Domain Name Kya Hai ? Domain Name Kaise Kharide? Domain Name Kya Hota Hai? Domain Name System Kya Hota Hai?
डोमेन नाम क्या है? [What is Domain Name in Hindi]
Domain Name Kya Hai: क्या आप एक Blog या Website बनाना चाहते हैं? यदि हाँ तो आपके लिए सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि Domain Name Kya Hai ? और यह कैसे काम करता है?
यदि आप Digital Marketing करने जा रहे हैं तो आपके पास एक Website होना बहुत ही जरूरी है और इसके लिए आपके पास Domain Name होना चाहिए ।
शुरुआत में सभी को इन सबके बारे में जानने और समझने में परेशानी होती है क्योंकि वे इस Field में नए होते हैं और ये परेशानी मुझे भी हुई थी । इसलिए आपके दिमाग में भी यह प्रश्न जरूर आया होगा कि आखिर Domain Kya Hota Hai ?
तो यदि आप भी नहीं जानते कि डोमेन नाम क्या है और इसके प्रकार, डोमेन नाम कैसे काम करता है? तो इस Post मे, मैं हिंदी में पूरी जानकारी देने जा रहा हूँ इसलिए इस Post को अंत तक जरूर पढ़ें । चलिये अब बिना देर किए जानते हैं कि Domain Name Kya Hai ?
{tocify} $title={Table of Contents}
Domain Name Kya Hai? [What is Domain Name in Hindi]
Simply, Domain Name एक Address होता है जिसे किसी Website तक पहुँचने या Access करने के लिए Browser के URL Bar में Search किया जाता है ।
यह किसी Website या Blog का एक Permanent URL होता है जिससे हम उस Website को पहचान सकते हैं और Browser में Search कर सकते हैं ।
आपने Internet पर कई Websites देखी होंगी उन सभी को अलग ही नाम से पहचाना जाता है । जैसे मेरी Website को आप और सभी hindicraze नाम से पहचानेंगे । Simply Domain एक Address है ।
जिस तरह से हर व्यक्ति, राज्य, देश आदि का अपना एक नाम होता है ठीक उसी तरह से Domain Name एक Website या Blog का नाम या Address होता है जिससे उस Website को पहचाना और Internet पर Search किया जा सकता है ।
उदाहरण के लिए मेरी वेबसाइट का नाम Hindicraze है और इसका Address या Domain Name hindicraze.com है । आप जब भी किसी Browser में hindicraze.com search करेंगे तो आप मेरी Website पर पहुँच जाएँगे ।
आसान भाषा में कहा जाये तो Website एक घर है और डोमेन नाम उस घर ( website ) का Address है जिसकी मदद से आप उस घर तक आसानी से पहुँच सकते हैं ।
दोस्तों ये तो Domain Name Kya Hai इसे समझने का एक Simple Way था । मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको समझ में आ गया होगा । अब हम इसे Technical रूप से समझेंगे ।
Beginners को तकनीकी रूप से ही समझने में Problem आती है लेकिन आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं हैं इसे हम बहुत ही आसान तरीके से समझेंगे ।
Domain Name Kya Hai - In Technical Way/Definition
दोस्तों आपको बता दें कि Internet का क्षेत्र व्यापक है मतलब यह बहुत ही बड़ा है । Internet केबलों के Global Network के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े कंप्यूटर्स का एक विशाल नेटवर्क है ।
Internet के जरिये ये सभी Computers आपस में एक दूसरे के साथ Communicate कर सकते है ।
इन सभी Computers का एक निश्चित IP Adress होता है जो एक Website या Blog से Connect रहता है । एक Website का IP Adress कुछ इस तरह दिखाई देता है ।
216.58.214.19
लेकिन आप समझ सकते हैं इन Numbers (IP adress) को याद रखना कितना मुश्किल होगा । Internet पर अरबों में Sites है और आप भी आये दिन कई Websites पर Visit करते होंगे ।
अब जरा सोचिए कि यदि आपको उन सभी Websites पर जाने के लिए इन IP Numbers को याद रखना पड़े तो क्या आप याद रख पाएंगे । मैं जानता हूँ आप कहेंगे, नहीं 😉😆 ।
इसलिए Website को Search करने और पहचानने के लिए Domain Name System - DNS का उपयोग किया जाता है ।
