Blogger Blog Post में Code Box कैसे Add करें ?
Blog Post Me Code Box Kaise Add Kare: आपके मन में ये सवाल जरूर होगा कि Blog Post Me Code Box Kaise Add Kare या Blog Me Code Box कैसे Use करें ? तो आज इस पोस्ट में हम
जानेंगे कि Blogger Blog की Blog Post में Code Box कैसे Add
करते हैं ?
Blog Post में Code Box Use करके आप अपने Blog की
Post को एक Professional look दे सकते हैं । इन सवालों के जवाब आज
में इस पोस्ट में देने जा रहा हूँ चलिए जानते हैं कि Blog में Code Box
कैसे Add करें ?
Code Box क्यों Add करें ?
यदि आप एक Blogger हैं और आपने Blog में ऐसी पोस्ट लिखी हो जिसमे HTML या
CSS Code Add करने की आवश्यकता पड़ी हो तो आपने देखा होगा कि जब भी आप Blog
Post में कोड Add करते हैं तो वह Normal पोस्ट जैसा दिखाई देता है
लेकिन
आपने कई Bloggers के Article में code को व्यवस्थित रूप से एक अलग बॉक्स
में जमा हुआ देखा होगा और आपने भी सोचा होगा कि इस तरह का Code Box मेरी Post में क्यो नहीं आता तो आपको बता दूं कि Professional Bloggers की तरह Code Add करने के लिए आपको Blog Post में Code Box Add करना पड़ता है
।
बिना किसी Code Box के पोस्ट में code लगाने से आपकी Site पर जो Visitors
आते हैं उन्हें समझने और Codes को पढ़ने में प्रॉब्लम आती है ।
ऐसी Posts में
Google भी Copyright देता है क्योंकि जो आपने Post लिखी है और उसमें आपने
जो Code Add किये हैं वह कई और Bloggers ने भी अपनी पोस्ट में उपयोग किये
होंगे तो इस कारण Google आपके Blog पर Copyright दे सकता है ।
इसलिए Post
में Code Box Add करना आपके Blog या Content को Copyright से बचाने का एक
अच्छा तरीका हैं इसलिए Code Box Use करने से आपके ब्लॉग को नुकसान नहीं
होता और उसकी Ranking पर भी प्रभाव नहीं पड़ता ।
Blogger Post में Code Box कैसे Add करें
Wordpress पर आपको कई Stylish Plugins के द्वारा Code add करने की सुविधा
मिल जाती है । Blogger पर आपको किसी तरह का कोई Plugin नहीं
मिलता,
लेकिन Blogger में भी आप कुछ HTML code use करके अपने Blog में Code Box Add कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि Blog Post में Code Box कैसे Add
करें
1. सबसे पहले नीचे दिए गए Code को Copy कर लें।
Tags:
Blogging