Blogging
Blogging आप Free में भी कर सकते है या फिर Paid Services Use कर सकते है लेकिन अगर आप Blogging में नए है तो पहले Blogging सीखये । इसके लिए पहले Free Blogging ही Try करें।
दोनों Plateforms Free Blog बनाने की सुविधा देते है। Blogging के लिए आपको रूपये खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन Wordpress पर आपको Hosting के लिये पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
Blog क्या है ? Blogging कैसे करें ? पूरी जानकारी हिंदी में - HindiCraze
आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि Blog Kya Hota Hai ? व Blogging क्या होती है ? और साथ ही यह भी जानेंगे कि Blogging कैसे करते है ? और ब्लॉग कैसे बनाते है ?
अगर आप भी Blogging के बारे में जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं । इस पोस्ट में आपको Blogging के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देने वाला हूँ और इस पोस्ट में ये भी बताऊंगा की Blogging से पैसे कैसे कमा सकते है ?
Blog क्या है ( What is a blog ) ?
एक दौर था जब लोग किसी जानकारी, लेख, ऐतिहासिक घटना आदि को ताम्रपत्र, दीवार या किसी पत्थर पर उकेरा करते थे और भविष्य में उपयोग के लिए उसे संभाल कर रखते थे ।
उसके बाद एक नए समय का उदय हुआ जिसमे लोग जानकारी, लेखा - जोखा, लेख, इतिहास और उनके जीवन काल में घटने वाली विभिन्न घटनाओं का उल्लेख करने के लिए कागज का उपयोग करने लगे और कई कागजों को मिलाकर उसे एक किताब का रूप भी दे दिया गया ।
जब किसी व्यक्ति को किसी विषय या घटना की जानकारी लेनी होती तो वह किताब से पढ़ और उसे सीख भी सकता था और ये वर्तमान समय में भी प्रचलित है ।
लेकिन जैसे - जैसे Technology का युग आता गया वैसे - वैसे जानकारी के Source भी बदलते गए और सन 1969 में DOD ( Department of Defence ) अमेरिका द्वारा Internet का आविष्कार हुआ ।
लेकिन जैसे - जैसे Technology का युग आता गया वैसे - वैसे जानकारी के Source भी बदलते गए और सन 1969 में DOD ( Department of Defence ) अमेरिका द्वारा Internet का आविष्कार हुआ ।
Internet से तो आप सभी परिचित है हम ज्यादा इसके बारे में बात नहीं करेंगे बस ब्लॉग से जुड़ी जानकारी प्राप्त करेंगे । Internet का उपयोग Information या किसी विशेष क्षेत्र में जानकारी देने के लिए किया जाता है ।
जैसा कि मैंने ऊपर बताया पुराने समय में लोग जानकारी देने के लिए ताम्रपत्र, किताबों आदि का उपयोग करते थे वैसे ही वर्तमान समय में किसी जानकारी को Internet के माध्यम से देने के लिए Website या Blog का उपयोग किया जाता है
लेकिन ब्लॉग Website की तुलना में छोटा होता है जहाँ लोग अपने विचार या कोई जानकारी Share करते है ।
जैसे एक कवि कविताएं, शायरी व ग़ज़ल आदि शेयर करता है और एक लेखक कहानी, लेख आदि और कई लोग Technology से संबंधित पोस्ट्स शेयर करते है तो आप समझ ही गये होंगे कि एक Blog क्या होता है । इसे आप एक तरह से Digital डायरी या ऑनलाइन डायरी भी कह सकते है ।
Blogging क्या है ?
Blog पर नियमित रूप से जानकारी, अपने निजी विचार व Technology से संबंधित पोस्ट्स शेयर करना, ब्लॉग को Manage करना, Blog को Design करना ही Blogging कहलाता है ।
Blogger क्या होता है ?
एक व्यक्ति जो Blog को Manage करता है, Useful Content Share करता है और नियमित Posts डालता है उसे Blogger कहते हैं । Blog पर जो जानकारी या पोस्ट्स शेयर की जाती है उन्हें Blogpost कहते है ।
Blogging को अब एक Buisness के तौर पर भी देखा जाने लगा है और इसके लिए अब तो एक पूरी Team काम करती है जो Blog पर कई तरह की पोस्ट्स शेयर करते हैं और ब्लॉग को Design और व्यवस्थित रखा जाता है। वर्तमान में लोग Blogging में करियर भी खोजने और बनाने लगे हैं।
Blog कैसे बनायें ?