DNS एक तकनीक है जिसमें किसी एक Website के IP Adress को उसके Domain Name से Connect कर दिया जाता है । यहाँ पर जो Website/Blog बनाना चाहता है उसको उसके According Domain Name चुनने की आजादी होती है ।
कई Companies Domain Name Provide करती है जहाँ से आप Domain Name खरीद सकते हैं ।
उदाहरण के लिए यदि आप अपनी Website बनाना चाहते हैं और उसके लिए एक Domain Name खरीदना चाहते हैं तो Company द्वारा एक IP Address से Point/Connect किया हुआ Domain Name आपको दे देती है जिसे पहचानना IP Address के मुुकाबले आसान होता है ।
यदि Domain Name नहीं दिया जाये और IP Adress दिया जाये जो कि एक Number के रूप में होता है तो IP Address को याद रखना कितना मुश्किल होगा ये आप समझ गए होंगे ।
मतलब हम कह सकते हैं कि IP Address एक Website का Background Numerical Address होता है और डोमेन नाम हमें दिखाई देने वाला Display Name (Address) होता है ।
Domain Name Example
सभी Domain Name एक जैसे नहीं हो सकते इसलिए सभी Websites के Domain Name अलग - अलग ही होते हैं जैसे - Google.com, Youtube.com, wikipedia.com etc
डोमेन नाम की परिभाषा [Defination of Domain Name in Hindi]
Internet पर जितनी भी Websites है सभी के नाम को ही Domain Name कहते हैं । सभी Websites का Domain Name कभी भी एक जैसा नहीं हो सकता जैसे कि - Youtube.com, Google.com, Hindicraze.com etc.
डोमेन नाम कैसे काम करता है? [How Domain Name Work in Hindi]
अब तक हमने जाना कि वास्तव में Domain Name Kya Hai ? अब हम जानेंगे कि Domain Name Kaise Kaam Karta Hai?
Domain Name कैसे काम करता है इससे पहले आपको DNS को समझना होगा । IP Address एक Computer Readable Number है जिसे Computer समझता है जबकि Domain Name मानव द्वारा याद रखने योग्य IP Address का Name है ।
DNS द्वारा ही एक IP Address को नाम दिया जाता है अतः DNS एक System है जिसके जरिये किसी IP Address को एक Domain Name से Connect किया जाता है । यह किसी IP Address तक पँहुचने के लिए एक आसान रास्ता बनाता है ।
चलिए अब हम समझते हैं कि Domain Name कैसे काम करता है ।
किसी भी Domain Name के दो Part होते हैं एक वास्तविक Domain Name और एक Top Level Domain (TLD) Name.
Example: www.hindicraze.com
यहाँ www एक Web Server है और .com एक Top Level Domain और hindicraze मेरा Actual Domain Name है जिसे मैंने TLD .com के साथ खरीदा है ।
जब हम किसी Browser में hindicraze.com या किसी भी Domain Name को Search करेंगे तो Browser द्वारा Servers के Global Network को Request भेजी जाती है ।
इन Servers को Web Hosting Company Host करती है और यही Servers IP Address द्वारा आपके Domain से जुड़े रहते हैं तो Global Network Domain Name द्वारा इन Servers को Request भेजता है ।
जैसे मान लीजिए आपने Godaddy से Domain खरीदा है तो उसके Name Server कुछ इस तरह होंगे
जैसे ही Global Network द्वारा उन Servers को Request मिल जाती है तो वह Computer आपके Name Server को भेज देते हैं वैसे ही वह उस Website को वहाँ से हमारे सामने Screen पर लाकर Show कर देता है जहाँ Website Store रहती है ।
Server और कुछ नहीं बल्कि बड़े - बड़े Computers ही होते हैं जिन्हें Web Hosting Companies द्वारा Manage किया जाता है । इन्हीं Servers पर हमारी Website को Store करके रखा जाता है ।
डोमेन नाम के प्रकार [Types Of Domain Name in Hindi]
डोमेन नाम के प्रकार कई सारे है । Domain Name के प्रकारों को Extension से पहचाना जाता है जैसे .com एक Extension है इसी प्रकार और भी कई Extension है जैसे - .net, .gov, .in, .xyz etc.
