Gmail Account Ka Mobile Number Kaise Change Kare Full Guide
नमस्कार दोस्तों ! आप सभी का मेरे Blog hindicraze.com पर स्वागत है । आज में आपको बताऊंगा की अपने Google Account या Gmail Account Ka Mobile No. Kaise Change Kare ?
Gmail Account Ka Mobile Number Kyon Change Kare
कई बार हम अपने Gmail Account के Password भूल जाते हैं जिन्हें Google Change करने की सुविधा देता है लेकिन ऐसा तभी हो सकता है जब हमारे Gmail Account में चालू Mobile Number Add हो ।
इन्हें भी पढ़ें -
लेकिन यदि किसी वजह से हम Sim Change करें तो हमें वह Number भी Change कर लेना चाहिए ताकि आगे चलकर हमें किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े ।
यदि हमारा Mobile या Sim खो जाती है तो हमें Password Change कर लेना चाहिए क्योंकि कोई भी हमारे Phone से उस Gmail Id का Misuse कर सकता है और Hack कर सकता है ।
अगर आप नहीं जानते कि Gmail Account का Mobile No. कैसे बदलते है तो आपको बिलकुल भी चिंता करने की जरूरत नही है बस आपको कुछ Simple से Steps Follow करने है तो चलिए जानते है की "Gmail Account का Mobile No. कैसे Change करते है ।"
Google Gmail Account Ka Mobile Number Kaise Change Kare
चलिये अब हम जानते हैं कि हम हमारे Gmail Account का Mobile Number कैसे Change कर सकते हैं ।
Step 1.
Step 2.
Gmail में Sign In करने के बाद अपने Gmail Account के Profile Picture वाले Icon पर Click करके My Account पर Click करें और इसके बाद Personal Info & Privacy Setting पर Click करे ।
Step 3.
यहाँ Your Personal Info पर Click करने के बाद Phone पर Click करें ।
Step 4.
Phone के Side में Edit का Option दिखाई देगा उस पर Click करें । यहाँ आपसे Password Confirm करने को कहा जायेगा अपने Password Confirm करे और इसके बाद आप Recovery Phone के Option पर चले जायेंगे । यहाँ आपको Edit का Option पेन्सिल की तरह दिखेगा उस पर Click करे ।
Step 5.
इसके बाद Update No. पर Click करें और अब आपको जो No. Change करना है उसे डालें और Save कर दें ।
Congrats दोस्तों अब आपके Gmail Account का Mobile Number Change हो चुका है । इस तरह से आप अपने Gmail Account के Mobile Number Change कर सकते हैं ।
Final Words;
तो दोस्तों आज इस Post में हमने जाना कि Gmail Account का Mobile Number कैसे Change करें
यदि आपको यह Post पसन्द आई हो तो हमें Comment में जरूर बताएं और इसे Social Media पर जरूर Share करें । यदि आपको Gmail Account का Mobile Number Change करने में परेशानी आती है तो हमें Comment Box में जरूर बताएं ।