Internet
Mobile Tricks
Social media
Whatsapp tricks
WhatsApp में Last Seen Hide कैसे करे जानें हिंदी में - HindiCraze
Whatsapp Me Last Seen Hide Kaise Kare
Whatsapp के बारे में तो आजकल हर कोई जानता है यह एक बहुत ही Popular Messaging App है । आज इस Post में हम जानेंगे कि Whatsapp Me Last Seen Hide Kaise Kare
Whatsapp का उपयोग आजकल हर कोई कर रहा है । यह लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला Messaging App है । इसका Reason यह है कि यह बहुत ही User Friendly App है ।
इन्हें भी पढ़ें -
Whatsapp में हमें कई मजेदार और Useful Features मिलते हैं । Whatsapp भी New Update के साथ New Features लाता रहता है । Whatsapp एक तरह से लोगों की जरूरत बन गया है ।
WhatsApp पर Last seen को कैसे hide करे ?
Whatsapp का ये Feature बहुत ही उपयोगी है । Last Seen यह दिखाता है कि आप Last बार कब Online थे । इससे लोगो को यह पता चल जाता है कि आपने Whatsapp कब Use किया था ।
जिन्हें हम ये नही दिखाना चाहते की हमने Last Time Whatsapp कब Use किया वो भी जान जाते है । इसलिए Whatsapp हमें इसे Hide करने की सुविधा देता है तो चलिए जानते है कि Whatsapp Me Last Seen hide Kaise Kare
इसे भी पढ़ें
1. सबसे पहले मोबाइल में Whatsapp को Open कीजिये ।
2. अब Side में दिए 3 Dot पर Click कीजिये ।
3. अब Setting में चले जाये और Privacy Option पर Click करे ।
4. अब आपको इसमें Last Seen का Option दिखाई देगा उस पर Click करे । इसमें आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे -
Everyone
इस Option को Select करने पर आपका Last Seen सभी देख सकते है । जो आपके Contact List में नही है वो भी देख पाएंगे ।
My contact
इस Option की सहायता से केवल वे ही आपका Last Seen देख पाएंगे जो आपकी Contact List में है ।
Nobody
इसे On करने से आपके Last Seen को कोई भी नही देख पायेगा जो आपके Contact List में है वो भी नही।
Note - यदि आप Nobody Select करते है तो आप भी किसी का भी Last Seen नही देख पाएंगे।
I hope आपने इस Post से Whatsapp का Last Seen Hide करना सीख लिया होगा । अगर आपको मेरी ये Post पसन्द आई तो इसे Share जरूर करें ।
Previous article
Next article
Leave Comments
टिप्पणी पोस्ट करें
If you have any doubt let me know. Please do not spam...