digital India व Cashless India की मुहिम के चलते Bhim App को Launch किया गया था ।
1. Bhim App से भी एक बैंक Account से दूसरे Bank Account में तुरंत पैसे Transfer किये जा सकते हैं ।
2. Bhim App से वह सारे Transactions किये जा सकते हैं जो Paytm, PhonPe, Google Pay आदि से किये जा सकते हैं ।
3. Bhim App की खासियत यह है कि सामने वाले का UPI Account नही होने के बाद भी आप उसके Account में IFSC Code व MMID Code का उपयोग करके पैसे Transfer कर सकते हैं ।
4. Bhim App से Account का Balance Check किया जा सकता है ।
5. आपके आसपास की दुकानों पर यदि Bhim App से Payment Accept किया जाता है तो आप वहां Online Payment कर सकते हैं ।
Bhim App को आप नीचे दिए गए link से Download कर सकते हैं ।
5. MobiKwik
Mobikwik एक बहुत ही Useful UPI Payment App है । Mobikwik की खास बात यह है कि इसे Use करना बहुत ही आसान है । पहले इसमें UPI की सुविधा नहीं थी लेकिन अब यह एक UPI Payment App है । मैं अपने Personal Experience से बता सकता हूँ यह App बहुत ही User Friendly है । इसे मैं भी Use करता हूँ । इस App के उपयोग नीचे बताये गये हैं -
1. Mobikwik के माध्यम से वह सारे Transaction बहुत ही आसानी से किये जा सकते हैं जो कि ऊपर बताये गये Apps से किये जा सकते हैं । जैसे कि Online Recharge, DTH Recharge, Bill Payments आदि इसके Other Uses आप Screenshot में देख सकते हैं ।
2. इसमें आपको Supercash के रूप में Cashback भी मिलता है ।
3. इसमें आप Wallet व UPI दोनों के जरिये पैसे Transfer कर सकते हैं ।
4. इस App की मदद से आप Wallet to wallet तथा Wallet to Bank में पैसे Transfer कर सकते हैं ।
MobiKwik app को नीचे दिए गए लिंक से Download करें ।
Final Words :
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने 5 Best payment apps in India 2020 के बारे में जाना । ये कुछ Apps थे जिन्हें India के Top 5 UPI Wallet Apps मेंं शामिल किया गया है जो कि Security के According भी Safe हैं । इन्हें Use करना बहुत ही आसान है और आसानी से Money Transfer, Online Payment, Recharge, Bill Payments जैसे काम किये जा सकते हैं ।
यदि आपको ये पोस्ट पसन्द आई हो तो इसे Social Media पर जरूर Share करें ।
Previous article
Next article
Leave Comments
टिप्पणी पोस्ट करें
If you have any doubt let me know. Please do not spam...