अंतरिक्ष के बारे में 21 रोचक तथ्य व रोचक जानकारी/ Amazing Facts About Space In Hindi
1. अंतरिक्ष यात्रियों की मानें तो एक दिन में 15 बार सूर्य उगता और डूबता है ।
2. 1977 में अन्तरिक्ष से 72 सेकेण्ड के लिए कुछ सिग्नल मिले थे, जिनका आज तक पता नहीं चला कि वह सिग्नल कहाँ से आये थे ।
3. अंतरिक्ष में पानी का विशाल भण्डार तैरती अवस्था में मौजूद है जो धरती के सब समुद्र के पानी से भी लाखों गुना ज्यादा है ।
5. International Space Station में टॉयलेट के
पानी को फ़िल्टर करके पीने योग्य पानी
बनाया जाता है ।
6. शनि ग्रह के चारों ओर बना घेरा बर्फ, धूल
और पत्थरों से मिलकर बना है ।
7. अंतरिक्ष में साँस लेने पर इंसान केवल 30
सेकेण्ड तक जिन्दा रह सकता है
8. अंतरिक्ष से सूर्य सफ़ेद दिखाई देता है
9. अंतरिक्ष से चीन की दीवार नहीं दिखती
बल्कि चीन का प्रदूषण दिखाई देता है
10. स्पेस सूट में आप सीटी नहीं बजा सकते
11. कॉकरोच अंतरिक्ष में पृथ्वी की तुलना में
तेजी से बड़े हो जाते हैं
12. International Space Station के अंतरिक्ष
यात्रियों को 2 घंटे प्रतिदिन व्यायाम करना
होता है
13. अन्तरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण ना होने के
बावजूद भी बूमरेंग फेंकने पर वो वापस आ जाता
है
14. अमेरिकन अंतरिक्ष यात्री, अंतरिक्ष से ही
चुनाव में वोट डाल सकते हैं
15. 10 अगस्त 2015 को नासा के अंतरिक्ष
यात्रियों ने पहली बार अंतरिक्ष में उगाया
हुआ खाना खाया
16. रूस के वैज्ञानिक खुद की रक्षा के लिए
अंतरिक्ष में गन लेकर जाते हैं
17. वालेन्तीना तेरेश्कोवा (Valentina
Tereshkova) पहली महिला अंतरिक्ष यात्री
थीं
18. अंतरिक्ष में चलने के दौरान अंतरिक्ष
यात्रियों के हाथ के नाख़ून अपने आप छोटे हो
जाते हैं
19. अंतरिक्ष में आप डकार नहीं ले सकते
20. ज्यादा समय अंतरिक्ष में रहने पर अंतरिक्ष
यात्रियों का ह्रदय थोड़ा गोलाकार
(spherical) हो जाता है
21. अंतरिक्ष यात्रियों का मानना है कि
अंतरिक्ष में करीब 100 बिलियन आकाश गंगायें
हैं ।
Tags:
Interesting facts