इनके बारे में मैंने नीचे विस्तार से जानकारी दी है तो चलिए जानते है कि Domain Name कितने प्रकार के होते हैं -
1. TLD - Top Level Domains
ये Domains Highest Level के Domain होते हैं । अधिकतर Sites इन Domains से ही बनी होती है । मेरी Site का Domain भी .com extension से ही बना है । यह Domain Name All Countries के लिए होते हैं और अन्य Domain Name के मुकाबले जल्दी Rank करते हैं ।
कुछ Popular Domain Name Extension नीचे दिखाये गए हैं -
- .Com (Commercial)
- .Net (Network)
- .Org (Organization)
- .Govt (Government)
- .Edu (Education)
इनके अलावा कई और Top Level Domains है जिनका उपयोग बहुत कम किया जाता है जो इस प्रकार है -
- .Biz (Business)
- .Club (Community)
- .Info (Information)
- .Agency etc.
इन Top Level Domains को भी तीन भागों में बाटां गया है -
1. cCTLD - Country Code Top Level Domains
आपने कई Sites देखी होगी जिनके डोमेन नाम में पीछे .in होता है । ये वे Domain है जिनका Extension किसी Perticuler Country पर Based होता है मतलब किसी एक Country के लिये इस Domain को बनाया गया है जैसे -
- .in ( India )
- .us ( United States )
- .uk ( United kingdom )
- .de ( Germany )
- .fr ( France )
- .ru ( Russia )
- .jp ( Japan )
2. gTLD - Generic Top Level Domains
ये वे Domain है जो किसी Country पर based नहीं होते । इन्हें Normally सभी Countries में Use किया जाता है । gTLD सबसे Popular Domains है । इनके कुछ प्रकार इस प्रकार है -
- .com ( Commercial )
- .org ( Organisation )
- .gov ( Government )
- .edu ( Education )
- .net ( Network )
- .mil ( Military )
3. nTLD - New Top Level Domains
ये कुछ नए Domain Names है जो कि किसी Organisation या संगठन, सेवाओं व Brands आदि को प्रदर्शित करते हैं । इन Domains के Extensions निम्न प्रकार है -
- .academy
- .cafe
- .app
- .ninja
- .cool
- .career
- .dance etc.
