Gmail Account क्या है ? Gmail Account कैसे बनाये ?
Hello Guy's ! मेरे Blog hindicraze.com पर आपका स्वागत है । आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Gmail Account क्या होता है ? और Gmail Account कैसे बनाते हैं ?
यदि आपको भी नहीं पता Gmail ID कैसे बनाते हैं तो आज में इस Post के जरिये पूरी जानकारी देने जा रहा हूँ । इसे Follow करके आप आसानी से अपना Gmail Account Create कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि Gmail Account कैसे बनाते हैं ।
{tocify} $title={Table of Contents}
Gmail ID क्यों जरुरी है ?
Gmail ID का सबसे ज्यादा उपयोग Official Work में होता है परंतु वर्तमान समय में हर किसी को Gmail ID की आवश्यकता पड़ती हैं चाहे वह एक अनपढ़ आम आदमी हो या एक Student हो या कोई Mobile User हो ।इन्हें भी पढ़ें -
जो मोबाइल User है उसे तो अच्छे से पता है कि Mobile use करने के लिए Gmail ID होना कितना जरूरी है । मोबाइल में भी किसी भी Site पर Account बनाना हो या फिर किसी App में Register करना हो उसके लिए भी gmail ID बहुत ही जरूरी है ।
यदि आप Online Form भरते हैं तो वहाँ आपको Gmail ID की जरूरत पड़ती है । यदि आप Government Job में है या किसी भी Job के लिए Apply करते हैं तो वहाँ भी आपको Gmail ID की जरूरत पड़ेगी क्योकिं Gmail के माध्यम से आपके पास सूचनाएं पहुँचाई जा सकती है तो दोस्तों अधिकतर कामों के लिए लिये Gmail ID होना बहुत ही जरूरी हो गया है।
Email ID क्या है और Gmail Account कैसे बनाते हैं ?
Gmail Account के बारे में जानने से पहले आपको Email क्या है इसके बारे में जानना जरूरी है । Email की Full Form Electronic Mail होती है । Email एक सन्देश को एक Computer से दूसरे Computer पर भेजने की तकनीक है ।Email के माध्यम से आप कोई सन्देश या Image, Files और किसी भी Document को आसानी से कुछ ही Seconds में एक Computer से दूसरे Computer पर Send कर सकते हैं ।
Gmail Google के ही द्वारा Provide की गई एक Service है जो Email या Electronic Mail का ही एक रूप है । Google हमें Email की सेवा प्रदान करता है इसलिए Google के माध्यम से भेजे जाने वाले Email को Gmail कहते हैं ।
Gmail Google के ही द्वारा Provide की गई एक Service है जो Email या Electronic Mail का ही एक रूप है । Google हमें Email की सेवा प्रदान करता है इसलिए Google के माध्यम से भेजे जाने वाले Email को Gmail कहते हैं ।
Gmail Account बनाने के बाद Google हमे एक ID देता है जिसे Gmail ID कहते हैं । इस Gmail ID के उपयोग से आप किसी भी सन्देश, Photos, Documents आदि को किसी दूसरी Gmail ID पर भेज सकते हैं । इसके लिए आपको Gmail ID पता होनी चाहिए ।
पुराने समय में लोग सन्देश भेजने के लिए Post Office के माध्यम से चिट्ठी भेजा करते थे जिसमें Postman पत्र को जहां भेजना होता वहाँ पहुंचाता था । इस तरह से पत्र भेजने में Time और पैसा भी ज्यादा लगता था । लेकिन Gmail के माध्यम से यह काम बहुत ही कम समय और कीमत में आप खुद फ्री में कर सकते हैं।
पुराने समय में लोग सन्देश भेजने के लिए Post Office के माध्यम से चिट्ठी भेजा करते थे जिसमें Postman पत्र को जहां भेजना होता वहाँ पहुंचाता था । इस तरह से पत्र भेजने में Time और पैसा भी ज्यादा लगता था । लेकिन Gmail के माध्यम से यह काम बहुत ही कम समय और कीमत में आप खुद फ्री में कर सकते हैं।
इसी तरह Email के और भी सेवा प्रदाता हैं जिनके माध्यम से भी Email भेजा जा सकता है। जैसे -
1. Yahoo mail
2. Hot mail
3. Outlook
4. Reddif mail
सभी details डालने के बाद Next पर click करें।
Step 5.
अब आपके सामने एक new window open होगी जिसमें आपसे Mobile Number verify करने के लिए कहा जायेगा । इसमें आपके मोबाइल नंबर डालने हैं । जिसके बाद आपके मोबाइल पर 6 digit के OTP भेजे जाएंगे जो आपको verify करने हैं ।
Step 6.
अब Verify करने के बाद आपके सामने एक पेज Open होगा जिसमें Google की Privacy and Terms दिखाई देंगी । यहाँ I agree पर click करें ।
जैसे ही आप I Agree पर Click करोगे आपका Gmail account बनकर तैयार हो जायेगा ।
1. Yahoo mail
2. Hot mail
3. Outlook
4. Reddif mail
Gmail Account कैसे बनाएं ?
आप ये तो जान गए होंगे की Gmail Account क्या होता है और आज के समय में Gmail Account कितना जरुरी है । तो चलिए अब जानते हैं कि Gmail ID कैसे बनाते हैं बस नीचे दी गई Steps को सही से Follow करें -
Step 1.
