Blog Ko Google Search Console Me Kaise Add Kare - HindiCraze

Blog ko Google Search Console me Kaise Add Kare | Blog Ko Google Me Kaise Jode


Blogger Blog Ko Delete Kaise Kare Hindi Me - HindiCraze

क्या आपका Blog Google में Search करने पर नहीं आ रहा है ? क्या आप जानना चाहते हैं कि Blog Ko Google Search Engine Me Kaise Laye ? या Blog को Google से कैसे जोड़ें ?

यदि हाँ तो आज इस Post में हम जानेंगे कि किसी भी Blog ko Google Search Console me Kaise Add Kare ? या Blog को Google Search Engine में कैसे लाएँ ?


अक्सर हम क्या करते है कि Blog तो बना लेते हैं लेकिन हमें Blogging के बारे में ज्यादा पता नही  होता ।

जब भी आप Blog पर नई Post डालते है तो वह Google में Search नहीं होती है । आप भी सोचते होंगे की हमारी Post, Google में Search करने पर क्यों नही आती है । Starting में, मैं भी इस Problem से गुजरा हूँ ।

सभी ब्लॉगर चाहते है कि उनका Blog भी Google Search में आये । आप सभी जानते है कि गूगल पूरी दुनिया में सबसे बड़ा Search Engine हैं । लगभग 97 % लोग Google पर ही Search करते है । इसलिए गूगल आपके ब्लॉग की Ranking और Traffic बढ़ाने का सबसे अच्छा Platform है ।


यदि आप भी चाहते है कि आपका ब्लॉग भी Google में Search हो तो इसके लिए आपको अपने ब्लॉग को Google Search Console में Add करना पड़ेगा । Google यहीं से आपकी सभी Posts को गूगल सर्च में शो करेगा और आपके ब्लॉग का Traffic और Ranking बढ़ेगी ।

आपको अपने ब्लॉग को Google Search Console में कैसे Add करना है इसके लिये नीचे दिए गए स्टेप्स को सही से फॉलो करें -

Step1. 
सबसे पहले Google Submission Page पर जाये और अपने ब्लॉग का URL डाले और Verify Link पर क्लिक कर दें । 

यहाँ आपसे कुछ Photos को पहचानकर उन पर Click करने को कहा जायेगा उन पर Click करके Verify करें । इसके बाद Submisson Request पर Click करें । मैंने भी अपने ब्लॉग को यही से Verify किया है ।

Step2. 
अब आपको Google Search Console पर जाना है और अपनी Gmail ID से Sign in करना है । 

Sign in करने के बाद Right Side में Add Property से पहले के Box में अपने ब्लॉग का URL डाले और ADD PROPERTY पर Click कर दें । इसके बाद एक Message Show होगा जिसमें बताया होगा की अपना Gmail Account चेक करें ।

Step3. 
आपके Gmail Account पर एक Mail आयेगा जिसमे आपके ब्लॉग का URL दिया होगा उस Link पर Click करें । 

इस लिंक पर Click करने से आप वापस Google Search Console में चले जाओगे । इसके बाद Message के ऑप्शन पर Click करें और चेक करें और अब जो Page Open होगा उसमें आपको अपने Blog की Details डालनी है जैसे नीचे बताया गया    है ।

Add Website
इसमें आपको कुछ नही करना बस अपना URL चेक कर लें ।

Choose Preferred Version
इसमें आपको बताना है कि आप अपनी site को www के साथ क्यों add करना चाहते हैं ।

Choose Country
आप जिस Country से हो वह Country Choose करें 

Manage Sites Users
यहां आपको बताना है कि आपकी Site को आपके अलावा और कौन - कौन Manage करता है ।

Submit a Sitemap
इस पर Click करें और Sitemap Submit करें । अगर आपने अभी तक Sitemap नहीं बनाया है तो Sitemap बना लीजिए और यदि आपको Sitemap बनाना नहीं आता तो आप हमारी ये Post पढ़ें - ब्लॉग के लिए sitemap कैसे बनाएं

Using search console
यहाँ आप पता कर सकेंगे की आपकी Site के लिए Search Console किस तरह काम कर रहा है।

सब कुछ सेट करने के बाद Home Page पर Click कर दें और Site के Link पर Click करें ।

Finally आपका ब्लॉग Google Search Console में Add हो जायेगा और Google कुछ दिनों में ही आपके ब्लॉग को Google Search Engine में दिखाने लगेगा । 

इसके लिए 3 से 4 दिन का समय भी लग सकता है इसलिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है ।


Conclusion:

Google में Blog को Submit करना बहुत जरुरी है मैं उम्मीद करता हूँ कि Blog को Google Search Console में कैसे Add करें आप समझ गए होंगे क्योंकि इसके बिना Google हमारे किसी भी Blog या Site को Google Search Engine में Show नहीं करेगा ।

अगर आज की हमारी यह Post Blog ko Google Search Console me Kaise Add Kare या Blog को Google से कैसे जोड़ें पंसद आई तो इसे Share जरूर करना ताकि और Bloggers भी जान सके । 

अगर Blog को Google से जोडने में आपको किसी भी तरह की समस्या या परेशानी आ रही हो तो हमें Comment करके बताएं ।

इन्हें भी पढ़ें -

20 ऐसी गलतियाँ जिनके कारण Bloggers Blogging छोड़ देते हैं ? आप भी करने से बचें जानें हिंदी में 

2 टिप्पणियाँ

If you have any doubt let me know. Please do not spam...

और नया पुराने

खेती बाड़ी खबर: यहाँ KotaMandiBhav क्लिक करें