2. SLD - Second Level Domain
Top level domain के Left Side वाला Domain ही Second Level Domain होता है । जैसे मेरा Domain Name hindicraze.com है तो इसमें Dot के Right Side वाला .com Top Level Domain है और Left Side वाला hindicraze Second Level Domain है ।
यदि Top level domain के पहले .co हो जैसे www.google.co.in जैसा Domain Name हो तो यहाँ .in के left side वाला Second level domain होगा ।
3. Third Level Domain
ये Domain, Second level domain से पहले आता है । जैसे - जैसे Left side में Domains के नाम बढ़ते जायेंगे वैसे वैसे इन्हें forth, fifth, sixth... level domain name देते चले जायेंगे ।
For example www.google.co.in एक डोमेन नाम है । यहाँ left में .in व .co से पहले Third Position पर आने वाला Domain Third Level Domain होगा ।
4. Sub Domain
इसे Third level domain भी कहा जाता है ।www.google.com एक बहुत ज्यादा Popular Domain हैं Google को कौन नहीं जानता । Google ने अपनी कई अलग - अलग Services के लिए अलग से Domain नहीं बनाया हुआ बल्कि Subdomain का Use करता है ।
जैसे -
play.google.com
maps.google.com
accounts.google.com
support.google.com
इसी प्रकार से आप अपने Domain का भी Subdomain बना सकते हैं जैसे यदि मैं अपने अनुसार मेरे Domain का Subdomain बनाना चाहूँ तो इस प्रकार बना सकता हूँ
watch.hindicraze.com
affiliate.hindicraze.com
क्या आपका Blog bloger पर है ? Blogger अपने Users को Sub domain ही Provide करता है ।
जब हम Blogger पर Free Blog बनाते हैं तो हमें कुछ इस तरह का Domain Name मिलता है जो कि एक Sub Domain ही होता है
hindicraze.blogspot.com
यदि आप चाहते हैं कि आपका Blog Rank हो और अच्छा Traffic आये तो Blogger में Domain Name जरूर Add करें । इसके लिए आपको किसी बढ़िया Domain Provider से Domain Name खरीदना होगा ।
Some Special Tips to Buy a Best Domain ( How to choose a domain name for website )
यहाँ मैं आपको Domain Name Kaise Chune की कुछ Tips देने जा रहा हूँ तो चलिये जानते हैं कि एक अच्छा Domain Name Kaise Select करें ?
1. Select a Topic First
पहले आप यह जानें कि आप किस Topic पर अपना Blog या Website बनाना चाहते हैं । यह आपके Interest के अनुसार कुछ भी हो सकता है जैसे - Technology, Health, News, Fashion etc.
जब आपको Idea हो जाये कि आप किस Topic पर Blog बनाने वाले हैं तो उस Topic से Related अच्छे - अच्छे Words ढूंढ़िए और देखिए कि आप अपने Domain का क्या नाम रख सकते हैं ।
2. Domain Extension
हम आपको हमेशा .com Domain ही लेने की सलाह देंगे इसलिए जहाँ तक हो सके Top level Domain ही Choose करें जैसे - .com, .net, .in etc.
2. Unique Keyword [Important]
आप जिस भी Niche पर Site बनाने जा रहे हैं या जैसा आपका Buisness है उसी से Related Keyword वाला Domain Name Buy करें । किसी Popular Site के जैसा Domain Name Select करने की गलती नहीं करें ।
ऐसा करने से आपका Blog Popular नहीं होगा बल्कि Copyright में भी आ सकता है । किसी और के Domain से हटकर ही Domain Choose करें Same Choose ना करें ।
3. Easy to Read & Type
Domain Name ऐसा Choose करें जो पढ़ने और लिखने में आसान हो । अगर Visitors को Domain Name पढ़ने और याद रखने में दिक्कत होगी तो इसमें आपके Blog का नुकसान होगा ।
4. Symbols & Numbers
अपने Domain Name में Symbols और Numbers का प्रयोग बिलकुल भी नहीं करना है ।
5. Domain Name छोटा रखें
कई Bloggers बहुत लंबा Domain Name चुन लेते हैं लेकिन इससे Website पर बुरा प्रभाव पड़ता है। Google भी Domain को Short रखने को कहता है । यदि Domain Name Short होगा तो इसे याद रखना भी आसान होगा और पढ़ने और Type करने में भी Problem नहीं होगी ।
Domain Name कैसे व कहाँ से खरीदें ?
