Safe Mode Kya Hai ? Safe Mode Kaise Hataye ? Safe Mode Off कैसे करें ?
आज इस Post में हम जानेंगे कि Safe Mode Kya Hai ? और Safe Mode कैसे हटायें? आपको बता दें कि Safe Mode क्या होता है? - Safe Mode Android Mobile का बहुत ही काम का Feature है जिसका उपयोग करना सभी को आना चाहिए ।
अगर आपको किसी वजह से Safe Mode On करना हो या Safe Mode Off करना हो लेकिन आपको नहीं पता कि Safe Mode On Kaise Kare? या Safe Mode Off Kaise Kare? Safe Mode Kaise Hataye? तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं हैं क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Safe Mode Kya Hota Hai? और Safe Mode Kaise Hataye व साथ ही Safe Mode On Kaise Kare की पूरी जानकारी देंगे ।
तो चलिए जानते हैं Safe Mode Kya Hai ? और Safe Mode Ko Kaise Hataye ?
{tocify} $title={Table of Contents}
Safe Mode क्या है ?
Safe Mode Kya Hai? Safe Mode Android Smartphone का एक बेहतरीन उपयोगी Feature है जिसे On कर देने से Mobile के सभी Third Party Apps [ जो आपने Play Store या Google से Install किये होंगे] बंद हो जाते हैं यानी कि वो काम नहीं करते ना आपको Install हुए दिखाई देंगे ।
Safe Mode क्या होता है? या Safe Mode Ka Matlab आप साधारण भाषा में समझे तो Safe Mode Smartphone में आने वाला एक ऐसा Feature है जिसे On करने से आपके Mobile के सभी Third Party Apps जो आपने Playstore या Google से Download किये हैं वे चलना बंद हो जाते हैं ।
इससे फायदा ये होता है कि अगर आपका Smartphone या Mobile किसी वजह से Hang होने लग जाता है या फालतू Apps की वजह से आपके Phone में बार-बार Ads आने की समस्या आ रही है तो आप Safe Mode On करके उन सभी Apps को Uninstall कर सकते हैं बिना किसी Problem के ।
इसके अलावा Safe Mode मोबाइल की Battery Life बढ़ाने में, Operating System को Clean करने में आदि में काम आता है । कभी - कभी Phone में Virus आ जाते हैं जिससे भी Phone की Security पर Effect पड़ता है लेकिन Safe Mode On करने से आप Viruses को रोक सकते हैं ।
Safe Mode On करने के बाद आपके Mobile में केवल वही Apps काम करेंगे जो उसमें पहले से ही Install होकर आते हैं ।
मैं उम्मीद करता हूँ कि अब आपको समझ आ गया होगा कि Safe Mode Kya Hai या Safe Mode Kya Hota Hai? और Safe Mode Ka Matlab भी आपको पता चल गया होगा ।
अब हम यह जानेंगे कि Safe Mode On Kaise Kare और Safe Mode Kaise Hataye ? क्योंकि क्या होता है कि कभी - कभी गलती से Safe Mode On हो जाता है या बच्चे ही Safe Mode On कर देते हैं । लेकिन सभी को यह जानकारी नहीं होती कि Safe Mode Kaise Hataye?
इसलिए अब हम जानेंगे कि Safe Mode On Kaise Kare व Safe Mode Off Kaise Kare?
Safe Mode On Karne के क्या फायदे है ?
Safe Mode Smartphones का एक बहुत ही कमाल का Feature है जिसके कई फायदे Smartphone Users को होते हैं -
1. Safe Mode On करने से आपके स्मार्टफोन के सभी Third Party Apps Work करना बंद कर देते हैं जिससे आपके Phone की Hang होने की समस्या दूर हो जाती है ।
2. जब Smartphone में Third Party Apps Work नहीं करेंगे तो Phone का Charge भी Long Time तक चलेगा अर्थात Phone की Battery की भी बचत होती है ।
3. Safe Mode On करने से Phone की Setting Change होकर Default हो जाती है ।
4. यदि आपके Phone से कोई Third Party Apps Remove नहीं हो रहे हैं तो Safe Mode Enable करके आप उन Apps को Uninstall कर सकते हैं ।
5. Safe Mode Enable करने से Phone की Speed Fast हो जाती है व Phone बिना Hang हुए आसानी से चलता है ।
6. कई Apps होते हैं जो कि Open नही हो तो भी Screen पर Ads Show करते हैं लेकिन Safe Mode On करने से Ads Show होना बन्द हो जायेंगे।
7. जब कभी आपके स्मार्टफोन का Operating System Currupt हो जाये तो Phone में Safe Mode On कर दे जिससे Third Party Apps नहीं चलेंगे और आप सेटिंग में जाकर अनचाहे Apps को Uninstall कर दें ।
Safe Mode On करने के क्या नुकसान है ?
