Blogger Blog Me Facebook Page Kaise Add Kare - How to Add Facebook Page to Blogger?
Blogger Blog Me Facebook Page Kaise Add Kare : आज हम जानेंगे कि Blog में Facebook Page Add Kaise Kare व Blog में Facebook Page Add करने से हमें क्या फायदा होता है तो चलिए जानते है कि Blogger Blog Me Facebook Page Kaise Add Kare
यदि आपने Blog बना लिया है और Blog में Facebook Page Add नहीं किया है तो जरूर Add कर लेना चाहिए और अगर आपने अभी तक अपने Blog का Official Facebook Page नहीं बनाया है तो उसे भी बना लीजिए ।
Blog में Facebook Page क्यों लगाएँ ?
आप सोच रहे होंगे कि ब्लॉग में Facebook Page Add करने से हमें क्या फायदा होगा तो आपको बता दूं कि आप इससे आपके ब्लॉग पर आने वाले Visitors को जोड़ सकते हैं और अपने ब्लॉग का Traffic Increase कर सकते हैं ।
Traffic - एक ब्लॉग पर आने वाले Visitors की संख्या को Traffic कहते हैं ।
आजकल हर कोई अपने Business को सभी लोगों तक पहुँचाने के लिए Facebook का इस्तेमाल कर रहा है तो आपको भी जरूर करना चाहिए ।
Blog में Facebook Page Add करने से आपको बहुत फायदे हैं । जब कोई User आपके Blog पर आएगा और उसे आपके ब्लॉग को पढ़कर अच्छा लगा आपकी पोस्ट्स उसे पसन्द आई तो वह फिर से आपके ब्लॉग पर आना चाहेगा
और आपकी New Posts को पढ़ने के लिए वह आपके Facebook Page को Like जरूर करेगा ताकि उसे आपकी नई पोस्ट Facebook पर मिल सके ।
इससे होगा ये कि आपके ब्लॉग के पढ़ने वालों की संख्या बढ़ेगी और वो Facebook के माध्यम से आपके Blog से जुड़ सकेंगे जिससे आपके ब्लॉग का Traffic भी Increase होगा और Google भी आपके ब्लॉग को ज्यादा Priority देगा ।
इससे Google को आपके Blog पर भरोसा कायम करने में मदद मिलती है और Blog के Rank होने के Chances बढ़ जाते हैं । Google शुरू में किसी भी Blog या Site पर आसानी से भरोसा नहीं करता ।
इसलिए वह कई Ranking Factors का उपयोग करता है और शुरू में Check करता है कि इस Blog से Users को फायदा हो रहा है और वे इस पर ज्यादा देर तक रुकते हैं
तो Google धीरे - धीरे आपके Blog को Rank करना Start कर देता है ।
Facebook Page Ko Blog Me Kaise Add Kare
दोस्तों Blog में Facebook Page Add करना बहुत आसान है । इसके लिए आपको कुछ आसान से Steps बताऊँगा जिन्हें Follow करके आप आसानी से अपने Blog में Facebook Page Add कर सकते हैं - Blog में Facebook Page Kaise Add Kare ?
1. सबसे पहले नीचे दिए गए code को copy कर लें।
अब दिए गये Code में मेरे Facebook Page के Username - hindicraze की जगह पर अपने Facebook Page का Username डालना है ।
यदि आपको Facebook Page का Username नहीं पता तो Browser में Facebook Page Open करो Browser में Link Bar में आपको अपने Facebook Page का Username मिल जायेगा
यदि जरूरत हो तो आपके ब्लॉग के Page के According इसकी Hight और Width को भी Customize कर सकते हैं। मैने मेरी Site के According Hight 300 और Width 150 रखी है।
4. अब Title डाले या इसे खाली रख सकते हैं।
5. इसके बाद निचे वाले Code Box में जो आपने Code Copy किये थे उन्हें Paste कर दें और Save पर Click कर दें आपके ब्लॉग में Facebook Page Add हो जायेगा।
इस तरह से आप अपने Facebook Page को ब्लॉग में add कर सकते हैं । अब आपके ब्लॉग पर आने वाले users आसानी से आपके Facebook Page को like कर सकते हैं और आपके ब्लॉग पर traffic भी increase होगा और आपके ब्लॉग को read करने वाली पुरी एक team आपके साथ facebook पर add हो जायेगी।
Conclusion : -
आज इस पोस्ट में आपने जाना कि Blogger Blog Me Facebook Page Kaise Add Kare. Facebook Page को ब्लॉग में लगाकर कैसे Traffic Increase कर सकते हैं ?
यदि आपको Facebook Page Ko Blog Me Kaise Add Kare पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे Social Media पर जरूर Share करें ताकि और Blogger's को भी जानकारी मिल सके कि Blogger Blog Me Facebook Page Kaise Add Kare.
यदि Facebook Page को Blog में Add करने में आपको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत होती है तो हमें Comment में जरूर बताएं ।
Good information.
जवाब देंहटाएंPlease follow my son's blog too
Thanks shubh keep visiting
हटाएं