Domain Name खरीदना बहुत ही आसान है लेकिन एक Perfect Domain Name Select करना उतना ही मुश्किल है । यदि आप एक बार Domain Name को Choose कर लेते हैं तो उसे Change नहीं कर सकते
और यदि Change करते हैं तो इससे आपके SEO व Ranking पर बहुत बड़ा असर या नुकसान हो सकता है क्योंकि आपकी Audience आपके Blog या Website को जिस नाम से जानती है उसी से Google में Search करेगी ।
लेकिन Domain Name Change कर देने से वह Audience Distract हो जाएगी और आप बहुत बड़ी Audience, Popularity और Earning को खो सकते हैं ।
इसलिए Domain Name खरीदने से पहले एक बार Sure हो जाएं कि आपने Domain Name सही Select किया है । आप इसके लिए Time ले सकते हैं क्योंकि Big Things takes time as I can say that Big ideas takes time.
यदि आपको Domain Name Idea मिल गया है तब आप Domain Buy कर सकते हैं । इसके लिए पहले आपको Domain Availability Check करनी होगी और यदि Domain Available हुआ तो आप खरीद सकते हैं ।
How to Check Domain Availability ?
Domain Register करने के लिए कई कंपनियां हैं जहाँ से आप Domain Register कर सकते हैं तो आइए पहले Domain Availability Check करना जानते हैं ।
1. सबसे पहले www.namecheap.com पर जाएँ
2. अब Domain Search Bar में आप जो Domain खरीदना चाहते हैं उसे Type करें और Search करें ।
3. यदि वह Domain Available हुआ तो आप उस Domain को खरीद सकते हैं और यदि नहीं हुआ तो उसी Niche से Related थोड़ा Change करके Search करें ।
मैं यहाँ कुछ Famous और Popular Domain Name Provider Companies के नाम बता रहा हूँ जिनसे आप आसानी से Domain Name खरीद सकते हैं -
1. Hostgator
2. Blue host
3. Godaddy
4. Name cheap
5. Bigrock
मैंने मेरा Domain Name Hostgator से Buy किया है जो कि बहुत अच्छी Service Provide करती है । मुझे इसमें अभी तक इसमें कोई भी Issue नजर नहीं आया । इसलिए आप चाहें तो Hostgator से भी डोमेन खरीद सकते हैं ।
लेकिन Namecheap बहुत ही कम कीमत में डोमेन नाम Provide करता है और Service भी बहुत अच्छी है आप चाहें तो Namecheap से बिना सोचें डोमेन खरीद सकते हैं
इन्हें भी पढ़ें -
आप Domain Name को एक या एक से अधिक साल के लिए Register कर सकते हैं एक साल के बाद इसे फिर से आपको Renew कराना पड़ता है नहीं तो वह Domain Name फिर से Purchase के लिए उपलब्ध हो जाता है ।
Domain नाम खरीदने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ Simple से Steps Follow करने हैं -
- Domain Name Choose करें ।
- Enter Details - Name, Email, Adress, Company आदि ।
- Payment Option Choose करें ।
- अब Payment करें ।
- इस तरह अब Domain Name आपका हो जायेगा.
Conclusion: डोमेन नाम क्या है हिंदी में
हम उम्मीद करते हैं आप लोग समझ गए होंगे कि Domain Name Kya Hai [What is Domain Name in Hindi] इसके साथ ही हमने Domain नाम कितने प्रकार के होते हैं [Types of Domain Name un Hindi].
यदि इसमें (Domain Name Kya Hota Hai in Hindi) में आपके कुछ समझ नहीं आया हो तो नीचे Comment Box खुला है, Comment करके जरूर बताएं
डोमेन नाम क्या है और डोमेन नाम के प्रकार Article से आपकी कितनी मदद हुई आपका Feedback हमारे लिए बहुत ही Important हैं । इसके अलावा Domain Name Kya Hai Article से सम्बंधित कोई भी Suggestions हो तो हमें जरूर बताएँ । आपके बताए हर Suggestion का हम सम्मान करते हैं ।
इसी तरह की और भी जानकारियाँ पाने के लिए हमारे Blog को Support करें और हमारे Facebook page को जरूर Like करें ।