Blogger Blog Ki Template Change Kaise Kare In Hindi - HindiCraze

Blogger Blog Ki Template Change Kaise Kare 



दोस्तों Blog बना लेने के बाद सबसे पहला काम होता है Blog को Professional तरीके से Design करना और Blog को Design करने के लिए हमारी सबसे पहली जरूरत होती है ।

Blog में एक अच्छी Template Upload करना । Quality Content से भी पहले Blog Template वह जरिया है जो Visitor को आपके Blog पर वापस आने के लिए मजबूर कर देता है ।

तो चलिये आज इस Post में आपको बताने जा रहा हूँ कि Blogger Blog Ki Template Change Kaise Kare और Upload Kaise Kare. 

Blogger Blog Ki Template Kyo Change Kare ? 

Blogger Blog के Dashboard में जो Free Themes Provide की गई है उनका Look और Design अच्छा नहीं होता और ये Templates Old Version की होती है जो कि Blog के Visitors को पंसद नहीं आती । 

जिससे आपके Blog पर Visit करने वाले आपके Blog को छोड़कर दूसरे Blog पर चले जाते हैं और आपको Traffic नहीं मिल पाता । 

इसलिए Blog के Traffic को Increase करने के लिए Blog की Template Change करना बहुत जरूरी है । 

Blog Ki Template Kaisi Hona Chahiye 

जैसा कि आपने सुना होगा First Impression Is The Last Impression. Blogging में कई हद तक ये बात साबित भी होती है । 

जब कोई आपके ब्लॉग पर आता है और आपके ब्लॉग की Design और Looking से Impress होता है तो वह आपके Blog पर वापस जरूर आयेगा । 

इसलिए Template ऐसी हो कि Visitors उससे Attract हो ना कि Ignore करें । 

मैं यहाँ आपको कुछ Points बता रहा हूँ आप Blog में इन Points को भी ध्यान में रखकर Blog Ki Template Change Kare 

1. Mobile Friendly - 

वर्तमान में सबसे ज्यादा Search Mobile से होता है । इसलिए Blog में ऐसी Template Upload करें जो Desktop के साथ - साथ Mobile में भी आसानी से Open हो जाये ।

2. Fast Loading

Blog Ranking में Blog की Speed बहुत Important होती है और Blog की Speed Blog में Upload की जाने वाली Template पर Depend करती है । इसलिए Blog में ऐसी Template Upload करें जो Fast Loading हो ।

Blog के Open होने की Speed 2 से 3 Sec तक होनी चाहिए । अगर आपका Blog Load होने में Time लेता है तो Visitor किसी और दूसरी Site पर चला जायेगा जिससे आपका Traffic घटेगा और Bounce Rate बढ़ेगा ।

3. SEO Friendly

Blog की Template Seo Friendly होना चाहिए ताकि Blog जल्दी Searching में आ सके । 

अगर आप Template Buy कर सकते हैं तो Template Buy कीजिये क्योंकि Buy की हुई Template,  Fully  SEO  Optimized  होती है । लेकिन आप Template Buy नहीं कर सकते तो Free Template भी Upload कर सकते हैं ।

वैसे तो Templates आपको Blogger में भी दी गई है अगर आप वह से Template Change करना चाहते है तो इन Steps को Follow कीजिये और अगर आपको उनमे पसंद न आये तो आगे पढ़ें ।

1. सबसे पहले अपने Blog में Login कीजिये ।

2अब Side में Theme Option पर Click   कीजिये ।

3. अब आप यहाँ कुछ Templates देख सकते है इसमें आपको जो Template लगानी है उस पर Click करे और Blog पर Apply कर दे ।

Download की हुई Template को Blog में कैसे लगाए।

Template Download करने के लिए आपको Internet पर बहुत सी Websites मिल जाएंगी लेकिन मैं यहां कुछ Sites के नाम बता रहा हूँ जहाँ से आप Free में Templates Download कर सकते हैं -


इसे भी पढ़ें

Note :- Blog में Template Upload करने से पहले Template को Zip File से Xml File में जरूर Download करें नहीं तो Template Upload नहीं होगी ।

दोस्तों जब आप Template Download करते हो तो वह आपको Zip Format में होती है । लेकिन Blog में Upload करने के लिए आपको Template के Format को Zip से Change करके Xml में करना होगा । 

Template को Xml Format में Download करने के लिए आप unziponline.com Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं । 

Template को Xml में Download करने के लिए निम्न Steps Follow करें -

1. सबसे पहले unzip-online.com पर जाएं ।

2. अब Choose File पर Click करें और Download की हुई Template को Select करें ।

3. अब Uncompress File पर Click करें । 

4. अब आपके सामने कुछ Files Show होगी उनमें से XML Extension वाली File पर Click करके Download कर लें । 

तो अब आपकी Template Blog में Upload होने के लिए तैयार है चलिये जानते हैं कि Blog Me Template Change Kaise Kare

Step 1. सबसे पहले Left Side Menu में Template या Theme पर Click करे ।

Step 2. अब Backup/restore पर Click करे ।

Step 3. अब एक Pop-up Window Open होगी इसमे Download full template पर Click करके अपनी पुरानी Template का Backup ले लें ताकि अगर नई Template में कुछ Problem आये तो फिर से उस पुरानी Template को लगा सके ।

Step 4. अब Choose फ़ाइल पर Click करके नई डाउनलोड की हुई XML Template को Select   करे ।

Step 5. इसके बाद Template को Upload कर दें और थोड़ा Wait करें ।

Template Upload हो जाने के बाद आपके Blog का Look Change हो जाएगा ।

Conclusion:

आज की इस Post में अपने जाना कि Blogger Blog Me Template Change Upload Kaise Kare अगर Template Change करने और Upload करने में आपको किसी भी तरह की Problem आती है तो हमें Comment में बताएँ ।

यदि आपको Blogger Me Template Change Or Upload Kaise Kare Post पसन्द आई हो तो इसे Social Media पर जरूर Share करें ।

इसे भी पढ़ें


1 टिप्पणियाँ

If you have any doubt let me know. Please do not spam...

और नया पुराने

खेती बाड़ी खबर: यहाँ KotaMandiBhav क्लिक करें