Blogger Blog Permanently Delete/Undelete कैसे करें - HindiCraze

Blogger Blog Delete, Undelete और Permanently Delete कैसे करें ?


HindiCraze

यदि आप अपना Blog Delete करना चाहते हैं आज इस Post हम जानेंगे कि Blog को Permanently Delete कैसे करते है ?

ब्लॉग डिलीट करने के कई कारण हो सकते है जैसे... अक्सर New Bloggers क्या करते है कि वह बिना सोचे समझे ब्लॉग बना लेते है । New Blog बनाने के बारे में जानकर जिस Field में Interest नही होता या जिस Topic/Niche के बारे में उन्हें जानकारी नहीं होती वह उसी से related ब्लॉग बना लेते है ।

फिर जब वह उसको Manage नहीं कर पाते तो वे ब्लॉग को डिलीट करने के बारे में सोचते हैं लेकिन वे ब्लॉगिंग में नए होने के कारण नहीं जानते कि ब्लॉग को कैसे डिलीट करते हैं ? तो ये पोस्ट खास ऐसे Bloggers को ध्यान में रखकर लिखी गई है ।

कई bloggers एक से अधिक टॉपिक से related ब्लॉग बना लेते है और फिर उनके लिए उन्हें manage करना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि blogging के लिए समय देना पड़ता है और कई bloggers इसलिए ब्लॉग delete करना चाहते है क्योंकि उनके पास Time नहीं होता ।

बहुत से लोग Populer blogs की income देखकर ब्लॉग बना लेते है लेकिन जब उनके blog पर traffic नहीं आता और वे blog को अच्छे से manage भी नहीं कर पाते तो उनके पास Blog delete करने के अलावा कोई उपाय नहीं बचता ।

कई bloggers traffic नहीं आने के कारण परेशान होकर blog को डिलीट करना चाहते है । ऐसे ही ब्लॉग delete करने के और भी कई कारण हो सकते है तो चलिए जानते है कि blogger blog को delete कैसे करते है ।


Blog Delete कैसे करें -

ब्लॉग delete करने के लिए आप नीचे दी गई steps को सही से फॉलो करें 

1. सबसे पहले blogger.com पर अपना ब्लॉग खोलें और जिस ब्लॉग को delete करना चाहते है उसे select करें । जैसे कि नीचे image में दिखाया गया है ।

Blogger Blog Delete कैसे करते हैं - HindiCraze


2. अब ब्लॉग को select करने के बाद Setting के ऑप्शन पर click करें और Other के ऑप्शन पर click करें ।

Blogger Blog Delete kaise karte hain hindi me - HindiCraze


3. अब आपको Delete blog का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर click करें ।

4. अब आपके सामने एक pop up window open होगी यहाँ से आप ब्लॉग की copy download कर लें ताकि blog पर आपने जो posts लिखी है वह आपके पास save हो जायेगी ।

HindiCraze


5. अब Delete This Blog के ऑप्शन पर click करें ।


इस तरह से आपका blog delete हो जायेगा । delete किये इस blog को आप 90 दिन के अंदर Restore या Undelete कर सकते हैं। अगर आप अपने ब्लॉग को permanently delete करना चाहते है तो नीचे दी गई steps को फॉलो करें -


Blog को permanently delete कैसे करें -


1. फिर से जिस ब्लॉग को delete करना है उसे select करें यह आपको deleted blog में दिखाई देगा । इसे आप 90 दिन के अंदर वापिस restore कर सकते हैं ।

2. अब permanently delete ब्लॉग पर click करें ।

How To Delete Blogger Blog In Hindi - HindiCraze


3. अब आपके सामने फिर से एक pop up window open होगी ।

ब्लॉगर ब्लॉग डिलीट करें - HindiCraze


3. अब permanently delete के ऑप्शन पर click कर दें आपका ब्लॉग हमेशा के लिए delete हो जायेगा ।



Blogger blog को Restore/Undelete कैसे करें -


अगर आप ब्लॉग को permanently delete नहीं करते हैं और अपने blog को restore करना चाहते है तो नीचे दी गई steps को follow करें -

1. Left side में ब्लॉग के name पर click करें ।

2. यहाँ आपको deleted blog के नीचे Delete किये गए blog का नाम दिखाई देगा उस पर click करें ।

3. अब Undelete Blog के ऑप्शन पर click कर दें आपका blog Undelete हो जायेगा ।

HindiCraze


इस तरह से आपने जाना कि अपने blog को delete और Undelete कैसे करते हैं ? अगर आपको ब्लॉग Delete करने में कोई भी Problem आती है तो नीचे Comment Box में Comment जरूर करें । 

यदि आपको Blog Delete कैसे करें ?  पोस्ट पसन्द आई तो इसे share जरूर करें ताकि और bloggers को भी इसके बारे में जानकारी मिलें ।

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt let me know. Please do not spam...

और नया पुराने

खेती बाड़ी खबर: यहाँ KotaMandiBhav क्लिक करें