दोस्तों वैसे तो Safe Mode होने से आपको कोई नुकसान नहीं होता है लेकिन फिर भी ये आपको तब परेशान कर सकता है जब आपके न चाहते हुए भी गलती से Safe Mode On हो जाता है और आप इसके बारे में नहीं जानते । Safe Mode On हो जाने से होने वाले नुकसान नीचे है -
1. Safe Mode On करने से आप उन Third Party Apps को Use नहीं कर पायेंगे जिन्हें आपने Google Play Store या कहीं और से Downoad किया है ।
2. यदि Safe Mode On होता है तो आपके Smartphone की Setting Change होकर Default हो जायेगी जिससे आपने जो भी Setting कर रखी होगी वह Change हो जाएगी ।
Safe Mode On कैसे करें
हमने ये तो जान लिया कि Safe Mode क्या है और इसके क्या - क्या फायदे और नुकसान है । अब हम सीखेंगे की Safe Mode को Enable और Disable कैसे करते है ।
Safe Mode को Enable और Disable करने के लिए दो तरीको का इस्तेमाल किया जाता है । इनमें से किसी भी एक तरीके से आपके Phone में Safe Mode On हो जाएगा, नीचे दी गई Steps को सही से Follow करें -
#1 पहला तरीका
[ अगर आपका Phone Android Marshmellow 6.0 या इसके ऊपर के Android Version पर काम करता है तो नीचे दिए गए Steps को Follow करके आप आसानी से Phone Me Safe Mode On कर सकते हैं ] -
- Safe Mode On करने के लिए सबसे पहले Power Button को कुछ देर तक दबाये रखें ।
- अब आपके सामने 4 Option होंगे जैसे - 1. Aeroplane Mode, 2.Silent, 3.Reboot व 4.Power Off.
- अब "Power off" Button को 1 या 2 सेकंड तक दबाये रखें ।
- अब आपके सामने एक Option आयेगा "Reboot to Safe Mode" आपको इस पर Click कर देना है ।
जैसे ही आप Reboot to Safe Mode पर Click करेंगे तो कुछ देर बाद आपका Phone Restart होगा और Safe Mode On हो जायेगा । Safe Mode On होने पर मोबाइल Screen के नीचे Left Side में Safe Mode लिखा हुआ आ जायेगा ।
Safe Mode Activate हो जाने के बाद आप Setting में जाकर उन सभी Apps को Uninstall कर सकते है जो Problem कर रहे है । Safe Mode Enable रहने तक आपके फ़ोन में कोई भी Third Party App नही चलेगा जिससे आपका फोन बिलकुल भी हैंग नहीं होगा और आप फ़ोन को बड़ी आसानी से Smoothly Use कर सकते है ।
एक बार सभी बेकार के Apps को हटाने के बाद आप वापस से Safe Mode को Disable या Deactivate कर सकते है या Safe Mode को हटा सकते हैं ।
ये तरीका Mostly Phones में काम करता है लेकिन सभी में नहीं । अगर इस तरीके से आपके Phone में Safe Mode On नहीं होता है तो इसके अलावा और भी तरीके हैं जिससे आप अपने Phone का Safe Mode On कर सकते हैं ।
#2 दूसरा तरीका: Buttons का इस्तेमाल करके Safe Mode On करें
हो सकता है आपके Phone में पहले तरीके से Safe Mode On नहीं हो इसलिए आप ये दूसरा तरीका Try करें -
- अपने Phone को Switch Off करें ।
- Phone Switch Off होने के बाद Power Button को दबाएं रखें ।
- जब आपकी Screen पर Company का Logo आ जाएं तब Power Button को छोड़कर Volume Down Button को दबाएँ रखें ।
- इसके बाद जैसे ही आपका Phone On होगा Safe Mode On हो चुका होगा ।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आपके Phone में Safe Mode On हो गया होगा । अगर नहीं हुआ है तो आप नीचे Comment करके जरूर बताएँ ताकि हम आपकी Help कर सकें ।
हमने Phone में Safe Mode On Kaise Kare का तरीका तो जान लिया है लेकिन Safe Mode Kaise Hataye ये भी जानना जरूरी है क्योंकि हम हमेशा तो Safe Mode On नहीं रखने वाले तो चलिए जानते हैं Safe Mode Kaise Hataye?