सबसे पहले Browser Open करें और Gmail.com Search करें । आप सीधे इस लिंक पर click करके भी जा सकते हैं।
सबसे पहले Browser Open करें और Gmail.com Search करें । आप सीधे इस लिंक पर click करके भी जा सकते हैं।
Step 2.
इसके बाद आपके सामने एक Page Open होगा । अब Create Account पर Click करें । यहां आपके पास दो Option होंगे - 1. For Myself 2. For Buisness. आप जिस तरह का Account बना रहे हो उसे Choose करें ।
Step 3.
अब Create Account पर Click करने के बाद आपके सामने एक Form Open होगा जिसमें आपको आपकी Detail's डालनी है । आप नीचे उदाहरण की सहायता ले सकते हैं ।
First Name - इसमें आपको पहला नाम डालना है जैसे - Ashish Kumar में पहला नाम Ashish है इसी तरह अपना नाम डालें ।
Last Name - इसमें अपना surname नाम डालें जैसे Kumar.
Username - इसमें आपको एक Unique Username चुनना है जो पहले किसी ने नहीं चुना हो यदि आपके द्वारा चुना गया Username पहले से ही किसी और ने चुन रखा होगा तो Google इसे accept नहीं करेगा और आपको एक अलग username चुनना होगा । जैसे मैंने ashishkumarr8118 username चुना है। इसी तरह आप अपना एक unique username चुने ।
Password - इसमें आपको password डालना है । जब भी आप Gmail account open करोगे तो password के बिना आप Gmail account open नही कर पाओगे । सुरक्षा के लिये Password ऐसे डालें जो केवल आपको पता रहे और कोई इसके बारे में न जान सके और ना ही अनुमान लगा सके ।
इसके बाद Next पर click करें ।
Step 4.
इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा जिसमें आपको कुछ details और डालनी है । सुविधा के लिए आप नीचे Photo में देख सकते हैं ।
Phone Number - यहाँ अपने Mobile Number डालें । वैसे यह optional है लेकिन यह सुरक्षा के लिए जरूरी है ।
इसके बाद आपके सामने एक Page Open होगा । अब Create Account पर Click करें । यहां आपके पास दो Option होंगे - 1. For Myself 2. For Buisness. आप जिस तरह का Account बना रहे हो उसे Choose करें ।
Step 3.
अब Create Account पर Click करने के बाद आपके सामने एक Form Open होगा जिसमें आपको आपकी Detail's डालनी है । आप नीचे उदाहरण की सहायता ले सकते हैं ।
First Name - इसमें आपको पहला नाम डालना है जैसे - Ashish Kumar में पहला नाम Ashish है इसी तरह अपना नाम डालें ।
Last Name - इसमें अपना surname नाम डालें जैसे Kumar.
Username - इसमें आपको एक Unique Username चुनना है जो पहले किसी ने नहीं चुना हो यदि आपके द्वारा चुना गया Username पहले से ही किसी और ने चुन रखा होगा तो Google इसे accept नहीं करेगा और आपको एक अलग username चुनना होगा । जैसे मैंने ashishkumarr8118 username चुना है। इसी तरह आप अपना एक unique username चुने ।
Password - इसमें आपको password डालना है । जब भी आप Gmail account open करोगे तो password के बिना आप Gmail account open नही कर पाओगे । सुरक्षा के लिये Password ऐसे डालें जो केवल आपको पता रहे और कोई इसके बारे में न जान सके और ना ही अनुमान लगा सके ।
इसके बाद Next पर click करें ।
Step 4.
इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा जिसमें आपको कुछ details और डालनी है । सुविधा के लिए आप नीचे Photo में देख सकते हैं ।
Phone Number - यहाँ अपने Mobile Number डालें । वैसे यह optional है लेकिन यह सुरक्षा के लिए जरूरी है ।
Recovery email address - ये option वैकल्पिक है।यहां पर आपको पहले से बनी हुई Gmail Id डालनी है लेकिन आप तो new gmail id बनाओगे तो आपके पास पहले से बनी हुई gmail id होगी भी नहीं तो इसे छोड़ दें ।
Your Birthday - यहाँ आपकी जन्मदिन की तारीख डालेें।
Gender - यहाँ पर आपका लिंग चुनें यदि आप पुरुष हैं तो Male select करें और यदि महिला हैं तो female select करें।
सभी details डालने के बाद Next पर click करें।
Step 5.
अब आपके सामने एक new window open होगी जिसमें आपसे Mobile Number verify करने के लिए कहा जायेगा । इसमें आपके मोबाइल नंबर डालने हैं । जिसके बाद आपके मोबाइल पर 6 digit के OTP भेजे जाएंगे जो आपको verify करने हैं ।
Step 6.
अब Verify करने के बाद आपके सामने एक पेज Open होगा जिसमें Google की Privacy and Terms दिखाई देंगी । यहाँ I agree पर click करें ।
जैसे ही आप I Agree पर Click करोगे आपका Gmail account बनकर तैयार हो जायेगा ।
Congratulations अब आप कहीं भी Gmail भेज सकते हैं साथ ही कोई भी Documents, Photo's आदि Send कर सकते हैं।
Conclusion
आज की इस पोस्ट में आपने जाना कि Gmail ID या Email ID क्या है और Gmail account कैसे बनाते हैं ।
मैं उम्मीद करता हूँ आपने इस Post की मदद से Gmail Account बना लिया होगा । यदि Gmail Account Create करने में आपको कोई भी Problem आती है तो Comment में जरूर बताएं और यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने Friends के साथ 'Social Media' पर जरूर शेयर करें ।