Blog बनाने के लिए हमारे पास दो चीजें होना जरुरी है -
1. Domain
डोमेन (Domain) Blog का नाम होता है जैसे आप इस Article को Hindicraze पर पढ़ रहे है तो इस ब्लॉग का Domain नाम hindicraze.com है।
2. Web Hosting
Web Hosting वह जगह होती है जहाँ आपके Blog के लिए जरूरी Space मिलेगा । जहाँ आपके Blog की पोस्ट्स, Images, Video's, Files आदि को Computer पर Store करके रखा जाता है जो Internet से 24 hr Connect रहता है ।
इन दोनों चीजों के लिए आपको कुछ रूपये खर्च करने पड़ेंगे और अगर आप पूरी तरह से Free Blogging करना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीचे दिए गए Platform का उपयोग कर सकते हैं।
Blog बनाने के लिए Blogging के दो Best Plateform मौजूद है -
Blogging आप Free में भी कर सकते है या फिर Paid Services Use कर सकते है लेकिन अगर आप Blogging में नए है तो पहले Blogging सीखये । इसके लिए पहले Free Blogging ही Try करें।
दोनों Plateforms Free Blog बनाने की सुविधा देते है। Blogging के लिए आपको रूपये खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन Wordpress पर आपको Hosting के लिये पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
यदि आप Blogging के लिए Invest नहीं करना चाहते हैं तो में आपको Blogger suggest करूँगा जो कि Google की Free Service है। इस पर आप Free में अपना Blog बना सकते हैं । Blogger.com पर Blog बनाने के लिए आप हमारी ये पोस्ट पढ़ सकते हैं - Blog कैसे बनायें Step by Step पूरी जानकारी ।
Blogging किस Topic/Niche पर करें ?
कई New Bloggers का सवाल होता है कि Blogging किस Niche पर की जानी चाहिए । Blog के विषय को ही Niche भी कहा जाता है। Blogging के लिए Topic चुनना पूरी तरह से Blog बनाने वाले पर Depend करता है ।
आपको जिस भी विषय या Topic में रूचि हो आप उसी विषय पर अपना Blog बना सकते है और अगर आप Multi Talented है तो आप एक से अधिक विषय पर भी Blogging कर सकते हैं।
जैसे -
- Health
- Sports
- News
- Fashion
- Automobile
- Buisness
- Politics
- Life Style
- Food
- Fitness
- Gaming
- Film
- Personal
- Photos
- Technology
- Entertainment etc.
यहाँ मैंने कुछ Topics बताये है लेकिन आप अपनी रूचि के अनुसार Topic चुनें। Blogging में Success होने के लिए Blog का टॉपिक या Niche बहुत ही Important होता है।
और पढ़ें -
और पढ़ें -
Blog Ko Google Search Console Me Kaise Add Kare In Hindi
Apne Facebook Page Ko Blog Me Kaise Add Kare
Blogging से पैसे कैसे कमाए ?