Safe Mode Kaise Hataye
आपको बता दूं कि अलग - अलग Phones में Safe Mode Kaise Hataye का अलग - अलग तरीके हो सकता है ।
Method 1: Safe Mode Kaise Hataye
ज़्यादातर Phones में हम Restart करके Safe Mode हटा सकते हैं । मतलब Safe Mode हटाने के लिए आपको बस अपने Phone को Restart करना है ।
तो चलिए आप एक बार इस तरीके को आजमा लीजिए अगर ये तरीका काम नही करता है तो परेशान मत होइए, हमारे पास Safe Mode हटाने के और भी तरीके हैं उनसे Safe Mode हटा लेंगे 😉
तो चलिए जानते हैं दूसरे तरीकों को इस्तेमाल करके Phone का Safe Mode Kaise Hataye?
Method 2: Safe Mode हटाने का तरीका
ये Safe Mode हटाने का दूसरा तरीका है जिससे आप आसानी से Phone से Safe Mode को हटा सकते हैं । अगर आप Samsung का Phone इस्तेमाल करते हैं या आपके Phone में Restart करने का Option नहीं आता है तो आप इस तरीक़े को Use करके Safe Mode हटा सकते हैं ।
इसके लिए अपने Phone के Volume Down Button और Power Button को एक साथ दबाकर रखें जिससे आपका Phone Restart हो जाएगा और Safe Mode हट जाएगा ।
क्या? फिर भी आपके Phone में Safe Mode Disable नहीं हुआ तो चिंता की कोई बात नहीं हमारे पास एक और तरीका है चलिए जानते हैं -
Method 3: Safe Mode Kaise Hataye
सभी Phones एक जैसे नहीं होते इसलिए Safe Mode हटाने में तरीका भी अलग अलग हो सकता है । अगर ऊपर दिए गए दोनों तरीकों से आपके Phone का Safe Mode नहीं हटता है तो आप ये तीसरा तरीका Try करें -
कुछ Smartphones में Safe Mode होने के बाद उसकी Notification Space में ही Safe Mode Off करने का Option होता है । अगर आपके Phone में भी Notification Panel में ऐसा Option नज़र आ रहा है तो आप वहाँ से Safe Mode Off कर सकते हैं ।
अगर इस तरीके से भी आपके Phone का Safe Mode Disable नहीं होता है तो आप नीचे दिए तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
Method 4: Safe Mode Kaise Hataye Step by Step
ये Safe Mode On करने के दूसरे तरीके जैसा ही है । चलिए जानते हैं इस Method का Use करके Safe Mode Kaise Hataye:-
1. पहले अपने Phone को Switch Off करें
2. अब Power Button यानी कि Switch On करने के Button को दबाए रखें ।
3. जैसे ही आपके Phone की Company का Logo Screen में दिख जाए तो Power Button को छोड़कर Volume Down मतलब Volume कम करने वाले Button को दबाए रखें ।
4. जैसे ही आपका Phone On हो जाएगा तो Switch Mode हट जाएगा ।
इनमें से एक तरीका आपके Phone में जरूर काम करेगा लेकिन फिर भी अगर आपके Phone में Safe मोड Disable नहीं होता है तो हमें Comment करके जरूर बताएँ । हम आपकी Help करने की कोशिश करेंगे ।
Conclusion
मैं उम्मीद करता हूँ कि पोस्ट Safe Mode Kya Hai ? व Safe Mode Kaise Hataye को पढ़कर आपको आपके सभी प्रश्नो के उत्तर मिल गए होंगे साथ ही यह भी जान गए होंगे कि Safe Mode Off Kaise Kare तथा Safe Mode On Kaise Kare.
यदि फिर भी Safe Mode हटाने में आपको किसी प्रकार की परेशानी आती है तो Safe Mode Kaise Hataye इस बारे में आप हमें Comment Box में Comment करें ।
Tags:
Mobile Tricks
Sir power off karne pa
जवाब देंहटाएंbhi screen se safe mode nhi hat raha hai
Maine kuch nye methods add kiye hai try them
हटाएं