Hostgator Custom Domain Ko Blogspot Blog Me Kaise Add Kare - HindiCraze

Hostgator Custom Domain Ko Blogspot Blog Me Add Kaise Kare.

Hostgator Domain Ko Blogspot Blog Me Kaise Add Kare

आज हम जानेंगे कि Hostgator Custom Domain को Blogspot Blog में कैसे Add करें । [How To Setup Custom Domain On Blogger With Hostgator]

जब मैंने Hostgator से Domain Buy किया तो मेरे सामने भी यह Problem Create हुई थी कि Hostgator Domain Ko Blogspot Blog Me Kaise Add Kare. इस बारे में मैंने Online Google पर Search किया तो मुझे Only एक Post मिली ।

जब भी आप इस Topic को Internet पर Search करोगे तो आपको सबसे ज्यादा Result Hostgator Hosting Par Addon Domain Kaise Add Kare या Blogger Me Custom Domain Kaise Add Kare से Related मिलेगा जो कि किसी और Domain जैसे Godaddy, Bigrock आदि के बारे में होगा ।

Hostgator Domain को Blogspot Blog में Add करने के बारे में बहुत ही कम Knowledge Internet पर उपलब्ध है तो मैंंने सोचा कि क्यों ना Hostgator Domain Ko Blogspot Blog Me Kaise Add Kare पर में भी अपना Experiance Share करूँ 

और जानकारी दूँ कि Hostgator Domain Ko Blogspot Blog Me Kaise Add Karte Hain या Blogger Blog  Me Custom Domain Kaise Add Kare ( Hostgator ).

यदि आपने भी Hostgator से Domain Buy किया है तो इस Post को ध्यान से पढ़ें मैं यहां आपको Step By Step वही तरीका बताने वाला हूँ जिसे Use करके मैंने मेरे Custom Domain को Blogger Blog में Add किया है 

तो चलिए जानते हैं कि Hostgator Domain Ko Blogspot Blogger Me Kaise Add Kare ? 

यहां मैं सबसे पहले संक्षेप में बता रहा हूँ कि Hostgator Domain को Blogspot Blog Me Add Kaise Kare या इसके लिए आपको क्या - क्या Add करना पड़ेगा - 

  1. Add A Record From Manage DNS
  2. Add C Name Record

Hostgator Custom Domain Ko Blogspot Blog Me Add करने के लिए ऊपर दी गई दोनों Steps को बहुत ही Carefully Follow करने के बाद आपका Hostgator Domain Blogspot Blog में Add हो जायेगा तो चलिए अब जानते हैं कि Hostgator Domain को Blogspot Blog में कैसे Add करें ।

Hostgator Custom Domain Ko Blogspot Blog Me Kaise Add Kare.

Hostgator Domain Ko Blogger Blog में Add करने के लिए सबसे पहले आपको Hostgator Add a Record को Add करना है । 

इसे भी पढ़ें -

Add A Record Kaise Add Kare -

Step 1. सबसे पहले अपने Hostgator Account के Control Pannel में Login करें ।

Step 2. अब Manage Orders पर Click करें और List/Search Domain पर Click करें ।

Hostgator Domain Ko Blogspot Blog Me Kaise Add Kare


Step 3. अब Domain Registration के सामने अपने Domain Name पर Click करें । 

यदि Manage orders पर Click करने पर कुछ नही आता है तो आप Jump to Domain में Apne Domain का नाम डालकर search करें ।

अब आपको Add A Record, add करना है । इसके लिए नीचे Scroll करें और DNS Management को Find out करें और निम्न Steps Follow करें -

✓  सबसे पहले Manage DNS पर Click करें ।
Hostgator Domain Ko Blogspot Blog Me Kaise Add Kare

✓ Host Name  को  खाली  छोड़  दें  और Destination IPv4 Adress में नीचे दिया गया IP Adress डालें ।


216.239.32.21

 अब TTL को खाली छोड़ दें और Add a Record पर Click कर दें ।




✓  इसी प्रकार नीचे दिए गए चारों IP Adreses को  एक- एक करके Add a Record में Add करें ।

216.239.34.21
216.239.36.21
216.239.36.21

Add C Name Record -

अब बारी आती है C Name Record Add करने की । C Name Record Add करने के लिए निम्न Steps को Follow करें -

Step 1. सबसे पहले आपके Blogger Blog के Dashboard में Login करें ।

Step 2. अब Setting पर Click करें । 

Step 3. अब + Set up a third-party URL for your blog  पर click करें ।

Step 4. अब Url Bar में Domain Name को www के साथ डालें ।

Step 5. अब Save पर Click करने के बाद आपको दो C Name मिलेंगे जिन्हें आपको Hostgator account में C Name Records में Add करना है ।



Step 6. अब Hostgator manage account की site पर जाएँ । 

Step 7. अब    Manage   DNS   में   CName Records पर Click और Add CNAME Record पर Click करें । 

अब आपको Blogger में मिले दो C Name Records को यहां add करना है इसके लिए -


  • अब Host Name में पहले C Name का www डालें ।
  • अब Value में www के सामने वाला Text डालें ।
  • TTL में कुछ भी change नहीं करना है इसे ऐसे ही रहने दें और Add Record पर Click कर दें ।

Hostgator Domain Ko Blogspot Blog Me Kaise Add Kare



इसी प्रकार हम दूसरा C Name Add करना है । दूसरे C Name के आगे का Part आपको Host Name में डालना है व उसके सामने का Part Value में डालना है व Add Record पर Click कर देना है ।

Step 8. अब Blogger Dashboard में save पर Click करें । यदि Save नहीं होता है तो आप कुछ Time About 1 - 2 hr के लिए Wait करें और फिर से अपने Custom Domain को डालकर Save करें Save हो जायेगा ।

Step 9. अब Blog Adress के सामने Edit पर Click करें ।

Step 10. अब Redirect के आगे Tick लगायें । इससे आपका ब्लॉग बिना www के open होगा ।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आपका Custom Domain  Blogger में Add हो गया होगा । इस तरह से आप आसानी से Hostgator Custom Domain को Blogger Blog में Add कर सकते हैं ।

Final Words :

आज की इस Post में आपने Hostgator Custom Domain Ko Blogspot Blog Me Kaise Add Kare इस बारे में जाना । 

यदि इस Post Hostgator Custom Domain Ko Blogspot Blog Me Kaise Add Kare को पढ़ने के बाद भी Custom Domain को Blogger Blog में Add करने में किसी प्रकार की कोई Problem आती है तो आप हमें Comment करें ।

यदि आपको Hostgator Custom Domain Ko Blogspot Me Kaise Add Kare पोस्ट पसन्द आई हो तो इसे Social Media पर जरूर Share करें ।


2 टिप्पणियाँ

If you have any doubt let me know. Please do not spam...

और नया पुराने

खेती बाड़ी खबर: यहाँ KotaMandiBhav क्लिक करें