अगर आपके Blog पर अच्छा Traffic ( एक Blog पर आने वाले visitors की संख्या ) है तो आप Blogging के जरिये आसानी से पैसे भी कमा सकते हैं। Blog पर जितना ज्यादा traffic होगा उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।
वैसे तो Blogging के जरिये पैसे कमाने के कई तरीके है। जिनमें से कुछ जो सबसे ज्यादा उपयोग किये जाते है निम्न हैं -
1. Google Adsense
Google Adsense एक Ad Network है जिसकी मदद से Blog पर Ads लगाकर पैसे कमाये जा सकते हैं यह ब्लॉग की कमाई का मुख्य जरिया है क्योंकि Blog से पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा Google Adsense का ही उपयोग किया जाता है ।
इसके लिए पहले आपको Google Adsense से Approval लेना होगा उसके बाद आप ब्लॉग पर AdSense के Ads लगा सकते हैं। जब आपके ब्लॉग पर Visitor's आएंगे और Ads पर Click करेंगे तो आपको पैसे मिलेंगे। इसे पता चलता है कि Blog पर जितने ज्यादा Visitors आएंगे कमाई भी उतनी ही ज्यादा होगी ।
इसके अलावा और भी कई Ads Network है जिनके Ads आप अपने Blog पर लगाकर Blogging से पैसे कमा सकते हैं ।
इसे भी पढ़ें -
Google Adsense Account Approve कैसे करें In 2021 [ 100% ]
इसे भी पढ़ें -
Google Adsense Account Approve कैसे करें In 2021 [ 100% ]
Newspaper 9 Premium Blogger Template 2020 Free Download
2. Affiliate Marketing
Affliate Marketing से इतना पैसा कमाया जा सकता है जितना Google Adsense से नहीं कमा सकते । ये Blog की कमाई के लिए दूसरा सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला तरीका है। अगर आपके ब्लॉग पर Market Product Review से Related Posts है तो आप इसके जरिये लाखों रूपये कमा सकते है।
Famous Sites Amazon व Flipkart जैसी कंपनियां Affiliate Marketing की सुविधा देती है। आप इनके प्रोडक्ट्स के लिंक लगाकर पैसा कमा सकते हैं। जब आपके डाले गए प्रोडक्ट के लिंक से कोई भी उसे खरीदता है तो कंपनी आपको Comission देती है ।
3. Promotions
जब आपके Blog पर ज्यादा Traffic आने लग जाता है और Blog Popular हो जाता है तो कई लोग और कंपनियाँ उनके Products को Sell करने, Review करने और Promotion करने के लिए पैसे देती है ।
आप भी ब्लॉग के माध्यम से किसी की Website या किसी Company के Product को Promote या Sell करके पैसा कमा सकते हैं।
Blogging कौन कर सकता है ?
यदि आप लिखने के शौक़ीन है और आपको Computer व Internet की बेसिक जानकारी है तो आप आसानी से Blogging कर सकते हैं। ये जरूरी नहीं है कि इसके लिए आपको Professional होना चाहिए या आपके पास किसी तरह की Qaulification होना चाहिए ।
आप जिस भी विषय पर Content लिख सको उसी विषय पर Blogging कर सकते हो। बस आपके पास Internet Connection, Computer ( Laptop या PC ) होना चाहिए।
कई Bloggers का ये सवाल होता है कि क्या Mobile से ब्लॉगिंग की जा सकती है ? जी हाँ Mobile से Blogging की जा सकती है लेकिन एक Time पर आपको लगने लगेगा कि अब आपको कंप्यूटर की जरूरत है । अगर आप कंप्यूटर ले सके तो और भी अच्छे तरीके से Blogging कर सकते हैं ।
Conclusion:
I hope अब आपको, ब्लॉग क्या है ? Blogging Kya Hai ? व Blogging कैसे करते है ? Blogging से पैसे कैसे कमाये ? आदि प्रश्नों के उत्तर मिल गए होंगे ।ये पोस्ट मैंने खास उन Bloggers के लिए लिखी है जो Blogging करना चाहते हैं और Blogging से Online पैसे कमाना चाहते हैं । अगर आपको ये पोस्ट पसन्द आई हो तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ।
Blogging से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण Posts :
Blog बनाने के बाद क्या करें Full Guide In Hindi
Hostgator Custom Domain को Blogspot Blog में कैसे Add करें
Blogging से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण Posts :
Blog बनाने के बाद क्या करें Full Guide In Hindi
Hostgator Custom Domain को Blogspot Blog में कैसे Add करें
Previous article
Next article
Very informative post thanks for this Information
जवाब देंहटाएंGood read
जवाब देंहटाएंThanks
हटाएंVery nice information
जवाब देंहटाएंThanks Rakshit
हटाएंGood information http://getdailyupdates.info
जवाब देंहटाएंThanks jaskaran singh
हटाएंNice
जवाब देंहटाएंThanks jyoti ji
जवाब देंहटाएंThanks for Share this important information💔Thank you So much 💋
जवाब देंहटाएंThanks keep visiting
हटाएंvery helpful information thanks for this sir...
जवाब देंहटाएंThanks
हटाएंKeep visiting....