Jio Phone Me Email ID Kaise Banaye | Jio Phone Me Gmail Account Kaise Banaye
Jio Phone Me E-mail ID Kaise Bnaye: आज हम Jio Phone Me Email ID Kaise Bnaye या Jio Phone Me Google Account Kaise Banaye.
यदि आप भी Jio Phone इस्तेमाल करते हैं तो Jio Phone में Google Account कैसे बनाएं ये जानना बहुत जरूरी है तो Jio Phone Me Gmail Account Kaise Banaye जानने के लिए Post को अंत तक जरूर पढ़ें ।
आजकल लगभग सभी लोग Internet Use करते है और बिना E-mail ID/G-mail ID के कोई भी Google की किसी भी Service व App का उपयोग नहीं कर सकते । इसीलिए Google की Service's और Apps Use करने के लिए Gmail ID होना बहुत ही जरुरी है ।
और आजकल बहुत से लोग Jio Phone Use करते है । Jio Phone में भी कई सारे Apps है जिनको चलाने के लिए आपको G-mail ID की जरुरत पड़ेगी तो चलिए जानते है कि Jio Phone में E-mail ID Kaise Banaye.
इसे भी पढ़ें -
Jio Phone में Email ID कैसे बनायें | Jio Phone Me Gmail Account Kaise Banaye
Jio Phone Me Gmail ID Kaise Banaye तो ये बहुत ही आसान है जिसके लिए बस कुछ Steps Follow करने होंगे तो चलिए जानते हैं JIO Phone में Gmail Account कैसे बनाएं ?
1. पहले Jio Phone में Browser को Open करें ।Zero को Long Press करके भी Browser Open कर सकते है ।
2. इसके बाद Search Bar में Gmail Sign Up Search करें ।
3. अब Create Your Account पर Click करे ।
इसके बाद आपको अपनी personal details डालनी है ।
First name/Last name -
इसमें आपको अपना first व last name डालना है।
Username/Gmail ID -
इसमें आप एक Unique Username Name Select करें जो पहले किसी ने Choose नही किया हो ।
जैसे हमारे Blog की Gmail ID है hindicrazeofficial@gmail.com तो यहाँ हमारा Username hindicrazeofficial है ।
अगर आपके द्वारा चुना गया Username पहले से ही किसी ने लिया होगा तो उससे Email ID नहीं बनेगी । Google इसे Red कर देगा और आपको फिर से एक नया Username चुनना होगा जो किसी ने नही चुना हो ।
Password-
अब अपना एक password बनाये ।
Confirm Password -
अब बनाये Password को Confirm करे।
Male/Female -
अब अपना gender select करे।
Mobile no. -
अब अपने Mobile No. डाले जो Jio Phone में हैं । इसके बाद Next पर Click करें ।
4. अब बाकी Information को भरके Continue पर Click करे ।
5. इसके बाद Terms & Conditions का Page Open होगा इसमें नीचे Scroll करके I Agree पर Click करे ।
6. अब Continue to Gmail पर Click करे ।
तो इस तरह से आप Jio Phone में Email ID बना सकते हैं और अब Jio के किसी भी App को आसानी से Use कर सकते हैं ।
ये जानकारी Jio Phone Me Email ID Kaise Bnaye या Jio Phone Me Google Account Kaise Banaye या Jio Phone Me Gmail Account Kaise Banaye पसन्द आई हो तो Comment में जरूर बताएं ।
Jio Phone Me Gmail Account Kaise Banaye में यदि कोई परेशानी आती है तो हमें Comment में जरूर बताएँ ।
Tags:
Mobile Tricks